नाम से वोटर आईडी कैसे निकाले ?
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में वेबसाइट www.nvsp.in ओपन करे।
अब वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा।
आपको ऑप्शन सेलेक्ट करना है सर्च इन इलेक्टोरल रोल।
Learn more
नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखेगा।
आपको फॉर्म में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि को चुनना है।
इसके बाद अपना राज्य,
जिला, विधान सभा
निर्वाचन क्षेत्र को चुने !
अब पिता या पति का नाम, लिंग का चयन करना होगा !
नक्शे पर अपने क्षेत्र का नाम चुने और 6 अंकों का कैप्चा कोड भरे।
अब सर्च के बटन पर क्लिक करे। फॉर्म में सही जानकारी को फील करें !
इसके बाद अगले पेज पर
आपको व्यू डिटेल्स का
ऑप्शन दिखेगा।
इस तरीके से आप चेक कर सकते हैं नाम से वोटर आईडी !
Learn more