WhatsApp Device Verification Features in Hindi: Whats app ने लांच किया 1 नए फीचर को अगर आपने नहीं की यह सेटिंग तो जरुरु कर लें !

Rate this post

क्या आप जानते हैं WhatsApp device verification features क्या है ? अगर नहीं जानते तो आज के इस लेख में WhatsApp के नए फीचर के बारे में बात करेंगे। Whats App ने एक नए फीचर को लांच किया है जिसमे आपके व्हाट्सएप्प की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बनाया गया है और अगर hacker आपको अकाउंट को ऑन डिवाइस मैलवेयर से व्हाट्सएप्प अकाउंट को हैक करने में सक्षम नहीं हो पाएगा। यह फीचर डिवाइस वेरिफिकेशन के नाम से है इसके दवारा आप अपने व्हाट्सएप्प डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इस फीचर का main मकसद आपके व्हाट्सएप्प अकाउंट को सुरक्षित रखना है ताकि आपकी पर्सनल या प्राइवेट जानकारी लीक ना हो।

WhatsApp Device Verification Features
WhatsApp Device Verification Features

WhatsApp device verification features Kya Hai

जैसा की आप सब जानते हैं व्हाट्सएप्प का उद्देश्य अपने कस्टमर अगर चैट करता है प्राइवेट तरीके से तो उसका सारा डाटा हैक ना हो और WhatsApp का end-to-end encryption फीचर सबसे जबरदस्त है जिसके साथ आपके द्वारा भेजे गए सन्देश को कोई पढ़ नहीं सकता आपकी permission के बिना यानी व्हाट्सएप्प भी आपके इस डेटा को देख नहीं सकता है। WhatsApp का कहना है आज के समय में हैकर डेटा को चुराने के लिए आपके फ़ोन को सीधा निशाना बना रहे हैं इसलिए हम अपनी सुरक्षा को जायदा से जायदा बडा रहे है।

मालवेयर की सहायता से किसी को भी मैसेज भेजे जा रहे है वो भी यूजर के बगैर permission से इसमें advance account takeover का इस्तेमाल करके ऐसा किया जा रहा है ये कुछ इस तरह है जैसे किसी मोबाइल में viruses फैल जाता है और इसको रोकना मुश्किल होता है। Device Verification फीचर के साथ हैकर को आपका डाटा चुराने के कनेक्शन को ब्लॉक कर देता है जिसके कारण आपका डाटा बच जाता है चोरी होने से।

Device Verification क्यों जरुरी है ?

WhatsApp में authentications key एक ऐसा ऑप्शन है जिसके साथ हम WhatsApp को एक्सेस कर सकते हैं इसके साथ हर बार पासवर्ड या पिन डालने की जरूरत नहीं है इसको एक बार यूज़ करके आप सभी ऑप्शन को चला सकते हो। लेकिन अगर कोई डिवाइस में मैलवेयर अटेक हुआ है तो आपकी authentications key चोरी भी हो सकती है और इसलिए WhatsApp कहता है की WhatsApp को इनस्टॉल करने के लिए official वेबसाइट का उपयोग ही करे।

इसलिए व्हाट्सप्प ने Device Verification फीचर को लांच किया है ताकि आपके WhatsApp की सुरक्षा बढ़ सके !

Device Verification का काम करने का तरीका

इस फीचर से यह observe किया जा सकता है कि अगर कोई मैसेज आता है WhatsApp पर तो यूजर ने उसे कैसे पढ़ा व उसके बाद मैसेज के लिए क्या reaction किया। इस फीचर के साथ मैलवेयर आपके व्हाट्सएप्प मैसेज को नहीं पढ़ सकता और ना ही चुरा सकता है।

Read More:- Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?

WhatsApp Device Verification Features Video:

Conclusion of WhatsApp Device Verification Features

आज के इस लेख में हमने जाना WhatsApp Device Verification Features क्या है ? इसके साथ Device Verification Features कैसे काम करता है और Device Verification क्यों जरुरी है के बारे में। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना। लेकिन WhatsApp के Device Verification Features से जुडी अधिक जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं या कोई डाउट है इस फीचर से जुड़ा तो कमेंट करके जरूर बताये !

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।