EMAIL के बारे में तो आप जानते होंगे पर क्या आप जानते हैं Email Kaise bheje कंप्यूटर या मोबाइल से ? क्योकि आज के समय में ईमेल का बोहत जायदा यूज़ किया जाता है जैसे डॉक्यूमेंट भेजना, फोटो भेजना, एक्सेल फाइल भेजना आदि। सबसे जायदा ईमेल का यूज़ ऑफिस में किया जाता है जिसके साथ आप अपने कुलिक से जुड़े रह सकते हैं और उनसे जरुरी चैट के साथ साथ डॉक्यूमेंट भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप रिज्यूमे बना रहे हैं तो उसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स में ईमेल ID को लिखना पड़ता है ताकि आप आने वाली जॉब VACANCY को जान सके और उन जॉब को अप्लाई कर सके ईमेल के द्वारा ही। इसलिए आपको एक आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा ईमेल भेजने के लिए और आज के इस लेख में Email Kaise Bhejte Hai के बारे में बतायेंगे। अगर आपको ईमेल भेजनी है तो इसके लिए आपका ईमेल अकाउंट होना आवश्यक है जिसके साथ आप ईमेल को भेज पायेंगे।
Email Kaise bheje – ईमेल कैसे भेजे ?
ईमेल भेजने के लिए आपके पास कंप्यूटर/लैपटॉप, मोबाइल या टेबलेट होना जरुरी है व इंटरनेट भी होना चाहिए जिसकी मदद से आप मेल भेज सकते हैं आज हम आपको दो तरीकों के बारे में बताऊंगा जैसे के कंप्यूटर से मेल कैसे भेजे(Computer se email kaise bheje) व मोबाइल से मेल कैसे भेजे(Email kaise bheje mobile se) ? सबसे पहले जानते हैं Computer se email kaise bheje के बारे में।
Computer Se Email Kaise Bheje – कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजे ?
- Computer se email भेजने के लिए सबसे पहले Gmail.com वेबसाइट को ओपन करें।
- अब अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें व लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Left side में ऊपर की तरफ Compose का red color का बटन दिखेगा।
- इसके बाद Compose बटन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी छोटे साइज में।
- अब जो नयी विंडो ओपन हुई है इसमें सबसे पहले To लिखा गया है।
- To में आपको वो ईमेल id डालनी है जिसके पास मेल भेजनी है।
- उसके निचे Subject का ऑप्शन है उसमे आप मेल का title डाल सकते हैं।
- अब निचे अपनी मेल लिखें और सबसे निचे send बटन है उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी मेल सेंड हो जाएगी।
Email Kaise Bheje Mobile Se – ईमेल कैसे भेजे मोबाइल से ?
- Email kaise bheje mobile se जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
- अपने मोबाइल में Gmail app इनस्टॉल करे Google play store से।
- Gmail app ओपन करने के बाद आपके पास sign in का ऑप्शन आएगा।
- उसमे अपनी ईमेल id और पासवर्ड डालें अगर आपने email id व password बना रखा है।
- अगर नहीं बनाया तो create new account पर क्लिक करे email id व password बना सकते हैं।
- इसके बाद sign in करने पर आपको सबसे नीचे right side में एक पेंसिल का icon दिखेगा।
- उस आइकॉन पर क्लिक करना है आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा।
- अब ऑप्शन दिखेंगे To, Subject, Compose email आदि।
- To वाले ऑप्शन में मेल id डाले जिसको मेल भेजनी है।
- Subject वाले ऑप्शन में अपनी मेल का subject line लिखे।
- Compose email में अपनी मेल लिखे।
- इसके बाद सेंड बटन को प्रेस करे।
- आपकी मेल सेंड हो जाएगी।
Email Kaise Karte Hai in Hindi – ईमेल कैसे करते हैं हिंदी में !
- अगर आप हिंदी में मेल करना चाहते हैं तो आपको अपनी मेल को हिंदी में लिखना होगा और इसको लिखने के लिए आप
- Google input tools hindi का उपयोग कर सकते हो। इसके लिए आप जीमेल ओपन करे।
- अपनी id व पासवर्ड डाले और लॉगिन करे।
- इसके बाद left side में compose बटन को दबाये।
- अब एक छोटी विंडो ओपन होगी और इसमें ऑप्शन देखेंगे जैसे To, Subject, Compose email आदि।
- सबसे पहले ईमेल एड्रेस डाले जिसको मेल करनी है।
- उसके बाद उस मेल का main मकसद लिखो।
- अब अपनी मेल पेस्ट करो जो गूगल इनपुट टूल्स हिंदी में लिखी थी।
- इसके बाद अगर आपको कोई फोटो या फाइल शेयर करनी है।
- तो आपको नीचे attachment कर ऑप्शन दिखेगा।
- उस ऑप्शन पर क्लिक करे और फोटो या फाइल को सलेक्ट करें।
- फोटो या फाइल अपलोड हो जाएगी।
- अब सेंड के बटन को प्रेस करे आपकी मेल सेंड हो जाएगी।
- अगर आपको ये देखना है मेल सेंड हो गयी है या नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़े।
Email Kaise Dekhe – ईमेल कैसे देखे !
- अगर आप ये चेक करना चाहते हैं अपने mail send की थी वो मेल सेंड हो गयी है इसके लिए आप जीमेल को ओपन करे।
- लेफ्ट साइड में आपको बोहत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- इसमें सबसे पहले Inbox का ऑप्शन है इसमें आपको जो मेल किसी ने भेजी है वो दिखेगी।
- उसके बाद starred का ऑप्शन होगा उसमे आप आयी मेल को स्टार कर सकते हैं।
- यानी स्टार के साथ आपकी important मेल पर करे।
- अब send का ऑप्शन देखेगा इसमें आपने जो मेल सेंड की है वो शो होगी।
Email Kaise likhe – ईमेल कैसे लिखे !
ईमेल लिखने के लिए दो main पार्ट्स होते है जिनको header व mail body कहते हैं और सभी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर का लेआउट अलग अलग होता है।
Email Header & Mail Body
ईमेल हैडर हमे मेल की सम्पूर्ण जानकारी देता है इसमें आपको मेल भेजने वाले और जिसके पास मेल भेजी है उसकी email address आता है और मेल किस लिए भेज रहे हैं उसकी सारी जानकारी मिलती है।
इसमें आपको नीचे दिए गए ऑप्शन दिखाई देंगे :
- From
- To
- CC
- BCC
- Subject
- Body
- Attachments
Option | Use |
From | इसमें आपको ईमेल एड्रेस दिखने को मिलेगा जिसकी ईमेल आईडी से मेल भेजनी है। |
To | इसमें आपको वो ईमेल एड्रेस दिखेगा जिसको मेल भेजनी है इसका मतलब इसमें आपको email id डालनी है जिसके पास आप मेल भेजना चाहते हैं। |
CC | इसका मतलब CC की Full Form – Carbon Copy है और यह optional होता है। जैसा इसके नाम से पता लग रहा है कार्बन कॉपी यानी किसी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी से है और अगर किसी को मेल करते हैं तो इस ऑप्शन के साथ आप मेल कॉपी भेज सकते हैं सिर्फ आपको ईमेल एड्रेस डालने है जिनको मेल कॉपी भेजनी है। |
BCC | इसका मतलब BCC की Full Form – Blind Carbon Copy है और यह भी optional होता है। यह ऑप्शन भी cc की तरह काम करता है बस फर्क सिर्फ इतना है की इससे ये नहीं पता लगेगा की आपने मेल कॉपी किसे भेजी है। |
Subject | इसमें आपको मेल की subject line लिखनी है यानी आपकी मेल का main मकसद क्या है के बारे में। |
Body | इसमें आपको अपनी पूरी मेल लिखनी है और नीचे अपने signature भी टाइप करने है। |
Attachment | यह ऑप्शन सबसे नीचे दिया गया है इसमें आप मेल के साथ फोटो या document फाइल जोड़ सकते हैं reference के लिए इसके लिए सिर्फ आपको attachment ऑप्शन पर क्लिक करना है और फाइल या फोटो को select करना है। |
Email Kaise bheje Video: जानें वीडियो के द्वारा !
Conclusion of Email Kaise bheje
आज के इस लेख में आपने सीखा Email Kaise bheje कंप्यूटर या मोबाइल से और Computer Se Email Kaise Bheje, Email Kaise Bheje Mobile Se के बारे में स्टेप by स्टेप जाना। इसके साथ ये भी जाना कि Email Kaise Karte Hai हिन्दी में व Email Kaise Dekhe अगर किसी ने मेल किया है। आशा करता हूँ आपको ये सारी जानकारी अच्छी लगी होगी इसलिए आप इस लेख् को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि आपके साथियों को पता लग सके email kaise bhejte hain के बारे में वो भी आसान तरीके से अगर आपको कोई डाउट है Email Kaise bheje को लेकर तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं ताकि आपको बेहतर जानकारी मिल सके।