क्या आप इसके बारे मेँ जानते हैं Passport Kaise Apply Kare ? अगर नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको आज सारा प्रोसेस विस्तार से बतायंगे लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं आखिर Passport Kya Hota hai ? पासपोर्ट हमारा लिए एक पहचान पत्र होता है जैसे के आधार कार्ड, Pan card, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। इसके साथ पासपोर्ट अलग अलग प्रकार का होता है जिसके बारे में आपको निचे बताया जाएगा। यह एक important document बन गया है।
अगर आप भी विदेश यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आप भी अपना new passport बनवा सकते हो और यह जरुरी भी हो गया है तभी आप एक देश से दूसरे देश में आ सकते हैं व जा सकते हैं। इसका मतलब बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं और पासपोर्ट apply करने के लिए अब आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और इंटनेट होना चाहिए बस फिर क्या आप घर बैठे भी Passport Apply Kara सकते हो।
वो भी बोहत आसानी से और कुछ ही समय में अपने पासपोर्ट को अप्लाई करके विदेश घूम सकते हो। अगर आप इंडिया में पासपोर्ट बनवाना चाहते हो तो यह पासपोर्ट इंडियन पासपोर्ट भारत सरकार के द्वारा बनाया जाता है। जैसे ही डिजिटल युग आया तब से हर चीज़ ऑनलाइन हो गई तो पासपोर्ट सेवा कहा पीछे रह सकती थी इसके बाद ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करना का मानो ट्रेंड्स सा चल गया हो। इसको आप अपने मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते है और नीचे जानेंगे passport apply application के बारे में गहराई से !
Passport Kaise Apply Kare – पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करे ?
अगर किसी को अपनी पढ़ाई, नौकरी व घूमने के लिए विदेश जाना होता है तो इसके लिए पासपोर्ट एक मात्र ऐसा दस्तावेज जिसका होना जरुरी है तभी आप विदेश में घूम सकते हैं या study कर सकते हैं। अगर आपने पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके passport apply kar sakte ho और विदेश घूम सकते हो।
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की official वेबसाइट को ओपन करना है जिसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
Official Website:- Click Here - अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा इसमें सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में New User Registration के नाम से ऑप्शन होगा।
- अब New User Registration पर क्लिक करें और आपके सामने New User Registration का पेज ओपन हो जायेगा।
- सबसे पहले ऑप्शन में Register to apply at* को buy default सलेक्ट करे और अपने पासपोर्ट ऑफिस को चुने।
- इसके बाद अपना पूरा नाम डाले व अपने surname को डाले और Date of Birth, Email Id को fill करे।
- अब अगर आप अपनी लॉगिन id को same अपने ईमेल id जैसा रखना चाहते हैं तो yes करे या No करे।
- इसके बाद अगर no किया है तो अपनी लॉगिन id को लिखे और पासवर्ड को सेट करें।
- अब आपके सामने Hint Question व Hint Answer आएगा उसको fill करें।
- इसके बाद captcha कोड को भरे व Register के बटन पर क्लिक करे।
- रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगिन id व पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब अगले पेज पर आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Login ID व Password डालें।
- इसके बाद Apply for Fresh Passport पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नई पेज ओपन होगा उसमे मांगी गयी जानकारी को सही से भरे।
- अभी आप तारीख को सेलेक्ट करे और Pay के ऑप्शन कर क्लिक करे।
- इसका मतलब आपको अपने पासपोर्ट ऑफिस में जाने के लिए तारीख को सेट कर लेना है।
- पासपोर्ट (Passport Apply fees) बनवाने के लिए आपका खर्चा 1500/- से 2000/- रूपए तक आएगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर प्रिंट एप्लीकेशन रिसीप्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- अब रिसीप्ट प्रिंट हो जायेगा या फिर अपने कंप्यूटर में Save as PDF करे।
- इस Print Receipt को संभल कर अपने पास जरूर रखे।
Passport Kaise Apply Kare Video – पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करे वीडियो ?
पासपोर्ट के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए – Passport Ke Liye Documents
निचे दिए गए Documents required for new passport एंड इन डॉक्यूमेंट के होने के बाद ही आप पासपोर्ट को अप्लाई कर सकते हो इसलिए लिस्ट को dhayan से पढ़े ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।
- जन्म प्रमाण पत्र
- 10th मार्कशीट
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक डिटेल्स
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पानी का बिल
- बिजली का बिल
Passport Kaise Apply Kare Important Jankari – पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे से जुडी जरुरी जानकारी !
Passport apply official website | http://www.passportindia.gov.in |
Passport seva customer care | 1800-258-1800 |
Passport Apply fees | Rs.1,500/- To Rs.2,000/- |
Passport Banwane ki Jagah | Post Office Seva Kendra/Passport Seva Kendra |
Passport seva complaint number | 1800-258-1800 |
Size of passport size photo in India | 2 inch By 2 inch (51 mm x 51 mm) |
Passport Status Check Kare – Online | Send SMS to ‘STATUS FILE NUMBER’ To 9704 100 100 |
Passport Status Check Kare – Offline | Dial 1800-258-1800 |
Passport Banwane Me Din Lagte Hain | 15 To 20 Days |
Sabse Majboot Passport Desh Ka Naam | Japan or Singapore |
Passport Apply Instructions – पासपोर्ट से जुडी जरुरी बाते !
- पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद आपको जिस दिन का Appointment मिला है पासपोर्ट ऑफिस से उस दिन आपको अपने सभी original documents को लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा।
- आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट को verify करवाने के लिए अपने नज़दीकी या क्षेत्रीय दफ्तर में जाना होगा।
- इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को क्षेत्रीय अधिकारी दवारा आपके डॉक्यूमेंट की verification की जाएगी।
- अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही होंगे और आपने अप्लाई करते समय सही जानकारी भरी होगी तो आप verification में पास हो जायेंगे।
- इसके बाद आपका पासपोर्ट 15 से 20 दिने के भीतर मिल जायेगा डाकघर के दवारा।
Types of Passport – भारत में पासपोर्ट के प्रकार
क्या आप जानते हैं भारत में कितने प्रकार के पासपोर्ट होते हैं ? सरकार के पासपोर्ट को एक महतवपूर्ण दस्तावेज बनाया है ताकि आप विदेश में यात्रा कर सके। लेकिन पासपोर्ट भी अलग अलग प्रकार के होते है पासपोर्ट अलग अलग रंग में आते हैं जिनका अपना ही महत्व है।
भारत देश के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली माना जाता है 59 देश ऐसे हैं जिनमे आप बिना visa लगाए घूम सकते हो अगर आपका इंडियन पासपोर्ट बन जाता है। भारत आपको 3 तरह के पासपोर्ट देखने को मिलेंगे जिनको रंगों के आधार पर बांटा गया है।
भारत में 3 तरह के पासपोर्ट की सूची :-
- Maroon Passport (मैरून पासपोर्ट)
- White Passport (वाइट पासपोर्ट)
- Blue Passport (ब्लू पासपोर्ट)
Maroon Passport (मैरून पासपोर्ट):
Maroon passport को Diplomatic passport भी कहते हैं क्यूकि इस तरह के पासपोर्ट स्पेशल होते हैं जिनको सिर्फ देश के नेता व सरकारी वरिष्ठ अधिकारी को ही दिया जाता है। अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की क्या आम लोगों को राजनयिक पासपोर्ट मिल सकता है? तो इसका जवाब है नहीं, इसको आम आदमी नहीं बनवा सकता। इसके लिए आपको अलग से अप्लीकेशन को देनी होती है जिसमे आपको कारण बताना होता है की आपको मैरून पासपोर्ट क्यों बनवाना है ? इस प्रकार के पासपोर्ट को बनवाने के लिए पीएसपी डिवीजन, पटियाला हाउस, नई दिल्ली के द्वारा ही बनाया जाता है लेकिन फ्यूचर में आप इसको अपने नज़दीकी पासपोर्ट ऑफिस से बनवा सकते हैं।
White Passport (वाइट पासपोर्ट):
वाइट पासपोर्ट को भारत का सबसे शक्तिशाली माना गया है अन्य देश के मुकाबले में क्यूकि इस तरह के पासपोर्ट सिर्फ सरकारी अधिकारी को सरकार के दवारा जारी किये जाते हैं अगर सरकारी अधिकारी को विदेश से जुड़ा कुछ काम है तभी इस पासपोर्ट को बनाया जाता है। वाइट पासपोर्ट को देख कर इमिग्रेशन अधिकारी भी स्पेशल सुविधा प्रदान करते हैं। वाइट पासपोर्ट को भी बनवाने के लिए एक अलग से एप्लीकेशन दी जाती है जिसके बाद पासपोर्ट बनवाने की वजह को बताया जाता है और पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद ही पासपोर्ट को बनाया जाता है।
Blue Passport (ब्लू पासपोर्ट):
ब्लू पासपोर्ट को passport type p भी कहते हैं। ब्लू पासपोर्ट को अलग रंग इसलिए दिया गया है ताकि रंग को देखते ही पासपोर्ट को पहचान जा सके और इस तरह के पासपोर्ट को कोई भी बनवा सकता हैं यानी आम आदमी ब्लू पासपोर्ट को बनवा सकता है इसको बनवाने का तरीका रेगुलर व तत्काल दोनों तरह से है। इसमें आपका नाम, पता, फोटो, birth डेट, signature आदि से जुडी सारी जानकारी लिखी होती है। इस तरह के पासपोर्ट बनवाने का कारण जैसे आपको विदेश यात्रा करनी है या पढ़ाई करनी है तो आप इस पासपोर्ट को अप्लाई कर सकते है इसके साथ यदि आपको बिज़नेस, नौकरी करना है विदेश में जा कर।
Note:- इसके अलावा एक नारंगी(orange) रंग के पासपोर्ट को फ्यूचर में देख सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आएगा की सभी तरह के पासपोर्ट के बारे में तो आपने पढ़ लिया फिर ये नए रंग का पासपोर्ट किस लिए हैं ? अगर आपकी भी शैक्षिक गुणवत्ता 10th से कम है तो अब आप भी पासपोर्ट को अप्लाई कर सकते है जिसको इमिग्रेशन के लिए अलग से चेक किया जायेगा या ये कहे अलग से verification होगा।
मैरून पासपोर्ट वालों को सुविधा
- मैरून पासपोर्ट वाले विदेश में बिना वीसा के घूम सकते हैं।
- अलग से बोहत सारी सुविधा दी जाती है जैसे की एम्बैसी से पूरी यात्रा तक।
- इमिग्रेशन सम्बंधित प्रक्रिया को दूसरे पासपोर्ट के मुकाबले जल्दी पूरा कर पाते हैं।
- इस तरह के पासपोर्ट धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना आसान नहीं होता है।
वाइट पासपोर्ट वालों को सुविधा
- इमिग्रेशन अधिकारी आपके वाइट पासपोर्ट को देख कर उचित व्यवहार करेगा।
- वाइट पासपोर्ट को आपको स्पेशल सुविधा दी जाएगी।
- इस तरह के पासपोर्ट वाले सरकारी कार्य से विदेश जाते हैं।
ब्लू पासपोर्ट वालों को सुविधा
- ब्लू पासपोर्ट को सामान्य व्यक्ति भी बनवा सकता है।
- ब्लू रंग के साथ स्टडी वीसा व वर्क वीसा लगवा सकते हैं।
- सुरक्षा के हिसाब से भी ब्लू पासपोर्ट सही है।
- विदेशी अधिकारी आसानी से पहचान कर पाते हैं।
Passport Seva Application से पासपोर्ट अप्लाई
जैसा के आप सब जान गए हैं पासपोर्ट को हम विदेश घूमने, शिक्षा प्राप्त करने, बिज़नेस करने या फिर नौकरी करने के लिए यूज़ कर सकते हैं कहने का मतलब है इसलिए हम पासपोर्ट को जायदातर बनवाते हैं इसके साथ पासपोर्ट में भारत में एक address proof, ID proof के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऊपर हमने पढ़ा Passport Kaise Apply Kare के बारे में यानी वेबसाइट से कैसे पासपोर्ट बनवा सकते हैं अब हम जानेंगे की mobile application से kaise passport banaye ?
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
- सर्च बॉक्स में सर्च करे mPassport Seva को।
- इसके बाद आपके सामने mPassport Seva की एप्लीकेशन दिखाई देगी।
- इसमें install के बटन पर क्लिक करे और एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले अपने मोबाइल में।
- इस आप की रेटिंग 3.9 स्टार है और 50 लाख से जायदा लोगों ने इस एप्प को इनस्टॉल कर रखा है।
- इस एप्प का फाइल साइज 2.1 MB है इसका मतलब अगर आप क़म स्पेसीफिकेशन वाले मोबाइल में भी इसको चला सकते हैं।
- इनस्टॉल होने के बाद इस एप्प को ओपन करे बटन पर क्लिक करे ओपन के।
- अब आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा mPassport Seva application का।
- अब आपको दूसरा ऑप्शन चुनना है जिसका नाम है New User Register पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपका नाम और फिर आपका surname डालना है।
- अब आप डेट ऑफ़ बर्थ सेलेक्ट करे और ईमेल आईडी को फील करे।
- अगर आप same लॉगिन आईडी रखना चाहते हैं जो आपने ईमेल आईडी डाली है तो “YES” कर नहीं तो “NO” करे।
- इसके बाद login id और password को डालें और confirm पासवर्ड को डाले।
- इसके बाद अब Hint Question को चुने जैसे के birth city, favorite food आदि दिए गए ऑप्शन।
- इसके नीचे जो अपने Hint Answer को लिखे और इसके बाद कैप्चा को भरे।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
mPassport Seva Application मेँ अकाउंट activate प्रोसेस !
- अब आपका अकाउंट बन गया है mpassport seva application पर।
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट activate करना होगा।
- इसके लिए आपके पास एक ईमेल आएगी जो ईमेल आईडी आपने रजिस्टर करते समय डाली थी उस पर।
- इस मेल में आपको सबसे निचे एक लिंक दिखयी देगा उस पर क्लिक करे।
- लिंक ओपन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमे अपना आईडी और पासवर्ड को डाले।
- अब आपका अकाउंट activate हो जायेगा।
mPassport Seva Application मेँ login करने के लिए !
- mPassport Seva Application मेँ login करने के लिए आपको एप्प ओपन करना है।
- इसके बाद आपको Existing User Login ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपको login id और password डालना है और इसके बाद captcha को भरे।
- इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करे आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा।
mPassport Seva Application से पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस
- आपके सामने 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- पहला Apply for fresh passport/ Re-issue of passport और दूसरा Apply for Police Clearance Certificate है।
- तीसरा ऑप्शन View Save / Submitted Applications है।
- Passport apply karne के लिए पहले ऑप्शन को चुने यानी Apply for fresh passport/ Re-issue of passport पर क्लिक करे।
- अब आपको कुछ डिटेल्स भरनी है जो बिलकुल सही होनी चाहिए ताकि आपको पासपोर्ट बनवाने में कोई प्रॉब्लम ना उठानी पड़े।
- इसके बाद State और District को सेलेक्ट करे और fresh पासपोर्ट के ऑप्शन जो चने।
- इसके बाद Type of Application में किसी एक को चुने यानी आपको जल्दी पासपोर्ट बनवाना है तो tatkaal को चुने नहीं तो Normal को सलेक्ट करे।
- अब आपको Booklet Type सेल्क्ट करने है 30 pages या 60 pages में।
- अब नेक्स्ट के बटन को क्लिक करे और न्यू पेज ओपन होगा इसमें अपनी सारी जानकारी भरे।
- इसके बाद एक reference नंबर मिलेगा उसको नोटपैड में सेव करले।
- अगले पेज पर आपको अपनी family डिटेल्स को भरना है।
- इसके बाद आपको कुछ Question को पूछा जायेगा उसमे yes या no को सेलेक्ट करना है।
- ये सब करने के बाद आपके सामने पासपोर्ट preview आएगा जो आपने अपनी इनफार्मेशन भरी है उसके आधार पर।
- अब सेल्फ डेक्लरेशन का ऑप्शन दिखेगा उसको चुने।
- इसमें अपना id proof अपलोड करे जैसे आधार कार्ड, Pan कार्ड आदि।
- अब सबमिट फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Conclusion of Passport Kaise Apply Kare
आज के इस लेख में हमने जाना Passport Kaise Apply Kare और क्या पासपोर्ट 15 दिन में आ जाता है? इसके साथ ये जाना Passport Kya Hota hai, Passport Ke Liye Documents, पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे से जुडी जरुरी जानकारी ! इसके बाद Passport Apply Instructions, Types of Passport एंड Passport Seva Application, mPassport Seva Application मेँ अकाउंट activate प्रोसेस व mPassport Seva Application मेँ login करने के लिए और mPassport Seva Application से पासपोर्ट अप्लाई करने का प्रोसेस के बारे ,में विस्तार से जाना। आशा करता हूँ आपको सारी जानकारी अच्छी लगी होगी इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर Passport Kaise Apply Kare से जुड़ा कोई डाउट है तो कमेंट कर सकते हैं।