UPI 2.0 Kya Hai – जानें UPI 2.0 के फीचर सिर्फ 1 मिनट में !

1/5 - (1 vote)

क्या आप जानना चाहते हैं UPI 2.0 Kya Hai और इसके नए फीचर कौन कौन से हैं लेकिन इससे पहले जान लेते हैं UPI के बारे में जैसा की आप जानते हैं भारत में UPI के आने से ऑनलाइन लेन देन में बढ़ोतरी देखी गयी है और 2016 में UPI system को लॉच किया गया था। इसके बाद जब मार्किट में JIO के द्वारा एक जबरदस्त एंट्री की तो जैसे एक सैलाब सा आ गया हो भारत में ऑनलाइन का।

जिसके कारण भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है जिसके साथ चीन दूसरे नंबर पर और भारत पहले नंबर पर आया है ऑनलाइन transaction के मामले में। इसलिए सरकार के दवारा भी ऑनलाइन पेमेंट mode को हरी झंडी दिखयी है यानी ऑनलाइन पेमेंट को जायदा से जायदा करने के लिए कह रही है सरकार भी जिसके चलते UPI 2.0 को लॉन्च किया है।

UPI 2.0 Kya Hai
UPI 2.0 Kya Hai

इस तरह के UPI सिस्टम में आप बिना मोबाइल और इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। अगर आपके पास एक कीपैड वाला सिंपल फ़ोन भी है तब भी आप UPI 2.0 के साथ ऑनलाइन पेमेंट को बड़ी आसानी से कर सकते हो क्यूकि इसको बनाने के लिए नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इस लेख के माध्यम से UPI 2.0 specifications जानेगे व UPI 2.0 के आने से क्या क्या फायदे होंगे उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगे।

UPI 2.0 Kya Hai – UPI 2.0 क्या है ?

UPI 2.0 एक पेमेंट भेजने व प्राप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम है UPI को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस कहा जाता है और इसके दवारा किसी भी बैंक अकाउंट में बोहत आसानी व कम समय में पैसे भेजे जा सकते हैं सिर्फ आपको ये पता होना चाहिए जिसके पास पैसे भेजने हैं उसका UPI id क्या है?

UPI ID के साथ आप पैसे भेजने में सफल हो पाते हैं। हाल ही में सरकार ने UPI 2.0 को लांच किया है इसका मतलब UPI के दूसरे version से है और इसके नए फीचर को रोलआउट किया है। जैसा की आप जानते हैं UPI को साल 2016 में लांच किया गया था अब UPI 2.0 की चर्चा बढ़ती जा रही है। UPI 2.0 का इतना उपयोग बढ़ गया है जिसके कारण आंकड़े ये कहते हैं UPI पेमेंट का यूज़ सबसे जायदा भारत में किया जा रहा है।

UPI 2.0 Ka Full Form – UPI 2.0 का फुल फॉर्म

UPI 2.0 Ka Full Form
UPI 2.0 Ka Full Form

UPI 2.0 का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) है। UPI एक रियल टाइम पेमेंट ट्रांसफर और रिसीव सिस्टम है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन पेमेंट को किसी एक बैंक से दूसरे बैंक तक ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे के Person to Person(P2P) Person to Merchant(P2M).

UPI 2.0 Highlights – UPI 2.0 हाईलाइट 

UPI का उद्देश्य ऑनलाइन transacation को बढ़ाना
UPI की जिम्मेदारी ऑनलाइन पेमेंट मोड को सुरक्षित करना
UPI 2.0 Technical Specifications UPI के लिए सभी app को support करती है जैसे गूगल पे, PhonePe, Paytm आदि।
UPI 2.0 transaction limit NCPI के अनुसार 1 lakh रूपए प्रतिदिन 
UPI 2.0 Features UPI Autopay, Credit Card, UPI 123Pay, डिजिटल रूपए, Offline Wallet
UPI Launch Date साल 2016
UPI 2.0 Launch Date साल 2018
UPI किसके अंतर्गत आता है NPCI (National Payments Corporation Of India)
UPI 2.0 Launch किया RBI के द्वारा
UPI 2.0 Launch करने वाले गवर्नर का नाम उर्जित पटेल 
 

NCPI Ka Full Form – NCPI का फुल फॉर्म

NCPI Full Form
NCPI Full Form
Note:- NCPI Official WebsiteClick Here

UPI 2.0 Feature – UPI 2.0 फीचर 

  • UPI Auto Pay
  • Credit Card
  • UPI 123Pay
  • Digital Rupee
  • Offline Wallet

UPI Auto Pay Feature:- UPI Auto Pay फीचर के साथ हम पेमेंट को ऑटो पे मोड में कर सकते है इसका मतलब अगर कोई ऐसी बिल पेमेंट है जिसको हमे पे करना है और हमे ध्यान नहीं रहता कि पेमेंट डेट क्या है ? तो आप उसे ऑटो पे फीचर के साथ कर सकते हैं इससे अपने आप आपके अकाउंट से बिल पेमेंट हो जाएगी। जैसा की हम जान गए हैं UPI Autopay feature से हम बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, मोबाइल बिल, EMI का भुगतान, upi autopay के द्वारा Netflix, Hotstar आदि।

जैसा की हमे पता है आपको महीने के शुरू में ही बिल का भुगतान करना पड़ता है इसलिए इस फीचर का main उद्देश्य यह है कि जैसे आप EMI का भुगतान करते हैं और आपको भुगतान तिथि याद नहीं रही तो आपको एक्स्ट्रा charges देने पड़ते हैं जिसके कारण आपका monthly बजट ख़राब हो जाता है इन सब charges से बचने के लिए आप UPI Autopay फीचर के साथ पड़ने वाले एक्स्ट्रा charges से पैसे बचा सकते हैं।

UPI का Credit Card Feature:- UPI 2.0 में नया अपडेट किया है क्रेडिट कार्ड लिंक करके पेमेंट कर सकते हैं लेकिन पहले डेबिट कार्ड से ही पेमेंट कर सकते थे। Credit card feature के आने के बाद ओर बोहत सारे ऑप्शन उभर कर आये हैं जैसे आप Pay later का यूज़ कर सकते हैं और इसके द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। पे लेटर में आप पहले शॉपिंग कर सकते हैं और बाद में उन बिल का भुगतान कर सकते हैं बोहत आसानी से बस शर्त इतनी है आपका क्रेडिट कार्ड आपके UPI account से लिंक होना चाहिए।

UPI 123Pay Feature:- UPI 123Pay फीचर के आने के बाद आप पेमेंट करने के लिए ना स्मार्टफोन की जरूरत है और ना ही इंटरनेट की जरूरत है इसके बिना भी आप ऑनलाइन पेमेंट करे सकते है। जैसा कि आप जानते हैं भारत में आज भी लगभग 40 करोड़ के आसपास लोग कीपैड वाला मोबाइल यूज़ करते हैं इसलिए यूजर ऑनलाइन पेमेंट को नहीं कर पाते हैं जिसके कारण UPI 2.0 को लांच किया गया है ताकि कीपैड फ़ोन चलने वाले यूजर भी ऑनलाइन पेमेंट करने में सक्षम हो पाए। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे होगा कीपैड फ़ोन से UPI 2.0 फीचर का यूज़ ?

Read More:- Google Pay Kaise Banaye & 2 मिनट में गूगल पे अकाउंट कैसे बनता है?

  1. कीपैड फ़ोन से UPI 2.0 फीचर का यूज़ करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
  2. सबसे पहले अपने कीपैड मोबाइल से फ़ोन कॉल करनी होगी।
  3. इसके लिए *99# डायल करें और इसके बाद बताये गए ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  4. अब आपकी अपना बैंक का नाम दर्ज करना है और डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट को एंटर करें।
  5. इसके बाद expiry डेट लिखी होगी उसको एंटर करें ।
  6. ये सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको UPI बनाना है।
  7. यूपीआई पिन के साथ ही आपका ऑनलाइन लेनदेन संभव है।
NCPI Full Form
NCPI Full Form

Digital Rupee Feature:- भारत में डिजिटल रूपए को लॉच किया है जिसको सेंट्रल बैंक ने स्पेशल तोर पर retail सर्विस के लिए किया है और भविष्य में डिजिटल रूपए को UPI के द्वारा पेमेंट कर पायंगे फिर चाहे वो भेजना हो या मंगवाने हो। इसका मतलब UPI 2.0 के साथ आप पेमेंट को एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।

Offline Wallet:- UPI 2.0 में offline wallet feature को यूज़ कर सकते हैं इसका मतलब आप अपनी सुविधा के आधार पर wallet में पैसे को add कर सकते हो और ऑफलाइन mode में पैसे को भेज सकते हो इस फीचर का आप अच्छा उपयोग कर सकते हैं ऑफलाइन तरीके से !

UPI 2.0 Benefits – UPI 2.0 फायदे 

  • इस नए UPI वर्शन 2.0 में आप आसानी से बिल का भुगतान कर सकते हैं जैसे Loan, Insurance, Mutual fund को।
  • UPI 2.0 के साथ रेगलर पेमेंट को कर सकते हैं जैसे EMI, Recharge, Electricity आदि को।
  • UPI 2.0 में auto pay फीचर से अपने ऑनलाइन पेमेंट्स को बिना रिमाइंडर लगाए कर सकते हैं।
  • UPI 2.0 में आपको सुरक्षा के तोर पर 2 स्टेप्स verification ऑप्शन को दिया गया है।

UPI 2.0 Kya Hai Video:

Conclusion of UPI 2.0 Kya Hai

आज के इस लेख में हमने जाना UPI 2.0 Kya Hai और UPI 2.0 Ka Full Form क्या हैं ? इसके साथ UPI 2.0 Highlights, UPI 2.0 Feature, UPI 2.0 Benefits, UPI 2.0 Kya Hai Video के द्वारा इनके बारे में विस्तार से जाना। आशा करता हूँ आपको UPI लेख अच्छा व informative लगा होगा इसलिए इस लेख को अपने दोस्तोँ के साथ शेयर करे ताकि उनको भी पता लग सके UPI 2.0 Kya Hai और इसके क्या फायदे हैं ? अगर UPI 2.0 से जुड़ा कोई डाउट आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो या अगर आपको कोई नयी जानकारी मिले UPI से जुडी मिले तो technology in hindi वेबसाइट पर कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।

FAQ For UPI 2.0 Kya Hai

CRED Pay UPI के क्या लाभ हैं?

CRED Pay UPI के लाभ हैं जैसे क्रेडिट बिल का भुगतान करने पर आपको coins मिलेंगे और अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है तो आप CRED Pay coins को यूज़ कर सकते हैं।

क्या Razorpay एक UPI है?

हाँ, Razorpay एक upi है ऑनलाइन पेमेंट करने का एक अच्छा माध्यम है eCommerce वेबसाइट पर। इसके दवारा ऑफलाइन पेमेंट को भी किया जा सकता हैं और razorpay upi के द्वारा हम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट, नेट बैंकिंग, UPI से पेमेंट कर सकते हैं।

क्या यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है?

यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है नहीं है ! क्यूकि ऐसा करने से आपकी पर्सनल इनफार्मेशन लीक हो सकती है या ये चोरी हो सकती है। अगर आपको कोई मैसेज भी आता है तब भी आप अपनी UPI ID मत शेयर करना।

बेस्ट यूपीआई एप कौन सा है?

अगर BEST UPI APP की बात की जाए तो उनकी लिस्ट इस प्रकार है जिन्हे आप यूज़ कर सकते हैं :
Google Pay
PhonePe.
Amazon Pay
Paytm
BHIM App
ऊपर दी गयी APP को आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं क्यूकि इनको मैं खुद यूज़ करता हूँ और ये UPI APP सुरक्षा के मामले में बोहत अच्छी हैं इनको यूज़ करके आप कैशबैक, रिवार्ड्स व कूपन आदि को प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।