क्या आप जानते हैं Operating System Kya Hai अगर नहीं तो आज के इस लेख में जानते हैं। Operating System का दूसरा नाम OS है Operating System एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर व एन्ड यूजर के बीच में एक interface के रूप में काम करता है। जैसे आप bike या car को चलाने के लिए पेट्रोल व deiseal की जरूरत होती है उसी प्रकार कंप्यूटर या मोबाइल को चलाने के लिए OS की जरूरत पड़ती है। जैसा की आज कल हम अपने daily रूटीन में लैपटॉप या मोबाइल का उपयोग करते हैं तो आपने सुना ही होगा Android, IOS, Windows, Mac, Linux, Ubuntu आदि operating systems के बारे में क्यूकि ये सब ऑपरेटिंग सिस्टम जायदातर यूज़ किये जाते हैं।
Operating System Kya Hai – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?
Operating System हमारे मोबाइल या लैपटॉप को पूरी तरह से कण्ट्रोल करता है जिसके साथ हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल को चला सकते हैं और OS के दवारा मोबाइल या लैपटॉप को operate करने में आसान बनाता है। Operating System एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमे आप किसी ओर सॉफ्टवेयर को चला सकते हो। जैसे कि VLC प्लेयर वीडियो व म्यूजिक के लिए है इसको आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल कर सकते हो और वीडियो व म्यूजिक का आनंद ले सकते हो।
Operating System Udaharan – ऑपरेटिंग सिस्टम उदाहरण
जैसा की आप जान गए हैं OS एक सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा कंप्यूटर या मोबाइल को कण्ट्रोल करता है। अगर Operating System के उदहारण की बात करें तो Linux, Windows, iOS , Android आदि को रखा गया है।
Operating System Ka Mukhya Karya – ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य
Operating System का मुख्य कार्य कंप्यूटर व मोबाइल को कण्ट्रोल करना है जैसे कि Computer के इनपुट, आउटपुट डिवाइस, Main इंटरफ़ेस, कम्यूटर को आसानी से चलाना आदि।
Operating System ke Prakar – ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार नीचे दी गयी लिस्ट के अनुसार हैं :
- Mobile Operating System
- Real-time Operating System
- Distributed Operating System
- Multi-Processing Operating System
- Embedded Operating System
- Batch Operating System
- Network Operating System
- Time-Sharing Operating System
- Multiprogramming Operating System
Mobile Operating System :- जैसे के इसके नाम से पता लग रहा है मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम यानी मोबाइल में जो ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ होता है आइये जानते हैं कहाँ कहाँ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ होता है। मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग सबसे पहले हमारे मोबाइल मे व टेबलेट, POS, iOS में किया जाता है। मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम होने कि वजह से ही हम अपने मोबाइल या टेबलेट में दूसरी एप्लीकेशन को यूज़ कर सकते हैं।
Real-time Operating System :- Real-time Operating System में अगर हम कोई इनपुट देते हैं तो उसके response टाइम ना के बराबर लगता है ऐसे Operating System को टाइम को स्ट्रिकली तरीके से फॉलो किया जाता है वहां इसका यूज़ है जैसे के मिसाइल सिस्टम, रॉबर्ट्स व ट्रैफिक कंट्रोल आदि।
Distributed Operating System :- यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह से एडवांस है जिसको आज के समय में यूज़ किया जा रहा है Distributed Operating System का अपना CPU व मेमोरी यूनिट होती है इसका दूसरा नाम loosely coupled systems भी है। यह फंक्शन में अलग होता है। इस Operating System में आप रिमोट एक्सेस फंक्शन को यूज़ कर सकते है एक तरह से नेटवर्क की तरह काम करता है।
Multi-Processing Operating System :- Multi-Processing Operating System में एक से जायदा प्रोसेसर होते हैं जिसके कारण काम को करना आसान व सुपर फ़ास्ट हो जाता है यह parallels कंप्यूटिंग के लिए सही है।
Embedded Operating System :- Embedded Operating System में बोहत कम फंक्शन होते हैं इसको सिर्फ रेगुलर स्पेसिफिक कार्य को करने के लिए इस सिस्टम का उपयोग किया जाता है। जैसे की इंटरनेट को यूज़ करते हैं तो Embedded Operating System के साथ कार्य किया जा सकता है।
Batch Operating System :- इसमें काम को करने के लिए बैच बनाये जाते हैं जिसके साथ इस तरह का Operating System कार्य करता है मतलब ये है अलग अलग कंप्यूटर लैंग्वेज के साथ कार्य करने के लिए इस Operating System को बनाया गया है जैसे के C language, c++ language, Java आदि।
Network Operating System :- इस तरह के Operating System नेटवर्क पर निर्भर होते है जैसे डाटा को सेंड और received करना व डाटा ग्रुप्स, डाटा सिक्योरिट, एप्लीकेशन, यूजर आदि को मैनेज करता है Network ऑपरेटिंग सिस्टम। इसका दूसरा नाम tightly coupled systems है।
Time-Sharing Operating System :- किसी भी टास्क अच्छे से करने के लिए एक समय निर्धारित होता है इस टास्क को एक्सीक्यूटे करने को quantum का नाम दिया गया है।
Multiprogramming Operating System :- यह एक एक्सटेंशन होता है जो CPU को हमेशा बिजी रखता है इसके साथ सिस्टम के रिस्पांस टाइम को कम किया जा सकता है।
इसे अवश्य पढ़े :-
Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?
1 मिनट में जानें पेजमेकर का मतलब क्या होता है?
Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
Conclusion of Operating System Kya Hai
आज के इस लेख में आपने जाना Operating System Kya Hai और Operating System ke Prakar कितने हैं के बारे में। आशा करता हूँ आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर Operating System Kya Hai से जुड़ा कोई डाउट है जो कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQ For Operating System Kya Hai
भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?
भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS है जो की सवदेशी रूप से IIT Madras यानी Indian institute of technology के दवारा लॉन्च किया गया है। इसको बनाने में 1 साल का समय लगा और इस operating system में कोई default app नहीं है।