आप ये तो जानते होंगे कि Game Space On Oppo क्या है और How To Restore Game Space On Oppo इसका मतलब अपने ओप्पो मोबाइल में गेम स्पेस को कैसे रिस्टोर करना है ? Game Space On Oppo एक स्पेशल फीचर है ओप्पो मोबाइल यूजर के लिए जिसमे आप गेम को खेल सकते हैं व उसकी adjustment ने मुताबिक कर सकते हैं और कई बार आप गलती से गेम स्पेस को डिलीट कर देते हो अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आपको ओप्पो पर गेम स्पेस को कैसे रिस्टोर करें बतायंगे आज के इस लेख में !
How To Restore Game Space On Oppo – ओप्पो पर गेम स्पेस को कैसे रिस्टोर करें ?
अगर आप भी How To Restore Game Space On Oppo सीखना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :
- अपने मोबाइल में Oppo Game Space को चेक करे इसको चेक करने के लिए आप मोबाइल सेटिंग में जाए।
- अब गेम स्पेस को सर्च करें या देखें अगर होगा तो होम स्क्रीन शॉर्टकट पर क्लिक करे।
- पर ऐसा संभव तभी होगा अगर आपके पास ColorOS 6.0 या ColorOS 5.2 है।
- अब आपके होम स्क्रीन पर Oppo Game Space का शॉर्टकट आ जायेगा।
- अपने मोबाइल स्क्रीन पर स्वाइप करे निचे से ऊपर को और जांच करें क्या एप्प ड्रावर मोड ऑन है या ऑफ है अगर ऐसा है तो आप होल्ड एंड ड्रैग करे ताकि शॉर्टकट स्क्रीन पर आ जाये।
- अब आपको मोबाइल में फोल्डर को चेक करना है कि गेम स्पेस ऐप फोल्डर में है या नहीं इसको चेक करें और इसको करने के लिए आप अपने मोबाइल में सभी फोल्डर को चेक करे और आपको गेम स्पेस सभी
- फोल्डर में दिख रहा है तो आपने ऊपर बतायी गयी सेटिंग बिलकुल सही की है। पर अगर ऐसा नहीं होता तो आप सारी सेटिंग दोबारा करीए जो ऊपर बताई है।
NOTE:- इसके बाद अपने मोबाइल को रीस्टार्ट जरूर करे ताकि आपने जो सेटिंग की है आपको दिख सके !
- इसके बाद मोबाइल सेटिंग में जाए एप्प सर्च करे और गेम स्पेस एप्प पर क्लिक करें इसके बाद cache and data को क्लियर करें।
- अब आपको उसका गेम स्पेस खाली हो जाएगा और इसके बाद इस पेज को क्लोज करे या होम स्क्रीन पर वापिस आ जाए।
- डिफ़ॉल्ट लॉन्चर को आप रिसेट कर दे इसके लिए आपको अपने मोबाइल सेटिंग में जाए एप्प को सर्च करें।
- अब सबसे लास्ट में सिस्टम लॉन्चर पर क्लिक करें और अब सिस्टम सेटिंग को रिसेट कर दे।
- इसको करने के लिए मोबाइल सेटिंग में जाए अब एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करे और बैकअप और रिसेट पर क्लिक करे।
- क्लिक करे Reset To factory सेटिंग और अब Reset System Settings Only को चुने और रिसेट करें।
- इसके बाद अपने मोबाइल डाटा का बैकअप जरूर लें और इसको ट्रांसफर करें।
- Performed फैक्टरी डेटा को रिसेट करें ऐसा करने के लिए आप मोबाइल सेटिंग ओपन करें।
- Additional सेटिंग पर क्लिक करें और बैकअप व रिसेट को चुने।
- अब Reset To factory सेटिंग पर क्लिक करें इसके बाद Erase All Data पर क्लिक करे।
- अगर कोई मैसेज स्क्रीन पर शो होता है उसको जरूर फॉलो करें।
- अब अपने मोबाइल में Game Space Apk को इनस्टॉल करे।
- गेम का मजा उठाये अब Game Space Apk के साथ।
How To Restore Game Space On Oppo: Video
Read More :- कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
Restore kya hai – Restore का क्या मतलब होता है?
जैसे हम अगर किसी डाटा का बैकअप हमारे पास है तो इसको हम रिस्टोर कर सकते हैं इसका मतलब अगर कोई डाटा पड़ा है हमारे पास तो उसको डिवाइस में वापस डालना होता है। जैसे हमारे फ़ोन में सबसे important आज के समय में WhatsApp है जिसको हम हर मिनट यूज़ करते रहते हैं अगर उसका बैकअप ले कर किसी दूसरे मोबाइल में अपना व्हाट्सप्प नंबर चलना चाहते हैं तो इसमें सबसे पहले व्हाट्सप्प डेटा का बैकअप करना है फिर इसके बाद नए मोबाइल में WhatsApp डेटा को रिस्टोर करना है।
Backup kya hota hai – बैकअप क्या होता है ?
बैकअप का सिंपल शब्दों में अर्थ है किसी डेटा की copy यानी मान कर चले अगर हमारे मोबाइल में कोई डेटा पता है उसको हम किसी दूसरे मोबाइल में कॉपी कर ले फिर चाहे वो वीडियो, फोटो या डॉक्यूमेंट हो सकता है। इसी को बैकअप कहते हैं। ऐसा हम इसलिए करते हैं ताकि भविष्य में उस डेटा की जरूरत पड़ती है तो उसको हम यूज़ कर सकते हैं या अगर हमारा मोबाइल स्लो चल रहा है तो आप मोबाइल को फॉर्मेट करेंगे ताकि आपके मोबाइल की स्पीड बढ़ सके इसके लिए आप अपने डेटा को किसी डिवाइस या मोबाइल में बैकअप कर सकते हो !
Conclusion of How To Restore Game Space On Oppo
आज के इस लेख में हमने जाना How To Restore Game Space On Oppo कैसे करना है और Restore का क्या मतलब होता है व Backup kya hota hai के बारे में जाना। आशा करता हूँ की आपको ये लेख अच्छा लगा होगा इसलिए इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनकी नॉलेज बढ़ सके या अगर वो ओप्पो मोबाइल को यूज़ करते हैं तो उसको Restore Game Space On Oppo से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आती है तो आपके दोस्त भी जान सके।
Note:- अगर How To Restore Game Space On Oppo से जुड़ा कोई डाउट है तो technology in hindi website के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।