Google Pay Kaise Banaye – 2 मिनट में गूगल पे अकाउंट कैसे बनता है?

Rate this post

Google Pay Kaise Banaye से पहले हम ये जान लेते हैं कि Google Pay kya hai? पहले के समय में अगर आपको कोई सामान या खाने की item खरीदनी होती थी तो आप उसका bill pay करने के लिए cash पेमेंट करते थे पर अब खरीदारी करना आसान होगा है। इसका मतलब यह है आपको अपने साथ पैसे लेके जाने की जररूत नहीं है अब आप गूगल पे के साथ बिल पेमेंट कर सकते हो वो भी अपने मोबाइल से और बोहत ही आसानी से।

Google Pay Kaise Banaye
Google Pay Kaise Banaye

Google Pay Kaise Banaye – गूगल पे कैसे बनाये ?

जैसा की आपको पता है गूगल पे साथ हम बिल पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि Electricity Bill, Mobile Bill, Dish Recharge, money transfer आदि। आज से 5 साल पहले यानी के 2017 में गूगल ने अपना प्रोडक्ट लांच किया था Google Tez को जिसका बाद में नाम बदलकर Google Pay रख दिया। Google Pay आपको आपके Play store पर मिल जाएगा और इस app को आप एक क्लिक में इनस्टॉल कर सकते हैं। क्यूकि गूगल के सभी प्रोडक्ट्स विश्वसनीय व सुरक्षित है जिनका हम बोहत समय से उपयोग कर रहे हैं और गूगल पे इतना जरुरी हो गया है की लोग जानना चाहते है Google Pay Kaise Banaye, upi id in google pay क्या है, Bina atm ke google pay kaise banaye, google pay kaise use karte hai, change name in google pay, google pay se paise kaise bheje के बारे में !

Google Pay Kaise Banaye नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे :

Note:- आप अपने android या iphone मोबाइल में Google Pay chalane के लिए गूगल पे app को इनस्टॉल करना होगा नीचे दिए गए स्टेप्स के दवारा !

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  • अब सर्च बॉक्स में “Google Pay” लिखें और सर्च करें।
  • सबसे ऊपर आपको गूगल पे app दिखेगी अब इंसटाल वाले बटन पर टच करे और गूगल पे इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जाएगी।
  • गूगल पे की स्टार रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 है और इस app को 50 करोड़ लोगो ने इनस्टॉल कर लिया है।
  • गूगल पे इनस्टॉल होने के बाद ओपन बटन पर क्लिक करें।

गूगल पे से पैसे कमाने के लिए क्लिक करें !

Google Pay Account Kaise Banaye

जैसा कि आपने जाना Google pay kaise install Karna hai उसी प्रकार हम जानते हैं Google Pay पर Account Kaise Banaye गए। इसके साथ ये भी जानेंगे गूगल पे से UPI ID कैसे लिंक करते हैं ?

  1. गूगल पे app को ओपन करे और ओपन करने के बाद सबसे पहले आपके सामने welcome to google pay लिखा होगा।
  2. इसके निचे मोबाइल नंबर का बॉक्स बना होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  3. मोबाइल नंबर डालने से पहले country code जरूर सेलेक्ट करें इंडिया का country code +91 है।
  4. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको निचे एक option दिखेगा Continue का उस पर टच करें।
  5. अब आपका नाम और ईमेल id शो होगा और गूगल पे Terms & Conditions होगी उनको पढ़ सकते हैं।
  6. उसके बाद accept एंड continue पर टच करे और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को गूगल के दवारा verify किया जायेगा।
  7. इस प्रोसेस के बाद आपके पास एक OTP आएगा आपके मैसेज बॉक्स में और गूगल पे auto fill कर लेगा OTP को।
    इसके बाद आपके सामने Google pay interface दिखाई देगा।

Note:- गूगल पे में वही मोबाइल नंबर डाले जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।

How To Link Bank Account With Google Pay ?

बैंक अकाउंट गूगल पे से लिंक करना जरुरी है क्यूकि अगर आप गूगल पे से अपना बैंक अकाउंट लिंक नहीं करेंगे तो हम ना ही पैसे भेज सकते हैं और ना ही मंगवा सकते हैं इसलिए लिंक करना यानी गूगल पे से खाता जोड़ना जरुरी है। जैसे ही आप गूगल पे app को ओपन कर लेंगे तो सबसे उपर Add Bank account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

अगर ऑप्शन नहीं दिखाई देता तो दूसरा तरीका ये है गूगल पे से बैंक अकाउंट लिंक करने का –> राइट sight में उपर कोने में आपको एक फोटो दिखेगी –> उस पर क्लिक करे —> इसके बाद स्क्रीन के बीच में बैंक अकाउंट का icon व बैंक अकाउंट लिखा होगा –> क्लिक करें —> दूसरे नंबर पर add bank account शो होगा —> क्लिक करें —> अब अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करे जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक है —> उस पर क्लिक करने के बाद continue का ऑप्शन दिखेगा —> क्लिक करें —> ऑप्शन शो होगा allow और not allow का अब आपको allow पर क्लिक करना है —> इसके बाद मोबाइल में जिस जिस कंपनी की सिम डाल रखी है ऑप्शन दिखेगा —> सिम सेलेक्ट –>करें —> क्लिक करे continue पर —> अब allow के ऑप्शन पर क्लिक करें और कुछ समय प्रोसेसिंग करने के बाद बैंक अकाउंट add हो जाएगा।

Read More:- MS Office Kya Hai: महीने के 20000 से 50000 कैसे कमाए ?

Google Pay UPI id Kaise Banaye – गूगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं ?

Google Pay UPI id Kaise Banaye जानने से पहले क्या आप जानते हैं UPI ID kya hai और अगर जानते हैं तो बोहत अच्छा है पर नहीं तो इस लेख को आगे पढ़े। UPI id एक तरह से आपके अकाउंट का पहचान पत्र है जिसके साथ आपके अकाउंट को आसानी से track कर सकते हैं चाहे आप कोई भी application यूज़ करते हो पर आपके पास एक UPI id होना जरुरी है।

अब जानते हैं Google Pay app पर UPI id Kaise Banaye :

  • गूगल पे को ओपन करें और राइट sight में अपनी फोटो पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Set up Payment method पर जाए।
  • अब उस अकाउंट को चुने जिसकी आपको upi id बनानी है।
  • सबसे पहले ऑप्शन Manage UPI IDs पर क्लिक करे।
  • अब plus (+) के sign पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर शो होगा।
  • इसे बाद लास्ट में continue का ऑप्शन आएगा उसको प्रेस करे।
  • अब SMS send होगा आपके नंबर पर और कुछ समय process होने के बाद आपकी UPI ID बन जाएगी।

Change UPI id in Google Pay – Google Pay में UPI आईडी बदलें

  • गूगल पे को ओपन करें और राइट sight में अपनी फोटो पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Set up Payment method पर जाए।
  • अब उस अकाउंट को चुने जिसकी आपको upi id बनानी है।
  • सबसे पहले ऑप्शन Manage UPI IDs पर क्लिक करे।
  • इसके बाद सबसे उपर UPI ID दिखेगी और उसके सामने डिलीट का icon होगा।
  • डिलीट के icon पर क्लिक करें और आपकी पहली UPI ID डिलीट हो जाएगी।
  • अब plus (+) के sign पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर शो होगा।
  • इसे बाद लास्ट में continue का ऑप्शन आएगा उसको प्रेस करे।
  • अब SMS send होगा आपके नंबर पर और कुछ समय process होने के बाद आपकी UPI ID बन जाएगी।

यह भी जानें :-

फोन में गूगल से बात कैसे करें?

पेजमेकर का मतलब क्या होता है?

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?

वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi

18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?

Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?

प्रिंटर के 2 मुख्य प्रकार कौन से हैं?

टेक्नोलॉजी से आप क्या समझते हैं ?

महीने के 20000 से 50000 कैसे कमाए ?

क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?

EPIC Number Kya Hota Hai in Hindi

Graphics Card Kya Hota Hai ?

Conclusion of Google Pay Kaise Banaye

आज के इस लेख में आपने जाना Google Pay Kya Hai और Google Pay Kaise Banaye इसके साथ ये भी जाना की Link Bank Account With Google Pay, Google Pay UPI id Kaise Banaye, Change UPI id in Google Pay के बारे में। आशा करता हूँ कि आपको सारी information अच्छी लगी होगी इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि इस लेख को पढ़ कर उनकी knowledge भी बढ़े जैसे आपकी बढ़ रही है। अगर ओर जानकारी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करे और इस लेख को लाइक करें !

FAQ for Google Pay Kaise Banaye

गूगल पे कैसे शुरू करें?

गूगल पे शुरू करने के लिए आपके मोबाइल में गूगल पे एप्प होनी चाहिए इसके बाद गूगल पे एप्प ओपन करें। आपके सामने welcome to google pay लिखा होगा और इसके निचे मोबाइल नंबर का बॉक्स बना होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है Continue पर टच करें। उसके बाद accept एंड continue पर टच करे और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर को गूगल के दवारा verify किया जायेगा। प्रोसेस के बाद आपके पास एक OTP आएगा आपके मैसेज बॉक्स में और गूगल पे auto fill कर लेगा OTP को। इसके बाद आपके सामने Google pay interface दिखाई देगा।


क्या गूगल पे शुरू करने के लिए हमें एटीएम कार्ड चाहिए?

हाँ, गूगल पे शुरू करने के लिए हमें एटीएम कार्ड चाहिए क्यूकि जब आप अपना अकाउंट नंबर लिंक करेंगे तो आपके पास एक OTP आएगा तो उससे आपका गूगल पे verify होगा व पर मोबाइल नंबर वही डाले जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।