आप न करे ये गलती - AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान !
AC लेने से पहले उसके प्रकार जानें !
जैसा के आप जानते हैं AC दो प्रकार के होते हैं ! स्प्लिट व् विंडो वैसे तो दोनों बेहतर हैं मगर समय के हिसाब से स्प्लिट ac सही रहेगा !
कमरे के हिसाब से ख़रीदे AC !
अगर कमरा बड़ा है तो विंडो AC का चयन करें और अगर कमरा छोटा है तो स्प्लिट ac को चुन सकते हैं !
स्टार रेटिंग का रखें ख़ास ध्यान !
स्टार रेटिंग से मतलब है जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग उतनी काम बिजली यूज़ होगी ! इसलिए 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग वाले AC को चुने !
Click Here