आज के इस लेख में जानेगे मोबाइल में Game Load Karne Wala तरीका क्या है? आज के इस आधुनिक युग में सभी के पास मोबाइल होता है जिसके कारण हम टाइम पास करने के लिए गेम को खेलते हैं पर पहले के समय में लोग phyically तरीके से गेम खेलते थे लेकिन आज समय बोहत आगे बढ़ गया है आज कल गेम को वर्चुअल तरीके से गेम खेलते हैं जो की फ़ोन या लैपटॉप में सबसे जायदा गेम को खेला जाता है। गेम खेलने की आदात ऐसी हो जाती है जैसे कोई नशा हो वैसे गेम की लत लग सकती है अगर जायदा इसको खेलें पर अगर इसे सिर्फ टाइम पास और enjoyment के लिए खेले तो कोई नुकसान भी नहीं होता।
मोबाइल में Game Load Karne Wala तरीका – मोबाइल में गेम लोड कैसे करते हैं?
मोबाइल में Game Load Karne Wala तरीका सबसे आसान यही है कि आप अपने मोबाइल मे एप्प के साथ गेम को लोड कर सकते हो और आसानी से उनको खेल भी सकते हो। फिर चाहे वो कोई सी भी गेम हो Action Game, Race Game, Train Game, Funny Game, Car Game, Quiz Game, Fight Game आदि इनको आप अपने मोबाइल में खेल कर enjoy कर सकते हो।
जैसा की आप जानते हैं गेम्स की बढ़ती डिमांड व interest को देखते हुए मोबाइल कम्पनीज भी मोबाइल को गेमिंग के हिसाब से बना रही हैं जिसमे मोबाइल की RAM capacity अच्छी होती है और गेम को स्पीड से खेलने के लिए प्रोसेसर को अच्छा बनाया गया है ताकि आप जब गेम खेल रहे हों तो गेम बीच बीच में रुके ना। मोबाइल के display size को बडा बना दिया है और इसके साथ मोबाइल की बैटरी पावर को बडा दिया गया है ताकि जायदा समय तक गेम को खेला जा सके।
Game load karne Wala app konsa hai – गेम लोड करने वाला ऐप कौन सा है?
वैसे तो गेम लोड करने वाले बोहत सारे apps हैं पर यहाँ आपको वही एप्प के बारे में बताएँगे जिनको आसानी से अपने मोबाइल में लोड कर सकते हैं। इन apps क्ले साथ आप Adventure, Action, Arcade, Card, Board, Casino, Educational, Casual, Puzzle, Simulation, Racing, Role Playing आदि गेम को खेल सकते हैं। मैंने नीचे बताया है मोबाइल में Game Load Karne Wale apps के बारे में जो आपको अच्छी लगेगी और आसानी से अपने मोबाइल में गेम लोड कर पाएंगे। ये Game Apps इंटरनेट पर सबसे जायदा यूज़ की जाती हैं जिनका में खुद यूज़ करके गेमिंग का मज़ा लेता हूँ आप भी ऐसा कर सकते हैं बस आपको ये लेख पूरा पढ़ना है ताकि आपको अच्छी व सही जानकारी मिल सके।
Game load karne Wala App लिस्ट इस प्रकार है :
- Aptoid
- 9Apps App
- Play Store
- 9Games App
- MoboMarket
- Get Jar App
- Softonic
- UptoDown
- Amazon App Store
- Mobogenie
- Apps Apk
Read More :- कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
- Aptoid :- Aptoid एप्प एक बेहतरीन Game load karne Wala App है इसकी अपनी official वेबसाइट भी है। इसमें सभी तरह के केटेगरी देखने को मिल जाएगी और इस एप्प में आपको ट्रेंडिंग गेम्स मिल जाएगी जैसे Pubg व Free Fire हैं। Aptoid एक फ्री एप्प है और इसमें लाइव टीवी भी देख सकते हैं।
- 9Apps App :- यह एप्प लोकप्रिय है और बिलकुल फ्री यूज़ कर सकते हैं गेम लोड करने के लिए। इसमें सिर्फ आपको गेम सर्च करनी है सर्च करने के बाद गेम शो हो जाएगी और गेम को इनस्टॉल करके मजे ले सकते हैं। Aptoid एप्प की तरह इस एप्प की official वेबसाइट है जिसको visit करके आप गेम का मजा ले सकते हैं।
- Play Store :- मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप्प को सभी जानते होंगे क्यूकि अपने मोबाइल में कोई भी एप्प डाउनलोड करने के लिए इसका यूज़ करते हैं जो गूगल का प्रोडक्ट है इसलिए इसको सबसे सेफ भी माना गया है। गूगल प्ले स्टोर पर आपको अलग अलग केटेगरी की गेम्स मिल जाएगी जिनको आसानी से इनस्टॉल करके आप एन्जॉय कर सकते हो अपने फ्री टाइम में। जैसा की आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर एप्प आपके मोबाइल में पहले से इनस्टॉल होती है और इस एप्प का यूज़ इंडिया के साथ साथ पुरे विश्व में होता है।
- 9Games App :- इसे जायदातर सभी जानते ही है जैसा इसके नाम से पता लग जाता है ये एप्प स्पेशल गेम के लिए बनाया गया है और इसको चलाना बोहत आसान है। अगर आप किसी गेम को इनस्टॉल करना चाहते हो अपने मोबाइल में तो आपको गेम का नाम याद नहीं है तो आप इस एप्प के जरिए गेम को आसानी से ढूंढ सकते हो क्यूकि इसमें अलग अलग केटेगरी बनी है। दूसरा तरीका 9Games की ऑफिसियल वेबसाइट है जिसके साथ आप गेम को लोड कर सकते हैं।
- MoboMarket :- यह एप्प भी 9Games एप्प की तरह लोकप्रिय है इसका सबसे खास फीचर है आपके मोबाइल डेटा का बैकअप लेता रहता है जिसके कारण अगर आपका डेटा डिलीट हो जाए तो इस एप्प से प्राप्त कर सकते हो और इस एप्प से एप्प तरह तरह गेम लोड कर सकते हो। यह गूगल प्ले स्टोर का सबसे बड़ा alternatives है और इस एप्प को लॉन्च Baidu ने किया था इसका उद्देश्य यह था कि अपने ग्राहक को गेम इनस्टॉल कर सकते वो भी कुछ ही क्लिक में।
- Get Jar App :- यह एक सिंपल एप्प है इस एप्प से आपको ट्रेंडिंग गेम्स मिल जाएगी जिस तरह इस एप्प का इंटरफ़ेस सिंपल है उसी तरह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट भी सिंपल है। इसमें आपको लिमिटेड गेम्स ही देखने को मिल सकती है और यह एप्प ऊपर दी गयी एप्प की तरह बीलकुल फ्री है। इस एप्प का सबसे बड़ा फीचर ये है अगर कोई नई गेम आती है तो आपको इस एप्प या वेबसाइट पर देखने को मिल सकती है बैनर के रूप में।
- Softonic :- जहा तक में जानता हूँ इस एप्प का नाम अपने जरूर सुना होगा और अगर लैपटॉप का यूज़ करते हैं तो आपने लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए Softonic की वेबसाइट जरूर visit करी होगी। इसमें आपको बोहत सारे गेम मिल जाएंगे और इसके साथ आप अपने विंडो और iphone व mac में भी गेम इनस्टॉल कर सकते हैं। अगर आपको कुछ जानना है इस एप्प के बारे में तो एप्प इसकी official वेबसाइट को देख सकते हैं क्युकी वहा आपको Softonic से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जायेगा इसके साथ मोबाइल में गेम कैसे लोड करनी है ये भी पता लग जायेगा।
- UptoDown :- इस एप्प में आपको बोहत सारी गेम्स के साथ अलग एप्प भी मिल जाएगे जैसा की आप गूगल प्ले स्टोर में देखते हैं। इसमें आपको अलग अलग भाषा देखने को मिल जाएगी जिस भाषा में आप चाहते हैं गेम को खेलना खेल सकते हैं। नोट किया गया है इस एप्प में 100 तरह की भाषा मिल जाती है इस एप्प को चलाना बोहत आसान है। इसकी खास फीचर ये है कि इसमें आप फोल्डर बना कर उसमे अपनी पसंद की एप्प रख सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किये।
- Amazon App Store :- जैसा की आप जानते हैं ऐमज़ॉन एक बोहत बड़ा प्लेटफॉर्म है फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग हो या वेब सीरीज, वीडियो watch करना हो क्युकि amazon एक बोहत अच्छी एप्प है और amazon का अपना एप्प स्टोर हैं जिसके साथ आप एप्प इनस्टॉल कर सकते हैं और मोबाइल में गेम भी लोड कर सकते हैं। यह एप्प दो तरह से available है एक फ्री और दूसरी paid यानी पैसे लगा कर। इसका इंटरफ़ेस बोहत आसान है इस एप्प को पहली बार में आसानी से चला हैं और अपनी मनपसंद गेम को लोड कर सकते हैं।
- Mobogenie :- दूसरी एप्प की तरह भी Mobogenie एक पॉपुलर एप्प है अगर आपको भी गेम खेलना अच्छा लगता है तो आप Mobogenie एप्प से ट्रेंडिंग गेम को अपने मोबाइल में लोड कर सकते हैं दूसरी गेमिंग एप्प के मुकाबले ये एप्प पुराना है इसमें आपको हर तरह की गेम देखने को मिल जाएगी जिसको खेल कर आनंद ले सकते हैं। इसमें आपको बोहत सारे फीचर देखने को मिल जाएगें जिनको यूज़ करके आप गेम को आसानी से खेल सकते हो।
- Apps Apk :- जैसा इसके नाम से पता चल रहा है Apps Apk तो इसमें आपको APK एप्प के साथ गेम भी मिल जाएगी जिनको आप खेल सकते हैं और अगर आप Game load karne Wala App ढूंढ रहे हैं तो Apps Apk आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है जिसमे आपको अलग अलग केटेगरी के गेम्स मिल जाएंगे। इसमें आपको बोहत सारे ट्रेंडिंग एप्प मिल जाते हैं जो सायद आपको किसी ओर एप्प पर ना मिले। इसमें आपको गेम्स और एप्प्स के updated version मिल जाते हैं जिनको इनस्टॉल करे आप एन्जॉय कर सकते हैं अपने फ्री टाइम में।
Game load karne Wala Video
Conclusion of Game load karne Wala
आज के इस लेख में Game load karne Wala एप्प्स के बारे में जाना और कौन कौन सी एप्प्स हैं जिनकी हेल्प से हम अपने मोबाइल में गेम लोड कर सकते हैं ? अगर आप भी यही तलाश कर रहे थे कि काश किसी ऐसे एप्प के बारे में पता लग जाए कि जिनसे अपने मोबाइल में गेम लोड कर सके और गेम खेलने का मज़ा उठा सके इसलिए आपको बोहत सारी गेमिंग एप्प्स के बारे में बता दिया है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। ताकि वो भी गेम को आसानी से फ़ोन में लोड कर सके और उन गेम्स को खेल सके !
FAQ for Game load karne Wala
How do I load games on my phone?
*Open Google Play Store on your mobile.
*Now search your favorite game and then click on install.
*Like we search Free Fire and install it.
*Now click on the open button and enjoy the game.
क्या मैं गूगल में गेम खेल सकता हूं?
हाँ, आप गूगल में गेम खेल सकते हैं पर ऐसा कर पाना सिर्फ गूगल असिस्टेंट के साथ संभव है जैसे हम गूगल असिस्टेंट को बोल सकते हैं ओके गूगल गेम खेले और मजे करें। ऐसे गूगल के साथ आप गेम खेल सकते हो इसमें आपको मोबाइल के माइक्रोफोन का main रोल सामने आता है।