क्या आप जानते हैं Vigyapan Kya Hai और अगर नहीं तो चिंता मत कीजिये आपको विज्ञापन से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी। विज्ञापन का सिंपल शब्दों में समझते है जैसे हम मोबाइल या टीवी में कोई वीडियो देखते हैं तो उसके बीच में एक ads चलती है इसको ही विज्ञापन कहते हैं। इस प्रकार हम यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो वीडियो के बीच में एड्स शो होगी और ये Vigyapan किसी भी साइज, शेप में आती हैं। लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आखिर Vigyapan का फायदा क्या है ? Vigyapan करना जरुरी है या नहीं इसके साथ Vigyapan के लाभ और हानि क्या क्या है ? लेकिन आज के इस लेख में हम आपको विज्ञापन के बारे में विस्तार से बतायेंगे ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके सिर्फ आसानी से। आइये जानते हैं विज्ञापन के बारे में।
अगर बिज़नेस की भाषा में विज्ञापन को जाने तो किसी item व service को बेचने के लिए किया गया प्रदर्शन फिर चाहे वो वीडियो के माध्यम से हो या ऑडिओ व फोटो के माध्यम से हो। इसके दवारा कस्टमर को target किया जा सकता है उनकी रूचि व स्थान के आधार पर !
Vigyapan Kya Hai – Advertisement क्या होता है ?
विज्ञापन में कस्टरमर को एक लोभ देकर उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए इन्फ्लूंस किया जाता है ताकि कस्टमर प्रोडक्ट को ख़रीदे और प्रोडक्ट ओनर की इनकम बने लेकिन ये जरुरी नहीं है अगर आपको कोई विज्ञापन दिखाया जा रहा है वही सही है या गलत। इसका मतलब ये है अगर आप विज्ञापन देख कर प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदेते हो वह जरुरी नहीं है कि आपको उससे फायदा ही होगा सायद नुक्सान भी हो सकता है। विज्ञापन को अलग अलग माध्यम से दिखाया जाता है जैसे के सोशल मीडिया, टीवी, अखबार आदि के दवारा।
Note:- अगर आसान शब्दों में जाना जाए तो विज्ञापन को दो भागों में बांटा गया है एक है “वि” और दूसरा “ज्ञापन” इसमें वि का मतलब विशिष्ट होता है व ज्ञापन का मतलब सुचना से है।
अगर आप भी अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हो तो विज्ञापन का यूज़ करके अपने बिज़नेस से बोहत सारे पैसे कमा सकते हो क्युकि विज्ञापन एक अच्छा साधन है अपने छोटे बिज़नेस को बड़ा बनाने के लिए। मान लो आपने एक नयी कपडे की दुकान खोली और आपकी दुकान को शुरू में कोई नहीं जानता अगर आप चाहते हैं आपकी दुकान पर जायदा से जायदा कस्टमर आये व पुरे शहर में आपको सभी जाने। बस इसके लिए आपको अपनी दुकान का विज्ञापन करना पड़ेगा इसको हम पुरे शहर में जगह जगह पोस्टर लगवा सकते हैं या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बना कर भी प्रमोशन कर सकते है अगर आपको ऑनलाइन भी अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हो !
Vigyapan Ka Arth – विज्ञापन का अर्थ
विज्ञापन को इस प्रकार बनाया जाता है जिसमे अगर कोई specific कस्टमर विज्ञापन को देखता है तो दिखाए गए प्रोडक्ट या सर्विस को खरीद सके यानी कहने का मतलब ये है विज्ञापन को इस प्रकार से तैयार किया जाता है ताकि वही कस्टमर विज्ञापन को देखे जो टारगेट किये गए हैं फिर चाहे वो age के हिसाब से हो, स्थान के या particular इंटरेस्ट के हिसाब से। वैसे विज्ञापन का हिंदी अर्थ किसी व्यवसाय, सेवा, उत्पाद को बेचना कहलाता है और अंग्रेजी में विज्ञापन को advertisement कहते हैं।
Vigyapan Ke Parkar – विज्ञापन के प्रकार
विज्ञापन 6 प्रकार के होते हैं जैसा के नीचे दिए गए है :
- Print Media
- Direct Marketing
- Broadcast Media
- Social Media
- Internet
- Support Media
आइये जानते हैं इन 6 प्रकार के Vigyapan बारे में !
- Print Media:- प्रिंट मीडिया के सबसे बड़े साधन Newspapers व Magazines होता है और newspapers का यूज़ एक affordable तरीका है विज्ञापन के लिए क्यूंकि इसमें आपको सस्ते दाम में विज्ञापन छपवा सकते हो जिसको अपने शहर या कस्बे में आसानी से फैला भी सकते हो newspapers की मदद से। अगर मैगज़ीन की बात की जाए तो इसका यूज़ जायदातर सेलेक्ट की गयी audience के लिए होती है क्युकि मैगज़ीन newspapers के मुकाबले जायदा targeting होती है किसी specific टॉपिक पर।
- Direct Marketing:- Direct marketing की शुरुआत 21st सेंचुरी से हुयी है जैसा के इसके नाम से पता लग रहा है इसमें विज्ञापन डायरेक्ट तरीके से दिखाया जाता है जैसे के टीवी पर Telemarketing, डायरेक्ट मेल व ईमेल के दवारा विज्ञापन को शेयर किया जाता है। इसमें आप अपने कस्टमर को newsletter भेज कर अपने प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में बता सकते हो।
- Broadcast Media:- Broadcast media के साधन टीवी व रेडियो हैं जिनके द्वारा विज्ञापन को काफी लंबे समय से दिखाया जा रहा है अगर आपको भी टीवी देखना या रेडियो सुनना अच्छा लगता है तो आपने बीच बीच में विज्ञापन को देखा होगा लेकिन टीवी में आप एड्स को स्किप नहीं कर सकते।
- Social Media:- अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो क्यूकि आज के समय में विज्ञापन करने के लिए सबसे बड़ा जरिया सोशल मीडिया ही है जिसमे आपको बोहत सारे प्लेटफॉर्म से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हो। सोशल मीडिया विज्ञापन के लिए एक affective method है जिसमे किसी कटमर को उसकी लोकेशन व खरीदने के तरीके से टारगेट किया जा सकता है।
- Internet:- इंटरनेट के द्वारा आप अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हो वो भी कुछ ही समय में फिर चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हो। इंटरनेट के दवारा text ads, paid search, Banner ads व pop up ads की मदद से अपने बिज़नेस को आसमान की उंचाईओं तक ले जा सकते हो। इन सभी तरीको में एक मैसेज शेयर करते हो अपने कस्टमर के साथ जैसे वीडियो या ऑडियो की फॉर्म में।
- Support Media:- Support media के द्वारा आप अपने मैसेज को टार्गेटिंग कस्टमर तक पंहुचा सकते हो और इसमें एक कैंपेन रन किया जाता है जिसके द्वारा लोकल व रीजनल मार्किट में अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हो।
Vigyapan Kya Hai: Video
Conclusion of Vigyapan Kya Hai
आज के इस लेख में हमने जाना Vigyapan Kya Hai और इसका अर्थ क्या है ? Vigyapan Ke Parkar के बारे में जाना आशा करता हूँ आपको ये लेख अच्छा व informative लगा होगा इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी Vigyapan के बारे पता लग सके। अगर Vigyapan Kya Hai से रिलेटेड कोई डाउट मन में आता है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मेरी टीम के दवारा उसका जरूर रिप्लाई किया जायेगा !