आज के इस लेख में हम जानेगे कि Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain? और Sabse acha printer konsa है ? प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो कि हमारी दिनचर्या में सबसे जायदा यूज़ में आता है कंप्यूटर के बाद। वैसे तो बाजार में बोहत सारे प्रिंटर available है अलग अलग तरह के जिनके द्वारा हम अपने किसी भी document की अगर हमे फोटो कॉपी या print-out चाहिए होता है तो हम नज़दीक दुकान से जा कर कॉपी/print-out करवाते है ।
Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain in Hindi?
प्रिंटर 2 तरह के होते हैं आइये इनके बारे में जानते हैं:
1. Impacts printer
2. Non Impacts printer
1. Impacts printer
Impect printer एक तरह से typewriter की तरह काम करता है इसमें Ribbon इंक से जुड़ कर अपनी छाप कागज पर छोड़ता है और इसके बाद प्रिंट की प्रक्रिया शुरू होती है। इस तरह के प्रिंटर में इलेक्ट्रो मैकेनिकल technology का इस्तेमाल किया जाता है इस प्रकार के प्रिंटर जायद आवाज़ करते है व नयी टेक्नोलॉजी वाले प्रिंटर के मुकाबले में काम को धीमा कर देते है पर इन प्रिंटर का यूज़ अगर जायदा मात्रा में प्रिंटिंग करने के लिए किया जाता है। क्यूंकि इनका खर्चा कम होता है।
Impect printer के 2 प्रकार होते हैं :
- कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)
- लाइन प्रिंटर (Line Printers)
कैरेक्टर प्रिंटर:- कैरेक्टर प्रिंटर्स एक Impect printer categories का है जैसा के इसके नाम से ही पता लग रहा है कैरेक्टर इसका मतलब एक बार में एक कैरेक्टर को ही प्रिंट कर पाता है। इस type के प्रिंटर धीमी गति में कार्य करते हैं और बोहत कम मात्रा में यूज़ होते हैं।
लाइन प्रिंटर:- लाइन प्रिंटर बिलकुल विपरीत है कैरेक्टर प्रिंटर से क्यूंकि ये एक समय में पूरी line को प्रिंट कर देता है। कैरेक्टर प्रिंटर के मुकाबले में Line par minutes(LPM) इसका मतलब प्रति मिनट्स 5000 से 6000 लाइन तक प्रिंट कर देता है पर इस प्रकार के प्रिंटर graphics व फोटोज को प्रिंट करने में असमर्थ रहते हैं जिसके कारण इनको बोहत कम यूज़ किया जाता है।
कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers) के 2 प्रकार होते हैं :
डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर:- इस प्रकार के प्रिंटर अक्षर को प्रिंट करने के लिए डॉट के द्वारा कर पाने में सक्षम हो पाते है क्युकि डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का प्रोसेस इसके नाम से ही सामने आ रहा है। इस Type के प्रिंटर प्रिंट करते समय जायदा आवाज करते हैं और जिसके कारण इनकी प्रिंट quality कम होती है इसलिए इसे बोहत कम यूज़ किया जाता है। इस प्रकार के प्रिंटर पर minutes 500 से 600 अक्षर तक प्रिंट करता है।
डेजी व्हील प्रिंटर:- डेजी व्हील प्रिंटर इम्पेक्ट categories का प्रिंटर है टाइपराइटर जैसी accuracy पाने के लिए भी इस टाइप के प्रिंटर का अधिकांश यूज़ किया जाता है और इसमें एक फूल (डेज़ी) की तरह दिखने वाला पहिया लगा होता है जिसके कारण इसको डेज़ी व्हील प्रिंटर का नाम दिया गया है। इस प्रकार के प्रिंटर 1000 से 5000 अक्षर एक minutes में प्रिंट करने की क्षमता रखता है।
लाइन प्रिंटर (Line Printers) के 2 प्रकार होते हैं :
ड्रम प्रिंटर:- ड्रम प्रिंटर कागज पर ड्रम के आकार में प्रिंट करता है जिसके कारण इसको ड्रम प्रिंटर के नाम से जाना जाता है और इसको इम्पैक्ट प्रिंटर की categories में रखा गया है। इस प्रिंटर की गति 500 से 2000 अक्षर प्रिंट प्रति minutes है इस टाइप के प्रिंटर की स्पीड फ़ास्ट होती है। ड्रम प्रिंटर में एक ड्रम होता है जो की अक्षर का एक गोलाकार पर चक्र लगाता है जिसके बाद प्रिंट को दर्शाता है।
चैन प्रिंटर:- जैसा कि इसके नाम से ही सप्षट हो रहा है कि इस प्रकार के प्रिंटर में चेन लगी होती है जो तेजी से घूमती है जिसके कारण इसका नाम चैन प्रिंटर पड़ा। इस टाइप के प्रिंटर एक minutes में 300 से 500 अक्षरों को प्रिंट कर सकते हैं पर इससे ग्राफ़िक प्रिंटिंग करना संभव नहीं है। चैन प्रिंटर बोहत जायदा आवाज करता है और यह इम्पेक्ट प्रिंटर का भाग है।
2. Non Impacts printer
Non Impacts printer एक तरह से impact प्रिंटर के विपरीत होते हैं क्यूंकि इनमे कोई हेड नहीं होता और ना ही पेपर पर कोई दबाव डालते हैं। इसका मतलब ये है कि Non Impacts printer उच्च गुणवत्ता के साथ प्रिटिंग करते है क्यूंकि इस तरह के प्रिंटर में इलेक्ट्रोस्टैटिक केमिकल और इंकजेट टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया जाता है। इस प्रिंटर के साथ कलर व ब्लैक एंड वाइट दोनो तरह के प्रिंट किये जा सकते हैं ।
Non Impacts printer मेजर रूप से 3 तरह के होते हैं:
- लेजर प्रिंटर (Laser Printers)
- थर्मल प्रिंटर (Thermal Printers)
- इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printers)
लेजर प्रिंटर (Laser Printers):-
ये प्रिंटर नॉन इम्पेक्ट categories का प्रिंटर है जो कि प्रिंटिंग process को फ़ास्ट कर देता है। इस तरह के प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए सेमीकंडक्टर लेजर बीम व ड्रम की सहायता से सारा प्रोसेस किया जाता है। इसमें जब प्रिंट की कमांड दी जाती है तो लेज़र बीम इलेक्ट्रिक चार्ज के साथ कागज पर text या फोटो को प्रिंट करके देता है और जो कि हमे उच्च गुणवत्ता वाला प्रिंट या हार्ड कॉपी प्राप्त होता है। इसकी रेसुलेशन रेंज 300 DP से 1200 DP तक दे सकता है ये सब कंप्यूटर सिस्टम कि मेमोरी व कॉन्फिग्रेशन पर भी निर्भर करता है। प्रिंट कॉपी जितनी हाई quality की होगी प्रिंट रेसुलेशन उतना अच्छा होगा इसके साथ मेमोरी का भरपूर उपयोग होगा।
थर्मल प्रिंटर (Thermal Printers):-
थर्मल प्रिंटर एक नॉन इम्पेक्ट प्रिंटर है इस तरह के प्रिंटर से प्रिंट करने के लिए थर्मल पेपर का उपयोग किया जाता है जो पेपर पर गर्मी पैदा करके प्रिंट कॉपी प्रदान करता है। थर्मल प्रिंटर को अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर, थर्मल वैक्स-ट्रांसफर प्रिंटर व इलेक्ट्रोथर्मल प्रिंटर भी कहा जाता है।
थर्मल प्रिंटर का लाइव example :- जब हम पेट्रोल पंप से पेट्रोल या desal भरवाते हैं तो कार्ड से पेमेंट करने के बाद जो स्लिप हमे मिलती है वो थर्मल प्रिंटर के दवारा निकलती है।
इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printers):-
इंकजेट प्रिंटर नॉन इम्पेक्ट categories का प्रिंटर है इस तरह के प्रिंटर में प्रिंट करने के लिए कागज पर स्याही के छिड़काव से प्रिंट कॉपी प्राप्त होती है। इसमें नोजल के साथ स्याही की बूंदो को गिराने के लिए नोजल में छोटे छोटे छेद किये जाते है ताकि स्याही कागज पर सही जगह पर गिरे और ये प्रोसेस प्रिंटर के भीतर बोहत फ़ास्ट होता है जिसका हमे पता भी नहीं लगता।
लाइव example के तोर पर इस तरह के प्रिंटर छोटे businessmen व हम घर में उपयोग कर सकते हैं।
यह भी जाने – क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?
Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain Hindi me detail Video:-
Latest Types of Printer in Hindi
3डी प्रिंटर:- आखिर 3D Printer Kya hota hai? जैसा की नाम से पता लग रहा है 3D प्रिंटर इसका मतलब जिसमें 3 Dimension हो जैसे के लम्बाई, चौड़ाई व ऊंचाई। इस प्रकार के प्रिंटर object को same to same बना देते हैं जहां 2D प्रिंटर से हम सिर्फ फोटो कॉपी या प्रिंट आउट ही करवा सकते हैं। 3D प्रिंटर एक advanced है जो कि गहने, कंप्यूटर पार्ट्स व कोई ऐसा object जिसको हम imagine करके भी इस प्रिंटर के दवारा डिज़ाइन कर सकते हैं।
डाई सब्लिमेशन प्रिंटर:- क्या आप जानते हैं Dye-Sublimation Printer Kya hota hai? डाई सब्लिमेशन प्रिंटर एक डिजिटल टाइप प्रिंटर के रूप में काम करता है इसमें कंप्यूटर के द्वारा फोटोशॉप व coral draw सॉफ्टवेयर के साथ किसी real object पर प्रिटिंग की जाती है। जैसे के हम आज के समय में देखते हैं किसी को गिफ्ट देना हो तो T-shirts या कप पर हैप्पी बर्थडे(HBD) लिखवाते हैं।
Multifunction Printers:- Kya Multifunction Printer ko All in One Printer Kehte Hain? हाँ, क्युकि इस प्रकार के प्रिंटर्स में multifunction होते हैं जिसके द्वारा हम सभी काम एक ही प्रिंटर से कर पाते हैं। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है अलग अलग तरह के प्रिंटर होते हैं पर कुछ प्रिंटर ऐसे भी होते हैं जिनमे सभी function एक प्रिंटर में दिए जाते हैं। अगर आपका छोटा बिज़नेस है तो आप इस तरह के प्रिंटर यूज़ कर सकते हो जो कि जायदा expensive नहीं होते इसका मतलब आपको सही रेट में मिल जाते है। इसमें function पाए जाते हैं जैसे की Scanner, Printer, Photo Copy, Fax आदि।
एलइडी प्रिंटर (LED Printers):- क्या आपने ये नाम पहली बार सुना है पर अगर आपने सुना भी है तो आइये जानते हैं कि LED Printer Kya hota hai? LED प्रिंटर लेज़र प्रिंटर की तरह ही काम करता है बस फर्क इतना है कि इसमें LED के दवारा प्रिंटिंग की जाती है जैसा के इसके नाम से पता चल रहा है। इस प्रकार के प्रिंटर एक minutes में 700 से अधिक प्रिंट कर सकते हैं इसका उपयोग करना आसान होता है। LED Printers लंबे समय तक चलने वाले माने जाते है इसके द्वारा 3D प्रिंटिंग करना संभव है।
Photo Inkjet Printers:- आइये जानते हैं Photo Inkjet Printer Kya hota hai? Photo Inkjet Printer के द्वारा हम अपनी फोटो को 3d प्रिंट कर सकते है वो भी उच्च गुणवत्ता के साथ। इस प्रिंटर के द्वारा फोटो को अलग अलग साइज के हिसाब से प्रिंट करना संभव होता है Photo Inkjet Printer थोड़े से महंगे होते हैं किसी अन्य प्रिंटर के मुकाबले में। इस प्रिंटर का उपयोग जायदातर प्रोफेशनल फोटोग्राफर करते हैं और अब के समय में अपने मोबाइल या टेबलेट से Portable Printer से हाई क्वालिटी वाली फोटो निकाल सकते हैं वो घर पर बैठे बैठे।
Plotter Printer:- आइये जानते हैं की Plotter Printer Kya hota hai? Plotter प्रिंटर साइज में बड़े होते हैं दूसरे प्रिंटर के अपेक्षा में क्युकि इसको रखने के लिए काफी जगह की जरूरत पड़ती है। इस प्रिंटर के द्वारा बड़े पैमाने पर ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने के लिए पेन व marker का उपयोग किया जाता है और जैसे कि बड़े पोस्टर, ग्राफ़िक डिज़ाइन आदि को डिज़ाइन करना आसान बना देता है Plotter प्रिंटर।
निष्कर्ष – Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain
आज के लेख में आपने सीखा Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain और 18 प्रकार के प्रिंटर के बारे में जाना। आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी मिली होगी और अगर जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे।
FAQ – Printer Kitne Prakar Ke Hote Hain
प्रिंटर का उपयोग क्या है ?
जैसा की आप जानते हैं प्रिंटर एक हार्डवेयर डिवाइस है और प्रिंटर का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग किसी Document की हार्ड कॉपी के लिए किया जाता है जैसे के हमारा आधार कार्ड हो गया या अन्य कोई document हो। इसका मतलब ये है किसी document की duplicate कॉपी करने के लिए प्रिंटर का सबसे जायदा उपयोग किया जाता है।
प्रिंटर का कार्य क्या है ?
प्रिंटर एक ऐसी आउटपुट डिवाइस है अगर कंप्यूटर से प्रिंट की कमांड देते हैं तो ग्राफ़िक और टेक्स्ट को मिक्स करके कागज पर दर्शाता है। इसका मतलब ये है प्रिंटर डिजिटल डेटा को प्रिंट में बदलने का काम करता है। प्रिंटर Price, Size, Speed के हिसाब से अलग अलग होते हैं।
सबसे अच्छा और सस्ता प्रिंटर घरेलू उपयोग के लिए कोनसा है?
अगर आपको कलर प्रिंटर चाहिए तो आप HP DeskJet 2755e Wireless Color All-in-One Printer ले सकते हैं जिनकी कीमत मार्किट में 7.5 हज़ार रुपये के लगभग होती है तथा इसमें कलर पेज कॉपी की औसतन कीमत 40 पैसे पर पेज पड़ती है।
प्रिंटर क्या है समझाइए?
जैसा की इसके नाम से पता लग रहा है प्रिंट यानी किसी टेक्स्ट या ग्राफ़िक को एक हार्ड कॉपी के रूप में तैयार करना। प्रिंटर की सहायता से आप कलर प्रिटं या फोटो कॉपी कर सकते है प्रिंटर भी अलग अलग प्रकार के होते हैं जैसे के लेज़र, थर्मल, इंकजेट प्रिंटर आदि।