Hello Google Kaise Ho – फोन में गूगल से बात कैसे करें?

Rate this post

Technology in Hindi में आपका सवागत है आज के इस लेख में हम जानेगे हेलो गूगल कैसे हो(Hello Google Kaise Ho) के बारे में। आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में इंटरनेट का यूज़ करना हमारी daily routine बन गयी है जिसमे हम सबसे जायदा Social media को चलाते हैं जैसे के Facebook, Instagram, Twitter आदि। अगर हमे कुछ भी जानकारी चाहिए होती है तो हम Google पर search करते हैं या YouTube पर Video के माधयम से देखते हैं ताकि हमे घर बैठे अच्छी और सही जानकारी मिल सके। आप सब जानते ही होंगे Google assistant के बारे में जो कि गूगल का फीचर हैं जिसके साथ हम voice command से Google Kaise ho या हाय गूगल आप कैसे हो पूछते हैं।

Hello Google Kaise Ho हिंदी में 

Hello Google Kaise Ho

हाँ ये थोड़ा सा अजीब लगेगा जब आप अकेले ही अपने मोबाइल से बात करेगे और पूछेंगे हेलो गूगल कैसे हो, गूगल आप क्या कर रहे हो और फिर जवाब में गूगल कहेगा में ठीक हूँ आप बताओ। इस technology का जन्म Artificial Intelligence के द्वारा किया गया है जिसके साथ आप गूगल से सवाल पूछ सकते हैं और उतर पा सकते हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में ये technology और भी advance हो जाएगी जैसे के Trend में ChatGPT चल रही है।

आखिर ChatGPT hota Kya hai? ChatGPT एक Artificial Intelligence technology की मदद से बनाया गया ऐसा टूल है जिसके साथ आसानी से अपने प्रशन का उतर आसानी से जान सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट क्या है – Google assistant Kya hai 

गूगल असिस्टेंट एक गूगल का फीचर है जिसके साथ हम voice command की हेल्प से अपने प्रश्न के उतर को जान सकते हैं या एक realistic तरीके से बात कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में available होता है वो भी by default होता है और इसमें हम voice command या टाइप करके अपनी query को सर्च कर सकते हैं। इस फीचर का main मकसद ये हैं की आप किसी भी Information व Query को आसानी से जान सके।

Google Assistant की help से हम सर्च कर सकते हैं जैसे के Hello Google Kaise Ho, Google Aap kaise ho, hello google kaise ho Aap, hello google mera naam kya hai, Google assistant mera naam kya hai, Google Tumhari Tabiyat Kaisi Hai या google aaj ka Mausam kaise Rahega इस प्रकार की Query गूगल असिस्टेंट की मदद के साथ खोजते हैं। अगर आप अपने मोबाइल में किसी application को यूज़ करना चाहते हैं और उसको ढूढ़ने मे समय लग रहा हैं तो आप Google Assistant की हेल्प के साथ अपनी किसी भी मोबाइल app को open कर सकते है वो भी अपनी एक voice command के जरिये।

गूगल असिस्टेंट के साथ हुई वार्तालाप के कुछ पल:

हमारे दवारा पूछे गए सवाल Google Assistant के दवारा दिए गए जवाब
Hello Google Kaise ho मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ ?
Google Aap Kaise Ho मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?
Google Tumhari Tabiyat Kaisi Hai कभी कभी मुझे रिचार्ज करना पड़ता है
hi Google kaise ho I Love You हमारा बोहत याराना लगता है लेकिन आपने अचानक ऐसा क्यों कहा?
Google Bhai kaise ho मैं ठीक हूँ आप बताओ !
hi google kaise ho bol kar batao मैं ठीक हूँ ! क्या चल रहा है आपके साथ ?
Google aapko khane main kya pasand hai मुझे पिज़्ज़ा का यह टुकड़ा पसंद है
Google tumne khana kha liya इमोजी के पकवान खा कर मेरा पेट भर गया है
mera naam kya hai आपका नाम टेक्नोलॉजी इन हिंदी है

Google Assistant ko install kaise Kare – गूगल असिस्टेंट को install कैसे करे ? 

Google Assistant को install करने के लिए निचे दिए गए steps को फॉलो करें :

  1. Google Assistant को install करने के लिए अपने मोबाइल में सबसे पहले Google Play Store को ओपन करे।
  2. इसके बाद सर्च बॉक्स का ऑप्शन दिखयी देगा उस पर क्लिक करके Google Assistant को सर्च करे।
  3. गूगल असिस्टेंट की application दिखाई देगी अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. गूगल असिस्टेंट डाउनलोड होना शुरू हो जायेगी कुछ समय के बाद डाउनलोड भी हो जाएगी।
  5. अब ओपन के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने गूगल असिस्टेंट को ओपन कर ले।

Google assistant ko enable kaise Karen – गूगल असिस्टेंट को enable कैसे करे ?

गूगल असिस्टेंट आपके android mobile में पहले से इनस्टॉल हुआ होता है इसके साथ हम अपने काम को आसानी से कर सकते हैं फिर चाहे वो Mausam का हालचाल जानना हो या किसी आप को open करना हो। Google assistant को enable करने के लिए अपने android mobile में Home button को लंबे समय के लिए दबा कर रखना है जिसके बाद आपका गूगल असिस्टेंट enable हो जायेगा।

Google Assistant Setting in Hindi

  • Google assistant को open करने के लिए अपने फ़ोन के गूगल का icon होगा उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद राइट साइड में फोटो icon पर क्लिक करे फिर सबसे निचे सेटिंग का ऑप्शन होगा।
  • अब सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे और आगे आपको Google assistant का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Google assistant ऑप्शन पर क्लिक करे अब सबसे पहला ऑप्शन होगा Hey Google & Voice Match का।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करे एक ऑप्शन दिखेगा Turn on (icon) और अब Next बटन पर क्लिक करे।
  • क्लिक करे ऑप्शन i agree पर अब अपनी Voice से ओके गूगल बोले 4 बार आपको ऐसा करना है।
  • उसके बाद next ऑप्शन पर क्लिक करना है और कुछ देर प्रोसेसिंग होने के बाद Start saving audio पर क्लिक करना है।
  • अब i agree पर क्लिक करे अब Google assistant enable हो जायेगा।

Google Assistant 20 Useful Google Tips & Trick You Must Know:-

Voice assistant के 4 प्रकार

  1. Google assistant
  2. Amazon Alexa
  3. Apple Siri
  4. Mircrosoft Cortana

Google assistant:- जैसा की आपको पता ही है Google assistant एक गूगल का ही फीचर है जिसके साथ आप voice command या टाइप करके अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं वो भी बड़ी आसानी से। जिसके साथ आप पूछ सकते हो गूगल आप कैसे हो ? या गूगल आप क्या कर रहे हो ?

Amazon Alexa:- Alexa का नाम तो अपने पहले सुना होगा या पढ़ा होगा जो की Amazon का प्रोडक्ट है। Alexa का दूसरा नाम Digital Voice Assistant है और आप इससे कुछ भी सवाल जवाब कर सकते हैं। अगर मैं ये कहूं आप अपने घर की लाइट को on कर सकते हैं वो भी बटन को on करे बगैर तो शायद आपको थोड़ा अजीब लगे पर आज के Technology वाले समय की बात करे तो ऐसा करना अब बोहत आसान हो गया है वो भी Alexa की हेल्प से।

Apple Siri:- Siri apple कंपनी के द्वारा बनाई गयी डिवाइस है जिसका दूसरा नाम Personal Virtual Assistant है। apple डिवाइस के लिए बनाया गया है जो की apple watch या apple mobile से connect हो जाता है। इसका काम AI टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है जिसकी हेल्प से सीरी काम कर पाती है। Siri को आप Apple के ओर डिवाइस जैसे के Apple tablet, MacBook, Apple TV के साथ भी यूज़ कर सकते हैं।

Mircrosoft Cortana:- क्या आपको पता है Cortana क्या है? Cortana एक Mircrosoft का फीचर है जिसको आप अपनी विंडो डिवाइस में यूज़ कर सकते हैं। इसे यूज़ करने के लिए आप अपने विंडो सेटिंग में जाए और इस फीचर को on कर सकते हैं इसको Voice command के साथ यूज़ कर सकते हो।

इसे भी जानें :- 

क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?

18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?

वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi

Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – जाने पॉपुलर 3 तरीकों के बारे में ?

Conclusion of Hello Google Kaise Ho

आज के इस लेख में आपने सीखा Hello Google Kaise Ho के बारे में और आशा करता हूँ की आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसके साथ आपको पता लगा की Google assistant Kya hai व Google Assistant ko install kaise Kare, Google Assistant की Setting कैसे करनी है हिंदी में जाना। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सांझा जरूर करे।

Hello Google Kaise Ho से related ओर कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं ताकि आपको बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके।

FAQ of Hello Google Kaise Ho

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

गूगल असिस्टेंट की आवाज किकी बेसेल के दवारा दी गयी है जो एक अमेरिकन फीमेल है। 2010 से किकी बेसेल गूगल में voice का काम कर रही है सबसे ;पहले गूगल असिस्टेंट को लॉन्च किकी बेसेल के आवाज़ के साथ किया गया था।

फोन में गूगल से बात कैसे करें?

फोन में गूगल से बात करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के होम बटन को दबा कर रखना है या होम स्क्रीन पर बीच में जो बटन है उसको कुछ समय के लिए दबा कर रखे। अब “ओके गूगल” बोले इसके बाद आपका Google Assistant चालू हो जायेगा और अब आप कोई भी सवाल या जवाब पूछ सकते है !

मेरे दोस्त का नाम क्या है ?

गूगल से अपने दोस्त का नाम जानने के लिए आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करे और माइक का आइकॉन शो होगा उसपर क्लिक करे “अब बोले मेरे दोस्त का नाम क्या है ” अगर वौइस् से नहीं करना तो आप टाइप करके भी आप गूगल से पूछ सकते हैं google mere dost ka kya naam hai?

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।