Referral Code Kya Hota Hai Hindi Mein Bataen – 1 क्लिक से पैसे कैसे कमाए !

Rate this post

शायद अपने पहले जरूर सुना होगा Referral Code के बारे में अगर नहीं सुना तो आज हम बात करेंगे Referral Code Kya Hota Hai और Referral Code कैसे बनांते हैं ? जैसे की आपको पता है इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना आसान हो गया है फिर चाहे वो यूट्यूब पर चैनल बना कर या फेसबुक पर पेज बना कर हो सकता है। लेकिन इससे भी आसान तरीका है Referral Code से बोहत सारे पैसे कमा सकते हैं तो जानते हैं रेफरल कोड का मतलब क्या होता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Referral Code Kya Hota Hai
Referral Code Kya Hota Hai

Referral Code Kya Hota Hai – रेफरल कोड क्या है उदाहरण सहित ?

Referral Code का आसान शब्दों में अर्थ है किसी वेबसाइट या Application लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ताकि उस वेबसाइट या एप्लीकेशन के जायदा से जायदा यूजर बढ़ सके इसके लिए Referral प्रोग्राम चलाने वाली वेबसाइट या एप्लीकेशन पैसे देती है अगर आप उसके Referral Code को शेयर करते हैं फिर चाहे वो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर प्रोफाइल पर कर सकते हैं। अगर आपके शेयर किये लिंक से कोई यूजर उसे ओपन करता है और इनस्टॉल करता है तो आपको उससे पैसे मिलेंगे।

Referral Code को आप ट्रैकिंग कोड भी कह सकते हो जिससे यह पता लग जाता है की आपके कोड से कितने लोगो ने वेबसाइट या एप्प को ज्वाइन किया है। Referral Code एक example से समझते हैं जैसे अपने गूगल पे एप्प इनस्टॉल किया और इसमें एक Referral Code होता है इसको आपने दोस्तों के साथ शेयर किया जिससे आपके 10 दोस्तों ने गूगल पे एप्प को इनस्टॉल कर लिया जिससे आपको गूगल पे के द्वारा निर्धारित bonus मिलेगा या कह सकते हैं referral earning होगी।

Referral Code meaning in hindi

जायदातर नयी कंपनी या ब्रांड्स अपने को प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा तरीका referral प्रोग्राम को मानती है क्यूकि इसमें अपनी कंपनी को प्रमोट करने के लिए कम afferts व कम पैसे खर्च होते हैं जिससे कंपनी को प्रोमशन के लिए referral का सहारा लेती है। जिससे कंपनी को कम समय मेँ यूजर बेस बन जाता है और जो referral करता है उसको referral bonus मिलता है ताकि जायदा से जायदा यूजर कंपनी या ब्रांड्स के साथ जुड़ सके।

इसमें कई वेबसाइट या एप्प एक एक्चुअल अमाउंट को तय करती है तो कई रेफरल के रूप में एक बोनस को देती है और इससे किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट होता है। इस तरीके से रेफरल प्रोग्राम ज्वाइन करने वाला पर्सन भी अच्छी कमाई कर सकता है क्यूकि ऑनलाइन earning का सबसे आसान और short cut तरीका है।

Read More:- गूगल पे कैसे पैसे कमाता है ?

Referral और Earn करने वाला एप्प 

Google Pay  wH3RP
Phone Pay Click Here
Paytm Money wh3rp1234
Upstox Join Us
PhonePe Click Here
Amazon Pay Join Us
CRED Join Us
TaskBucks Join Us
RozDhan Join Us
Groww Click Here
MobiKwik Join Us
Meesho Join Us
My11Circle Join Us
EarnKaro Join Us
Vision11 Join Us
Winzo Join Us
Zupee Join Us

Referral Code kaise Banaye ?

रेफरल कोड बनाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके साथ आप Referral Code बना सकते हो और जैसे कोई वेबसाइड या एप्प है अगर वो एप्प referral प्रोग्राम चलाते हैं तो उस referral से आप बोहत सारे पैसे कमा सकते हो Referral Code kaise banaye जानते हैं।

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  • किसी भी एप्प को ओपन करना है जैसे गूगल पे टाइप करते हैं।
  • इसके बाद इस एप्प को इनस्टॉल कर ले और अकाउंट बना ले।
  • अब गूगल पे में सबसे नीचे referral code दिखेगा।
  • उस कोड को कॉपी करें और अपने दोस्तों को शेयर करें।
  • शेयर करने के लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर को यूज़ कर सकते हैं।
  • अब जब भी कोई referral code या link पर क्लिक करेगा तो उस एप्प (Google Pay) को इनस्टॉल करेगा।
  • इनस्टॉल करने के बाद रेफरल प्रोग्राम की term & condition के हिसाब से आपको रेफरल बोनस मिल जाएगा।

Referral Code Kya Hota Hai Video के द्वारा समझे

Conclusion of Referral Code Kya Hota Hai

आज के इस लेख में हमने जाना Referral Code Kya Hota Hai और Referral Code kaise Banaye ? Referral Code का hindi में meaning क्या होता है। आशा करता हूँ आपको ये लेख अच्छा लगा होगा इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर Referral Code से जुड़ा कोई डाउट है तो आप कमेंट कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।