प्रिंटर के 2 मुख्य  प्रकार कौन से हैं?

By: Technology in hindi

प्रिंटर 2 तरह के होते हैं आइये इनके बारे में जानते हैं:

1. Impacts printer 2. Non Impacts printer

प्रिंटर के 2 प्रकार

1. Impacts printer - इस तरह के प्रिंटर में इलेक्ट्रो मैकेनिकल technology का इस्तेमाल किया जाता है । 

2. Non Impacts printer

Non Impacts printer एक तरह से impact प्रिंटर के विपरीत होते हैं क्यूंकि इनमे कोई हेड नहीं होता और ना ही पेपर पर कोई दबाव डालते हैं।

Impect printer के 2 प्रकार होते हैं :

* कैरेक्टर प्रिंटर

* लाइन प्रिंटर

कैरेक्टर प्रिंटर:- एक बार में एक कैरेक्टर को ही प्रिंट कर पाता है। इस type के प्रिंटर धीमी गति में कार्य करते हैं और बोहत कम मात्रा में यूज़ होते हैं।

लाइन प्रिंटर:- कैरेक्टर प्रिंटर के मुकाबले में Line par minutes(LPM) इसका मतलब प्रति मिनट्स 5000 से 6000 लाइन तक प्रिंट कर देता है

Non Impacts printer मेजर रूप से 3 तरह के होते हैं:

*लेजर प्रिंटर *थर्मल प्रिंटर *इंकजेट  प्रिंटर

लेजर प्रिंटर :- इस तरह के प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए सेमीकंडक्टर लेजर बीम व ड्रम की सहायता से सारा प्रोसेस किया जाता है।

थर्मल प्रिंटर:- इस तरह के प्रिंटर से प्रिंट करने के लिए थर्मल पेपर का उपयोग किया जाता है जो पेपर पर गर्मी पैदा करके प्रिंट कॉपी प्रदान करता है। 

इंकजेट  प्रिंटर :- इस तरह के प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए कागज पर स्याही के छिड़काव से प्रिंट कॉपी प्राप्त होती है।

Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain in Hindi?

18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?