Graphic Design Kya Hota Hai – Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?

Rate this post
  • ग्राफ़िक डिज़ाइन हमारे लिए कोई नयी चीज़ नहीं है बल्कि पुराने समय से इस स्किल को उपयोग किया जाता है और अगर simple शब्दों में कहे “Graphic Design Kya Hota Hai” तो किसी भी सन्देश या information को एक फोटो व Visual के दवारा आसान तरीके से समझाना ही ग्राफ़िक डिज़ाइन कहलाता है।

Graphic Design Kya Hota Hai

अगर पहले के समय के अनुसार समझे कि Graphic Design Kya Hota Hai तो पहले के समय में पेंटिंग के दवारा किसी सन्देश को समझाया जाता था जैसे कि Monalisa की Painting हो गयी। पर जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे तरीके भी बदल रहे है। लेकिन आज के समय में ग्राफ़िक डिज़ाइन कंप्यूटर या टेबलेट से किया जाता है जिसके साथ हम एक अच्छी visual फोटो बना पाते है। इन visual को बनाने में बोहत कम समय लगता है पर ये सब आपकी creativity पर निर्भर करता है।

डिजिटली ग्रो होने के बाद हम ग्राफ़िक डिज़ाइन से पैसा भी कमा सकते है इसके मुकाबले पहले के समय हम सिर्फ किसी काम को सिख कर उसे ऑफलाइन करते थे जैसे की अगर मैंने डॉक्टर का कोर्स किया तो इस से related जॉब करनी पड़ेगी पर ग्राफ़िक डिज़ाइन में ऐसा नहीं है। आप भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को पढे ताकि आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से समझ आ

भारत में ग्राफिक डिजाइनर का वेतन – Graphic Designer Salary in India

क्या आपको पता है भारत में ग्राफिक डिजाइनर का वेतन कितना है? हाँ, ये कहना आसान है आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना आसान है सबके लिए ग्राफ़िक डिज़ाइन का काम करके पर उससे पहले हम जान लेते हैं कि भारत में ग्राफिक डिजाइनर के लिए शुरुआती वेतन क्या है?

अगर शुरुआती वेतन की बात करे तो वो 1.0 लाख लेकर 1.5 लाख तक हो सकती है क्युकि आपको अभी कोई experience नहीं है तो पहले आपको कम से कम 1 साल का work experience लेना है। जिसके बाद आपको एक अच्छा सैलरी पैकेज मिल जायेगा जैसे कि 1.5 लाख से 6.5 लाख तक सालाना मिल सकता है।

ग्राफिक डिजाइनर क्या हैं – Graphic Design Kya Hota Hai?

जैसा की हमने ऊपर जाना की भारत में ग्राफिक डिजाइनर का वेतन कितना है। तो अब हम जानते हैं आखिर ग्राफिक डिजाइनर होता क्या हैं? ग्राफ़िक डिज़ाइनर एक ऐसा प्रोफेशनल व्यक्ति है जो कि Professional ढंग से किसी इमेज को ग्राफ़िक डिज़ाइन की कला से एक मैसेज को सही व आसान तरीके से दिखता है। ये सारा process करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करता है जिसमे एक सॉफ्टवेयर के द्वारा कर पाना संभव हो जाता है पर आज के समय में ऑनलाइन टूल available है जिसके साथ आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर के काम को समझ सकते हैं।

ग्राफ़िक डिज़ाइनर हमारी daily लाइफ में रंग भरता है जैसे की अगर हम कुछ खरीदते है तो जो उस चीज़ पर छपा होता है वो ग्राफ़िक डिज़ाइनर के दवारा ही डिज़ाइन किया जाता है और अगर उसके ऊपर कुछ छपा नहीं होगा तो वो हमें अच्छा नहीं लगेगा तो शायद हम उस प्रोडक्ट को ना ले।

What is the starting salary for a Motion Graphic Designer in India?

भारत में मोशन ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी 1.8 लाख से 8.6 लाख तक जाती है, अगर सालाना सैलरी एवरेज के हिसाब से माने 4.0 लाख बनती है।

ग्राफिक डिजाइनर का काम

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर का main काम Logo, Poster व Art को डिज़ाइन करने का होता है जिसमे किसी वेबसाइट का logo हो और ब्लॉग, YouTube Channel का Logo भी डिज़ाइन कर सकता है।
  • ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा किसी वीडियो को edit करने व Animation affect लगाने का काम होता है।
  • किसी Product को बेचने के लिए Poster या Banner को डिज़ाइन करता है ताकि जायदा से जायदा प्रोडक्ट को बेचा जा सके।
  • एक सबसे अच्छा जरिया है वेबसाइट डिज़ाइन करने का जिसमे logo या उसके वेब पेज को डिज़ाइन करना होता है जिसके द्वारा अच्छी कमाई की जा सकती है।
  • creativity के द्वारा creative डिज़ाइन बना कर भी हम पैसे कमा सकते हैं जैसे कि अगर हम कोई डिज़ाइन बनाते हैं तो उसको ऑनलाइन बेचे।
  • एक multimedia डिजाइनिंग को करके हम अपनी स्किल को ग्रो कर सकते है जिसकी सहायता से एक अच्छी जॉब व ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइन कोर्स 

आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में जॉब की कमी नहीं है बस आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और नहीं है तो आप सिख सकते हैं ग्राफ़िक डिज़ाइन कैसे करे। क्यूंकि ग्राफ़िक डिज़ाइनर एक पॉपुलर प्रोफेशन है जिसको सिख कर हम एक high सैलरी जॉब कर सकते हैं। ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए Basic skill points जानते हैं :

  1. Creativity
  2. Innovative Thinking
  3. Designing
  4. Planning

ग्राफ़िक डिज़ाइन को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है और Youtube पर वीडियो देख कर भी हम ग्राफ़िक डिजाइनिंग को सिख सकते हैं। अगर इसके कोर्स की बात करे तो वो इस प्रकार हैं :

1. Diploma in Graphic Diploma in Graphic डिज़ाइन कोर्स को बोहत ही कम समय में किया जा सकता है इसका मतलब इस कोर्स को 6 महीने के अंतराल में कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए minimum Qualification 12th होनी चाहिए।
2. PG Diploma in Graphic PG Diploma in Graphic कोर्स को करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना जरुरी है इस कोर्स की अवधि 1 साल तक होती है।
3. MFA (Master of Fine Arts) MFA का full meaning Master of Fine Arts है इस कोर्स को करने के लिए 2 साल का समय लगता है।
4. B.Sc. Multimedia B.Sc. Multimedia का full meaning Bachelor of Science in multimedia है इस कोर्स को आप 12th पास करने के बाद कर सकते हैं और इस कोर्स की maximum अवधि 3 साल है।
5. BFA(Bachelor of Fine Arts) BFA का full meaning Bachelor of Fine Arts है इस कोर्स को भी हम 12th क्लास पास करने के बाद कर सकते हैं और कोर्स को करने में 4 साल का समय लगता है।

पर अगर ये कोर्स किसी institute से करे तो आपके मन में सबसे पहले ये सवाल आएगा की आखिर ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगेगी ? अगर ग्राफ़िक डिज़ाइन की starting फीस की बात करे तो वो 10000 से 100000 तक हो सकती है ये सब Institute पर depend करता है कितनी फीस होनी चाहिए।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए सॉफ्टवेयर – Software is used for Graphic Designing

ग्राफ़िक डिज़ाइन को आसान बनाने के लिए सॉफ्वेयर का इस्तेमाल किया जाता है जो की हमारे काम की स्पीड व Productivity को बढ़ा देते हैं। सबसे पहले हमारे पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए जिसमे एक अच्छा ग्राफ़िक कार्ड लगा होना चाहिए। निचे Basic Graphic design Softwear list दी गयी है उनकी सूचि इस प्रकार है :

  • Adobe Photoshop
  • Adobe Illustrator
  • CorelDRAW
  • GIMP
  • Inkscape

शुरुआती तौर पर इन सब सॉफ्टवेयर को आप सिख सकते हैं ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से। आप कोर्स के साथ भी इन basic Softwear को सिख सकते हैं और अपनी skills को improve करके एक High Paying Job को कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर के लिए कौन सी डिग्री जरूरी है?

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए आपको डिग्री की जरूरत नहीं पर आप 12th class के बाद Diploma in Graphic कोर्स कर सकते हैं जो आप 6 महीने में complete कर लेंगे जिसको करने के बाद आप अपनी ग्राफ़िक डिज़ाइन के करियर को स्टार्ट कर सकते हैं और इंटर्नशिप के तौर पर कुछ महीने काम करके एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं।

क्या ग्राफिक डिजाइनिंग आसान है?

हाँ, आसान तो है पर अगर आप creative है और आप practice के साथ भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग को आसान बना सकते हैं। जैसे जैसे आपको काम का experience होगा तो ग्राफ़िक डिज़ाइन का करियर आपके लिए आसान होता जायेगा। ग्राफ़िक डिज़ाइन के द्वारा आप Freelance भी काम कर सकते है या ये कहे के घर बैठे पैसा कमा सकते है क्युकि बढ़ते trend के अनुसार सभी आज के समय में घर बैठे पैसा कमाना चाहते है।

Read more:- Graphics Card Kya Hota Hai: कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?

ग्राफिक डिज़ाइन से पैसे कैसे कमाए – Graphic Design Se Paise Kaise Kamaye ?

ग्राफिक डिज़ाइन से पैसे कमाने के दो पॉपुलर तरीके हैं जैसे कि आप किसी मीडिया कंपनी में high paying jobs कर सकते हैं और हर महीने सैलरी ले सकते हैं। दूसरा तरीका है Freelance वर्क और अब आप सोच रहे होंगे की फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर कितना पैसा कमाते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ Freelance वर्क करके unlimited paise कमा सकते हैं फिर वो महीने के 100000 से 500000 तक हो सकते हैं ये सब आपकी creativity पर निर्भर रहेगा की आप कितना पैसा कमा पाएंगे। अगर आप freelance से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे दी गयी टॉप वेबसाइट पर अपनी profile बना सकते हैं जिसके द्वारा आपको आर्डर आएंगे।

Top Freelance Website list :-

  1. Fiverr
  2. Freelancer.com
  3. Upwork
  4. Guru
  5. LinkedIn
  6. 99designs
  7. People Per Hour
यह भी पढ़े:-

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?

 फोन में गूगल से बात कैसे करें?

Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – जाने पॉपुलर 3 तरीकों के बारे में ?

टेक्नोलॉजी से आप क्या समझते हैं ?

 वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi

18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?

क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?

Conclusion For Graphic Design Kya Hota Hai

आज के इस लेख में आपने जाना की Graphic Design Kya Hota Hai और Graphic Designer ki salary kitni होती है इंडिया में। इसके साथ Graphic Design के Courses के बारे में जाना आशा करता हूँ की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो जायदा से जायदा शेयर करे। अगर आप भी लाखों रूपए कमाना चाहते हो तो अपनी Profile Freelance website पर बना कर शुरुआत कर सकते हैं और मेहनत करंगे तो जरूर जल्द ही सफल हो जायेगे।

FAQ For Graphic Design Kya Hota Hai

ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी 25000 से 600000 तक है पर ये सब आपकी skills पर depend करता है अगर आप अभी ग्राफ़िक डिज़ाइन सिख रहे हैं तो आपको स्टॉर्टिंग सैलरी कम मिलेगी।

ग्राफिक डिजाइन कैसे सीखें?

ग्राफिक डिजाइन सिखने के लिए आज के समय में बोहत सारे जरिये हैं जैसे की ऑनलाइन Youtube से सिख सकते हैं और ऑफलाइन कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं। इसमें सॉफ्टवेयर सिख सकते हैं जैसे के adobe photoshop, CorelDRAW, adobe illustrator, adobe InDesign, QuarkXPress आदि।

क्या मैं 10वीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकता हूं?

हाँ, ये संभव है की आप 10वीं के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Photo editing, Photoshop, Illustrator सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए अगर नहीं भी है तो आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन की कोर्स में सबसे पहले basic के बारे में सिखाया जाएगा वो प्रैक्टिकल और physicals दोनों होगा।

is graphic design a good career?

ग्राफ़िक डिज़ाइन एक अच्छा कैरियर है अगर आपके पास इससे जुड़े स्किल्स हैं जैसे creativity, art design आदि। इस कोर्स को करके आप अपनी लाइफ में अपने गोल को जल्दी achieve कर सकते हो क्यूकि ग्राफ़िक डिज़ाइन एक High Demand करियर ऑप्शन है जिसके साथ बोहत सारा पैसा कम समय में कमाया जा सकता है फिर वो online हो या offline दोनों में अच्छी कमाई है।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।