UPI Pin Kya Hota Hai – सिर्फ 1 मिनट में करें आसानी से पेमेंट !

Rate this post

आज के समय में किसी पेमेंट को ऑनलाइन मोबाइल के साथ एक क्लिक में किया जा सकता है इसलिए आपको UPI Pin Kya Hota HaiUPI id kya hai के बारे में पता होना चाहिए और UPI वाली App जैसे की Google Pay, Phone Pe, Paytm आदि जानकारी होना बोहत जरुरी है ताकि आपको इनसे जुडी कोई प्रॉब्लम आये तो आप उसे आसानी से solve कर सकें।

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको upi यूज़ करने वाली app के बारे में पता होना चाहिए UPI के द्वारा आप कुछ ही सेकंड में पेमेंट को अपने फ़ोन से कर सकते हैं इसका मतलब अगर आपका कोई बिल है जिसका आप भुगतान चाहते हैं तो आपको कैश लेके जाना जरुरी नहीं है बस आपके पास आपका मोबाइल होना चाहिए। जिसमें UPI APPS से पेमेंट को आसानी से कर पाएंगे।

जब से UPI APPS आये है पेमेंट की ऑनलाइन transaction में बढ़ोतरी देखी गयी है अगर आपके बोहत सारे बैंक अकाउंट है तो आप उनकी UPI id Bana sakte Hain और एक UPI ID से पेमेंट को चुटकियों में कर सकते हैं। जब आप UPI id बनाते हो तो उसमें एक पासवर्ड या पिन भरना पड़ता है ताकि आप कोई पेमेंट करते हो तो उस पिन को डालना पड़ता है (जो सीक्रेट होता है ) तभी आपकी पेमेंट ट्रांफर हो पाती है इसलिए UPI Pin को किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर मत करें।

Note:- UPI को National Payment Corporation of India ने बनाया है जिसमे आप Real Time में पेमेंट को कर पाते हैं।

UPI Pin Kya Hota Hai
UPI Pin Kya Hota Hai

UPI Pin Kya Hota Hai – UPI PIN क्या होता है ?

UPI Pin को UPI कोड भी कहते हैं जो कि 4 या 6 नंबर से मिलकर बनता हैं पर UPI Pin उसी customer का बनता है जिसके पास एक मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए UPI PIN को एक सीक्रेट कोड की तरह उपयोग करते हैं UPI के आने के बाद Digital India को बढ़ावा मिला है।

UPI Full Form in Hindi – UPI फुल फॉर्म इन हिंदी 

जैसा की आपने उपर जाना UPI Pin Kya Hota Hai और क्या आप जानते हैं UPI व UPI PIN Full Form in Hindi अगर नहीं तो इस लेख को पढ़े। UPI कि Full Form in Hindi है Unified Payment Interface होती है और PIN की Full Form है Personal Identification number होती है अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो UPI Pin बनता है।

READ MORE:- 2 मिनट में गूगल पे अकाउंट कैसे बनता है?

UPI Pin kaise banaye – UPI पिन कैसे बनाए ?

क्या आप भी UPI PIN बनाना चाहते हैं तो UPI पिन कैसे बनाये जानने से पहले इस बारे में जान लेते हैं की आपके पास क्या क्या होना जरुरी है जैसे आपका बैंक अकाउंट व फ़ोन नंबर आदि। इसके साथ ये भी जाने गए UPI Pin set problem कैसे solve करें और अगर आपके पास ये सब है तो आप बोहत आसानी से अपना upi pin Bana sakte हो। जैसे की UPI Pin बनाने के लिए UPI APP या Pay app की जरूरत पड़ती है जैसे कि Google Pay, Phone Pay, Paytm, Bhim Upi आदि !

UPI Pin kaise banaye ke लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब Google Pay app को सर्च करें और उसको इनस्टॉल करें।
  • वैसे तो UPI App बोहत सारी है पर security के purpose से आप गूगल पे को चुन सकते हो।
  • इनस्टॉल होने के बाद अब इसको ओपन करें और इसमें अब अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • पर वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
  • अब MPIN सेट करे और हाँ, MPIN UPI पिन नहीं होता।
  • अब बैंक अकाउंट को जोडने के लिए गूगल पे app में three dots पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट ऐड पर क्लिक करे और अपने बैंक को select करें।
  • इसके बाद कुछ समय प्रोसेसिंग होने पर आपके नंबर पर एक मैसेज व OTP आएगा।
  • अब सेट UPI पिन पर क्लिक करें और इसके बाद अपने ATM कार्ड की details डालें।
  • कार्ड के फ्रंट में एक 13 डिजिट का नंबर होगा उस नंबर के last 6 डिजिट को डालें।
  • इसके बाद कार्ड की expire डेट को डाले और एक OTP के साथ आपने कार्ड की verification हो जाएगी।
  • अब 6 अंकों का अपना UPI Pin डालें और इस पिन को किसी के साथ शेयर मत करे।

Pro Tips:- UPI Pin Banaen के बाद आपका QR Code भी Generate हो जायेगा

UPI Pin kaise banaye – Video Tutorial !

इसे भी जानें :-
  1.  सिर्फ 5 मिनट में कैसे बनाए Email ID ?
  2. फोन में गूगल से बात कैसे करें?
  3. Free Web Series Dekhne Ke Liye App कौन सा है?
  4. Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?
  5. Email Address Kya Hota Hai ?
  6. वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi
  7. Graphics Card Kya Hota Hai?
  8. Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?
  9. कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?

Conclusion of UPI Pin Kya Hota Hai

आज के इस लेख में हमने जाना UPI Pin Kya Hota Hai और UPI Full Form in Hindi के बारे में। इसके साथ ये भी जाना UPI Pin kaise banaye वो भी हिंदी में और आप वीडियो देख कर UPI Pin kaise banaye जान सकते हैं। आशा करता हूँ आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको अगर UPI Pin Kya Hota Hai के बारे में जानना होगा तो इस लेख को पढ़ कर पता लग जाएगा या फिर UPI Pin kaise banaye से अपने upi apps में upi pin बना सकते हैं। अगर कोई ओर डाउट है UPI Pin से रिलेटेड तो आप कमेंट कर सकते हैं।

FAQ For UPI Pin Kya Hota Hai

UPI PIN कैसे प्राप्त करें?

UPI PIN प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले UPI एप्प को ओपन करना होगा जैसे गूगल पे या फ़ोन पे और अब हम फ़ोन पे को ओपन करते हैं। इसके बाद फ़ोन पे एप्प सेटिंग में क्लिक करते हैं Add New Bank पर क्लिक करते हैं और अपने बैंक को सेलेक्ट करते हैं अब आपको अपने DEBIT CARD की डिटेल्स भरनी है इसके बाद OTP के साथ आपका अकाउंट VERIFY हो जायेगा। अब UPI PIN को बना सकते हैं और UPI PIN को प्राप्त कर सकते हैं।

यूपीआई नंबर कितने अंक के होते हैं?

UPI NUMBER 10 से जायदा अंकों का होता है जैसे के 9813175448@PAYTM होता है और इसको किसी भी UPI एप्प से पेमेंट प्राप्त करने के लिए टाइप किया जाता है या BARCODE के साथ भी UPI APP से पेमेंट कर सकते हैं यानी ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं अपने मोबाइल से।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।