EPIC Number Kya Hota Hai – वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi

अगर आप चुनाव में वोट करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की EPIC Number Kya Hota Hai? इसके बारे में जानना क्यों जरुरी है और क्या सबको EPIC Number Kya Hota Hai के बारे में जानना चाहिए। अगर आपके भी मन में ये सवाल आ रहे है तो आज के इस लेख में हम बात करेंगे what is epic number सारी जानकारी हिंदी में जानेगे और इसके साथ epic number full form के बारे में विस्तार से जानेंगे।

शायद आपने पहले epic number के बारे में सुना होगा क्यूंकि इसका यूज़ सरकारी व गैर सरकारी कामों में किया जाता है और यहाँ तक की verification के लिए भी epic number को यूज़ किया जाता है। जब भी राज्यों में चुनाव का समय आता है तो सबसे हमे अपने voder id card की जरूरत पड़ती है और इसके बाद अगर आपको अपने epic number के बारे में जानकारी है तो आप आसानी से Voter list में check कर सकते हैं अपने नाम को जिसकी help से आप अपने वार्ड no. व अपनी voting details को जाना सकते हो।

EPIC Number Kya Hota Hai

EPIC Number Kya Hota Hai – EPIC Number means क्या होता है ?

पर समय के बदलते दौर में Voting करने के तरीके बदल गए हैं क्युकि अब digital yug में हम E-EPIC number के साथ भी voting कर सकते हैं जहां पहले वोटर कार्ड का होना जरुरी था। EPIC number को कोई चुरा नहीं सकता और ना ही इसको चेंज कर सकता है इसका मतलब security के point of view से सही है। EPIC Number आपको आपके वोटर id कार्ड पर देखने को मिलेगा जो की सबका अलग अलग होता है जो की एक ID Number के रूप में कार्ड पर प्रिंट होता है।

EPIC Number Full FormEPIC Number Full Form in Hindi

EPIC Number की Full Form Election Photo ID Card है और इसको हिंदी भाषा में मतदाता पहचान पत्र के रूप में जानते हैं। जैसा की आपको पता है इंडिया में वोट डालने के लिए आपकी उम्र 18+ होना जरुरी है। यदि आपकी उम्र 18+ हो गयी है तो आपको वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देना चाहिए क्युकि हमारा सबसे बड़ा अधिकार वोट का है।

ये EPIC Number आपकी पहचान करता है फिर चाहे वो आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट हो और आपके Unique EPIC Number के आधार पर ही आप वोटिंग लिस्ट में नाम ढूंढा जाता है व आपको अपने वोटिंग की details आसानी से पता लग जाती हैं। EPIC Number का दूसरा नाम Citizen identification number है अगर आप एक भारतीय नागरिक है तो तभी आपको EPIC Number मिल सकता है। EPIC Number को Election commission of India ने जारी किया है जिसके साथ आपकी असली identity को दर्शाता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनको पता ही नहीं होता EPIC Number Kya Hota Hai और इसका क्या यूज़ है ?

Voter id number Kaise Pata Kare – वोटर आईडी नंबर कैसे पता करें?

  • वोटर आईडी नंबर पता करने के लिए आपको गूगल में इस वेबसाइट को सर्च करना है – https://voterportal.eci.gov.in/
  • वोटर आईडी नंबर पता करने के लिए दूसरी वेबसाइट भी यूज़ कर सकते हैं जैसे की https://nvsp.in/ है।
  • तीसरा तरीका है आप वोटर आईडी नंबर app से अपना वोटर आईडी नंबर आसानी से जान सकते हैं।
  • अगर आप सिर्फ एक कॉल के साथ अपना वोटर आईडी नंबर जानना चाहते है तो आप डायल करे टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 को।

वोटर आईडी नंबर को डाउनलोड करने के लिए आप https://voterportal.eci.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर visit करते हैं तो आपको पोर्टल पर id और password के साथ login करना पड़ेगा तभी आप वोटर आईडी नंबर को डाउनलोड कर पाओगे।

इसे भी जाने:-

Voter id card kaise Banaye – वोटर id कार्ड कैसे बनाये ?

जैसा की आप सब को पता है वोटर id card जरुरी हो गया है आज के डिजिटल युग में और एक नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए आप निचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन application को Google Play Store से install करना है।
  2. इस लिंक पर क्लिक करके भी इनस्टॉल कर सकते हैं :-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.eci.citizen
  3. इसके बाद Term एंड condition का ऑप्शन आएगा जिसको “I Agree” करना है।
  4. दूसरा ऑप्शन होगा Next पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको language को choose करना हैं।
  5. निचे दिए गए Get Started पर क्लिक करे और वोटर कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप Voter Registration पर क्लिक करे।
  6. नया diagloge box ओपन होगा जिसमे 5 ऑप्शन दिखाई देंगे फिर आपको New Voter Registration पर क्लिक करना है।
  7. मोबाइल नंबर का बॉक्स ओपन होगा उसमे अपना मोबाइल नंबर डाल दे इसके बाद आपके पास OTP आएगा।
  8. अगर आप पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो आपको VHA Details का ऑप्शन आएगा उसको ok करे।
  9. मोबाइल नंबर पर जो otp आया था उसको डाले और एक ईमेल id, Password व Confirm Password डाले submit करे।
  10. ये सब करने के बाद आप app में अपनी ID को लॉगिन कर पाएंगे।
  11. इसके बाद आपके पास OTP आएगा डाले और अपने पासवर्ड को भी डाले अब आपके सामने आएगा वोटर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे।
  12. नया diagloge box ओपन होगा जिसमे 5 ऑप्शन दिखाई देंगे फिर आपको New Voter Registration पर क्लिक करना है।
  13. Lets Start पर क्लिक करे और ऑप्शन सेलेक्ट करने हैं व Next पर क्लिक करना है।
  14. इसके बाद आपसे पर्सनल डिटेल्स भरनी है और आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

ये सब प्रोसेस करने के बाद आपको by post वोटर id कार्ड प्राप्त हो जाएगा और जो की आपको एक electronic कार्ड होगा व प्लास्टिक material में available होगा।

Leave a Comment