आज के इस लेख में जानेगे कि Graphics Card Kya Hota Hai और Graphic card Kitne Prakar Ke Hote Hain इन सबकी जानकारी पुरे विश्तार से जानेगे वो भी Hindi me.
मनोरंजन के लिए हम टीवी या कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल में वीडियो देखते हैं जैसे कि इंटरनेट के दवारा Youtube Video व इंस्टाग्राम रील को देखते हैं और टीवी या कंप्यूटर पर मूवीज ओर वेब सीरीज को देख कर entertain होते हैं। पर कुछ समय पहले सिर्फ टीवी के माध्यम से ही वीडियो या सांग्स को देख और सुन पाते थे पर अब टेक्नोलॉजी के युग में हम बोहत आगे बढ़ गए हैं।
इसके साथ ही मोबाइल व कंप्यूटर में गेम्स खेलते हैं और उसके visual effects या characters को आसानी से देखते हैं। क्या आपको पता है ये सब हम कैसे कर पाते हैं ? तो आइये जानते हैं ऐसा होना सिर्फ Graphic card के होने पर depends करता है और अब आप सोचगे की ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है आइये जानते हैं।
Graphics Card Kya Hota Hai – ग्राफ़िक कार्ड क्या होता है ?
Graphics Card कंप्यूटर का एक हार्डवेयर पार्ट्स है जो कि कंप्यूटर, लैपटॉप व मोबाइल में motherboard में लगा होता है इसका main काम वीडियो और फोटोज को स्क्रीन पर दिखाना होता है और भी बोहत जल्दी और अच्छा। यदि आपके कंप्यूटर में वीडियो quality सही नहीं आ रही है और आपको GTA 5 गेम खेलने में प्रॉब्लम फेस हो रही है तो इसका सीधा कारण ग्राफ़िक कार्ड ना होना हो सकता है। ग्राफ़िक कार्ड्स का यूज़ जायदातर वीडियो editing व Gaming के लिए किया जाता है।
ग्राफ़िक कार्ड के और भी प्रचलित नाम हैं जैसे कि ग्राफ़िक adapter, वीडियो कार्ड व वीडियो कंट्रोलर !
Graphic Card Kya Kaam Karta Hai – ग्राफिक कार्ड क्या काम करता है?
हमे अपनी डिवाइस की स्क्रीन पर जो भी ग्राफ़िक दिखाई देता है उदहारण जैसे कि वीडियो, फोटोज व गेम animation आदि को सही ढंग से दिखाना ग्राफिक कार्ड का काम होता है और ऐसा करने के लिए ग्राफिक कार्ड डाटा को ग्राफिकल signal में convert कर देता है जिससे की स्क्रीन पर सही रिजल्ट दिखते हैं। जितना ग्राफ़िक कार्ड आपका हाई होगा उतनी ही फ़ास्ट व अच्छे ढंग से आप वीडियो या फोटोज को देख पाएंगे।
चलिए अब जानते हैं ग्राफ़िक कार्ड काम कैसे करते हैं? जब आप वीडियो या फोटोज को देखते हैं जो कि pixels के छोटे डॉटस से बनते हैं जो की एक सामान्य कंप्यूटर स्क्रीन पर 1 मिलियन से जायदा मिलकर बनते हैं ऐसा करने के लिए इन वीडियो को अच्छा दिखाने के लिए ट्रांसलेटर की जरूरत पड़ती है और जो कि CPU से बाइनरी डाटा को कलेक्ट करके वीडियो या फोटोज में दिखाए ऐसा करने के लिए CPU जानकारी को ग्राफ़िक कार्ड के पास भेजता है जिसके द्वारा हम वीडियो या फोटोज को enjoy कर पाते हैं।
Graphic Card Kitne Parkar Ke Hote Hain – ग्राफिक कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
ग्राफिक कार्ड दो प्रकार के होते हैं :
1. इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक
2. डिस्क्रीट ग्राफ़िक
1. इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक:- ऐसे ग्राफ़िक कार्ड किसी भी कंप्यूटर में पहले से लगा होता है जिसका उपयोग हम मूवीज देखने से लेकर अपने ऑफिस वर्क को करने तक आसानी से कर पाते हैं और इंटरनेट सर्फिंग के लिए भी ।
2. डिस्क्रीट ग्राफ़िक:- जैसा की नाम से पता लग रहा है डिस्क्रीट इसका मतलब “अलग” होता है हिंदी में। डिस्क्रीट ग्राफ़िक कार्ड जो की अपने uses के हिसाब से लगवाने पड़ते है जैसे कि गेमिंग या वीडियो एडिटिंग करने के लिए इनका सबसे जायदा यूज़ किया जाता है। इसके साथ ही जिन्हे अपने कंप्यूटर पर हाई Quality वीडियो देखना हो उनको भी डिस्क्रीट ग्राफ़िक कार्ड को लगवाने की आवश्यकता पड़ती है।
जैसा आपको पता लग गया है कि साधारण काम के लिए इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक ही सही होता है पर ऐसे ग्राफ़िक कार्ड वीडियो quality को अच्छा दिखाने के लिए कंप्यूटर के CPU व Ram का उपयोग करते हैं। लेकिन इसके विरीत अगर हम कंप्यूटर या लैपटॉप में हाई quality का वीडियो या गेम खेलते हैं तो कंप्यूटर स्लो हो जायेगा ऐसा इसलिए होगा क्युकि CPU व Ram का उपयोग हो रहा है जिसके कारण कंप्यूटर पर लोड पड़ता है।
Graphic Card Ka Sabse Acha Parkar Kon Sa Hai – ग्राफिक्स कार्ड का सबसे अच्छा प्रकार कौन सा है?
ग्राफिक्स कार्ड का सबसे अच्छा प्रकार PCI Express ग्राफ़िक कार्ड है जो की Discrete Graphics Card वाली सूचि में आता है। आज के समय में PCI Express ग्राफ़िक कार्ड ही एडवांस version में available होता है जो दूसरे ग्राफिक्स कार्ड से जायदा स्पीड को maintain करता है।
Kya Sabhi Computer Me Graphic Card Hote Hain – क्या सभी कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड होते हैं?
ये जरुरी नहीं है कि सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड होना और यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड नहीं तो आप वीडियो या फोटोज को देख तो सकते हो पर ग्राफ़िक कार्ड की सहायता से वीडियो या फोटोज को हाई क्वालिटी व साफ तरीके से देखने में आसानी होती है। इसके साथ मोबाइल में ग्राफ़िक कार्ड को यूज़ किया जाता है जिससे की हम मोबाइल में अगर गेम खेल रहे हैं तो जो एनीमेशन, Motion को कण्ट्रोल करते है उसमे ग्राफ़िक कार्ड हेल्प करता है।
इसे भी जानें :-
18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?
Graphic Card Itne Mehnge Kyun Hain – ग्राफिक कार्ड इतना महंगा क्यों है?
ग्राफ़िक कार्ड का यूज़ सबसे जायदा Video editor या Gamers करते हैं ताकि उनको बेहतर और जल्दी रिजल्ट मिल सके ताकि उनको कार्य करने में कम समय लगे। इसके साथ अगर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है तो उसे समय से डिलीवर कर सके। ग्राफिक कार्ड इतना महंगा होना का सबसे बड़ा कारण यही है कि इसका हाई रेसुलेशन और उच्च गुणवत्ता का होना जिसके कारण इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है इसलिए companies भी अपने स्टॉक को बढाने के लिए ग्राफ़िक कार्ड की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं।
ग्राफ़िक कार्ड अलग अलग रेट में available है जो कि बेस्ट ग्राफ़िक कार्ड under 5000 से स्टार्ट है और 10000, 15000 व 30000 तक रेंज चली जाती है पर ये सब ग्राफ़िक कार्ड की configuration व कंपनी(ब्रांड) पर निर्भर करता है। ऑफलाइन मार्किट हो या ऑनलाइन मार्किट में 2 GB से लेकर 32 GB तक available है जिसको आप आसानी से खरीद सकते हैं।
ग्राफ़िक कार्ड के रेट के बारे में जानते हैं:
Best Graphic Card Under 5000:- सबसे Best Graphic Card Under 5000 में Asus NVIDIA का GeForce (GT 730) है जो 2 GB में available है इसमें GDDR5 VRAM के साथ आता है। ये वाला ग्राफ़िक कार्ड DDR 3 के मुकाबले में जायदा फ़ास्ट है इसका मतलब है कि 2 गुना जायदा अच्छी performance देगा। इसका रेट लगभग 4500 से 5000 के बीच का है और इसके साथ अपने गेम्स का मजा ले सकते है कंप्यूटर या लैपटॉप में।
Best Graphic Card Under 10000:-
अगर आप भी 10000 के अंदर अच्छा ग्राफ़िक कार्ड ढूंढ रहे है तो आपको NVIDIA Quadro T400 2GB को लेना चाहिए। अगर आपको गेमिंग या वीडियो एडिटिंग करनी है तो NVIDIA Quadro T400 2GB ग्राफ़िक कार्ड सबसे बेस्ट रहेगा। इस प्रकार के ग्राफ़िक कार्ड में 2GB GDDR6 मेमोरी पायी जाती है और अगर इसकी तुलना 1030 ग्राफ़िक कार्ड से की जाए तो उनके मुकाबले में NVIDIA Quadro सुपर फ़ास्ट देखने को मिलेगा।
अगर आप भी गेमिंग के शौकीन है तो इस ग्राफ़िक कार्ड के यूज़ से गेमिंग का मज़ा दुगना हो जाता है। इसके साथ ही अगर आप वीडियो एडिटिंग के वर्क को करते है तो NVIDIA Quadro T400 के यूज़ करने से समय की बचत कर सकते हैं और वीडियो एडिटिंग को फ़ास्ट बना सकते हैं।
Best Graphic Card Under 15000:– अगर आप 15000 के अंदर ग्राफ़िक कार्ड को MSI GeForce GTX 1050 Ti 4GT OCV1 4GB को रखेंगे। इस ग्राफ़िक कार्ड को आज तक का सबसे अच्छा माना गया है जो की स्पेशलिस्ट के दवारा recommend किया जाता है। MSI GeForce ग्राफ़िक कार्ड 4 Gb GDDR5 मेमोरी के साथ आता है जिसके दवारा आप 1080p वाली गेम बोहत अच्छे व फ़ास्ट तरीके से खेल सकते हैं।
Best Graphic Card Under 20000:- अगर 20000 के अंदर ग्राफ़िक कार्ड ZOTAC GeForce GTX 1660 Super 6GB GDDR6 आता है जो की अपने price के हिसाब से बोहत फ़ास्ट और कूल है। ZOTAC GeForce ग्राफ़िक कार्ड 6GB GDDR6 मेमोरी के साथ available है और इसमें दो fan कूलर लगे हैं जो इसकी performance को बडा देते हैं। ये वाला ग्राफ़िक कार्ड छोटा एंड साफ़ है इसका मतलब है कि साइज में छोटा जरूर है पर performance next लेवल है।
Best Graphic Card Under 30000:- Price रेंज 30000 के अंदर ZOTAC GeForce RTX 3060 Twin Edge OC 12GB GDDR6 आता है और ZOTAC GeForce RTX 3060 ग्राफ़िक कार्ड एक बर्फीले तूफ़ान की तरह काम करता है और आपके कंप्यूटर में खेले जाने वाली गेम व वीडियो एडिटिंग को next level तक ले जाता है जिससे आप बोहत enjoy करंगे। ये ग्राफ़िक कार्ड 1080P के लिए है पर इसके द्वारा आप 1440p तक की गेमिंग quality को enjoy कर सकते हैं।
Graphic Card Ka Upyog Kaise Kare – ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग कैसे करें?
ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग करने के लिए अपने कंप्यूटर के bottom taskbar ट्रे पर क्लिक करते हैं तो वहां आपको ग्राफ़िक कार्ड का icon बना दिखेगा जिसपे अगर क्लिक करते हैं तो ग्राफिक्स कार्ड की सेटिंग टैब ओपन होगी जिसमे आपको processor सेलेक्ट करने के 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे कि सबसे पहले Auto select, Processor का नाम शो होगा और सबसे आखिर में CPU का ऑप्शन दिखेगा।
इसका मतलब ये है कि आप Auto select mode को on रहने दे क्यूंकि अगर आपके कंप्यूटर को Processor की जरुरत होगी वो अपने आप बदल जाएगा दूसरे ऑप्शन पर।
Kya GTA5 Bina Graphic Card Ke Chalta Hai – क्या GTA 5 बिना ग्राफिक्स कार्ड के चलता है?
GTA 5 दुनिया में सबसे लोकप्रिय गेम है GTA 5 बिना ग्राफिक्स कार्ड के चला तो सकते हैं पर इसको बेहतर तरीके से और स्पीड में कोई रुकावट न आये तो ग्राफिक्स कार्ड का यूज़ करना जरुरी हो जाता है। ग्राफ़िक कार्ड की minimum जरूरत 1Gb होती है जिसके साथ smoothly GTA 5 गेम खेल कर मजे ले सकते हैं।
Kya Hum Bina Graphic Card Ke Video Editing Kar Sakte Hain – क्या हम बिना ग्राफिक्स कार्ड के वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं?
हाँ, ये सभव जरूर है बिना ग्राफिक्स कार्ड के वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं पर अगर आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो मैं आपको recommended करूँगा की आप एक अच्छे ग्राफ़िक कार्ड का उपयोग करे ऐसा इसलिए क्यूकि अगर आप इससे अपना समय व वीडियो Quality को perfect बना सकते हैं। इसके साथ अगर आप गेमिंग का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको 100% ग्राफ़िक कार्ड अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाना चाहिए।
Best Graphic Card For Video Editing – Is a GTX 1650 Super good for video editing?
जैसे जैसे समय बीत रहा है उसके साथ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है और इसका जायदा उपयोग वीडियो एडिटिंग, गेमिंग व live स्ट्रीमिंग को बेहतर बनाने के लिए कर रहे है। अपने वीडियो एडिटिंग को सुपर फ़ास्ट व बेहतर बनाने के लिए आपको Best graphic card की जरूरत पड़ती है तो आप Nvidia GeForce GTX 1650 Super का उपयोग कर सकते हैं। पर अगर आप नार्मल वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो उसमे आपको ग्राफ़िक कार्ड की जरूरत नहीं है।
इसका मतलब ये है की अगर आप वीडियो को किसी सॉफ्टवेयर से जैसे के Premier pro, Davinci resolve से करते हैं तो आपको एक पावर फुल ग्राफ़िक कार्ड को यूज़ करना चाहिए। अगर Nvidia के GeForce GTX 1650 Super की बात करे तो ये एक वीडियो एडिटिंग के साथ गेमिंग के लिए भी perfect option है। जो 4GB GDDR6 मेमोरी के साथ available है जिसकी ऑनलाइन कीमत 17000 से 18000 के अंदर आती है।
जायदा पूछे गए प्रश्न – Graphics Card Kya Hota Hai
How To Install Graphic Card in Laptop?
जैसा की आपको पता है कि practically अच्छे तरीके हम समझ सकते है किसी भी वर्क को। इस वीडियो के माध्यम से आप जान सकते हैं कि How To Install Graphic Card in Laptop?
लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड का उपयोग क्या है?
जैसा की आप जानते है ग्राफ़िक कार्ड एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसके द्वारा वीडियो व फोटोज, गेमिंग को फ़ास्ट और बेहतर बना सकते हैं। लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड laptop की performance व speed को increase करता है जैसे कि वीडियो या फोटोज की फॉर्म में। लैपटॉप में गेमिंग का जायदा मज़ा लेने या लैपटॉप हैंग न हो गेम खेलने के समय तो ग्राफ़िक कार्ड अपना role निभाता है।
क्या ग्राफिक्स कार्ड अपडेट होते हैं?
हाँ, पर ग्राफ़िक कार्ड सॉफ्टवेयर से update नहीं होते बल्कि ग्राफ़िक कार्ड को performance के हिसाब से चेंज करना पड़ता है। जैसे ही आपकी वर्क requirements बढ़ेगी वैसे ही आपको हाई performance वाले ग्राफ़िक कार्ड की जरूरत होगी। जिसको Update करके आप अपने समय को बचा सकते है और अपने काम को परफेक्ट भी कर सकते हैं।
जीटीए 5 के लिए कौन सा ग्राफिक कार्ड सबसे अच्छा है?
GTA 5 को खेलने के लिए सबसे अच्छा व फ़ास्ट ग्राफ़िक कार्ड MSI GeForce GTX 1050 Ti 4GT OCV1 4GB को यूज़ कर सकते हैं। इस प्रकार के ग्राफ़िक कार्ड को अपने PC या Laptop में install करके आप गेमिंग का जायदा आनंद ले सकते हैं। इसके साथ आप ओर भी गेम को खेल सकते हैं बेहतर performance के लिए इसमें दो कूलिंग फैन है जो कि अगर आप long समय तक गेमिंग करते है तो हीट को कूल करता है।
ग्राफिक कार्ड किससे मिलकर बनता है?
ग्राफिक कार्ड मिलकर बनता है Gpu(Graphic Card Processer),VRam(Video RAM),Vrn(Voltage Regulator Module) व Cooler आदि। GPU पार्ट को सबसे main माना जाता है जो कि mathematically कैलकुलेशन करता है ये जायदा बिजली यूज़ करता है। वीडियो रैम के द्वारा डेटा को स्टोर किया जाता है व Voltage Regulator Module GPU को पावर सप्लाई करता है जिसके कारण हीट produce होती है जिसको कूलर के द्वारा ठंडा किया जाता है।
क्या लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड लगाना मुश्किल है?
लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड लगाना मुश्किल नहीं है बल्कि बोहत आसान है जैसे हम लैपटॉप में रैम को लगाते व बदलते हैं उसी प्रकार हम लैपटॉप में ग्राफिक्स कार्ड को लगा सकते हैं। ये इतना आसान है कि आप खुद भी इसे कर सकते हैं क्यूकि अगर आपके पास अपना लैपटॉप है तो उसके साथ कुछ ना experiment तो करे ही होंगे।
लैपटॉप ग्राफिक्स कार्ड कमजोर हैं?
लैपटॉप ग्राफिक्स कार्ड कमजोर नहीं है यदि आप लैपटॉप में ग्राफ़िक कार्ड को इनस्टॉल करते हैं तो डेस्कटॉप जैसी स्पीड अपने लैपटॉप में देख सकते हैं बस फरक सिर्फ इतना है।
क्या 2gb ग्राफिक्स कार्ड लैपटॉप के लिए पर्याप्त है?
2gb ग्राफिक्स कार्ड लैपटॉप के लिए पर्याप्त है अगर आपको सिर्फ hd और फुल hd वीडियो को edit करना है लेकिन अगर आप आज के समय के हिसाब से देखे तो आपको 4K वीडियो edit करनी पड़ सकती हैं जिसके लिए आपके पास हाई configuration वाला ग्राफ़िक कार्ड होना चाहिए।
आप कैसे बताएं कि मेरा ग्राफिक्स कार्ड गेम चला सकता है या नहीं?
यह पता करने के लिए की आपका ग्राफ़िक कार्ड गेम चला सकता है या नहीं कुछ स्टेप्स को फॉलो करें !
सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल में कीबोर्ड से Ctrl+Shift+Escape बटन को दबाए।
अब आपके सामने टास्क मैनेजर ओपन होगा इसमें आपको दिखेगा प्रोग्राम कोन से रन कर रहे हैं।
अब लेफ्ट sight में आपको परफॉरमेंस का ऑप्शन होगा उसको क्लिक करें।
अब आपके सामने CPU, GPU व memory की स्पेसिफिकेशन शो होगी।
इसको आप गेम के स्पेसिफिकेशन को चेक करें और आपको पता लग जाएगा ग्राफिक्स कार्ड गेम चला सकता है या नहीं।
Conclusion of Graphics Card Kya Hota Hai
आशा करता हूँ की आप जान गए होंगे कि Graphics Card Kya Hota Hai और ये काम कैसे करता है। इसके साथ ही Graphics Card के Types के बारे में जाना और अगर आपको ये लेख अच्छा लगा और informative लगा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ social मीडिया पर शेयर करे।