आज के समय में वेब सीरीज देखना trend बन गया है और शायद कोई ना जनता हो कि Web series kya hota hai और इसको फ्री में कैसे देखे। जब से वेब सीरीज आयी है लोगों ने टीवी पर मूवीज और serials को देखना बोहत कम कर दिया है क्यूकि वेब सीरीज पार्ट्स में आती है जिसके कारण देखने वाले का interest बढ़ जाता है। शायद आपने भी कोई वेब सीरीज देखी हो जिसको देखने के बाद बोहत आनंद आया हो।
जैसा आप जानते हैं वेब सीरीज को आप कंप्यूटर व मोबाइल दोनों में देख सकते हैं पर सबसे जायदा easy और फ़ास्ट मोबाइल में ही वेब सीरीज को देख पाते हैं। किसी सीरियल की तरह अगले दिन का इंतज़ार नहीं करना पड़ता बल्कि वेब सीरीज को एक साथ पूरा देख सकते हैं क्यूकि पूरी वेब सीरीज एक साथ अपलोड होती है।
Web Series Kya Hota Hai – वेब सीरीज क्या होता है
वेब सीरीज का मतलब बिलकुल साफ़ है जैसे किसी वीडियो को देखने के लिए हम YouTube को ओपन करते हैं ऐसे ही वेब सीरीज को देखने के लिए OTT प्लेटफॉर्म का उपयोग करना पड़ता है। जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है :
- Netflix
- Disney+ Hotstar
- Amazon Prime
- Eros Now
- Hoichoi
- Jio Cinema
- Ullu
- Zee5
- Voot
- MX Player
उपर दी गयी लिस्ट Top 10 OTT प्लेटफॉर्म की है इन प्लेटफॉर्म के दवारा हम वेब सीरीज को देख सकते हैं। वेब सीरीज कई प्रकार की होती है जैसे की Comedy, Crime, Drama, Horror, Action आदि तरह की वेब सीरीज देख सकते है OTT प्लेटफॉर्म पर।
Web Series or Film Me Antar – वेब सीरीज और फिल्म में अंतर
Web Series | Film |
वेब सीरीज का समय मिनटों में होता है। | फिल्म 2 घंटे से 3 घंटे की होती है। |
वेब सीरीज को पार्ट्स में देख सकते हैं। | लेकिन फिल्म को पूरा ही देखना पड़ेगा। |
वेब सीरीज को हम मोबाइल में देखते है तो आसानी से देख हैं। | पर फिल्म को देखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्यूकि ये 2 से 3 घंटे की होती है। |
वेब सीरीज में कहानी के छोटे और बड़े पहलु को अच्छे से दिखाया जाता है। | लेकिन फिल्म में कहानी के छोटे और बड़े पहलु को थोड़ा काट कर या skip करके दिखाया जाता है। |
Web Series Kaise Dekhe – वेब सीरीज कैसे देखें ?
वेब सीरीज को देखने के लिए आप subscription भी ले सकते हैं या फिर फ्री में देख सकते हैं अगर आप फ्री में वेब सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो MX Player एप्प को यूज़ कर सकते हैं जो की बिलकुल फ्री है। लेकिन फ्री प्लेटफॉर्म पर आपको एक प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है वो है advertisement को देखना पड़ता है जिसमें आपका कुछ समय बर्बाद सकता है अगर देखा जाए तो सही भी हैं क्यूकि अगर फ्री में देखेंगे वेब सीरीज को थोड़ा एडजस्ट तो करना पड़ेगा अगर अपने पैसे बचाने हैं।
Read more:- कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
Upcoming Web Series – आने वाली वेब सीरीज
वेब सीरीज को देख कर आप मजे ले सकते हैं Upcoming Web Series लिस्ट निचे दी गयी है।
- Rana Naidu
- Scam 2003: The Curious Case of Abdul Karim Telgi
- Heera mandi
- Mirzapur Season 3
- Asur Season 2
- NaxalBari Season 2
- Made in Heaven Season 2
- The Test Case Season 2
- The Family Man Season 3
- Show Stopper
- Yeh Kali Kali Aankhein Season 2
- Decoupled Season 2
- Farzi
- Patal Lok Season 2
- Tiku weds Sheru
Top 10 web series – Top 10 वेब सीरीज
क्या आप जानते हैं top 10 web series कौन सी हैं आइये जानते हैं :
- DHINDORA
- THE FAMILY MAN
- ASPIRANTS
- SUNFLOWER
- CANDY
- THE LAST HOUR
- GRAHAN
- MUMBAI DIARIES 26/11
- NOVEMBER STORY
- RAY
Web Series Me Kam Kaise Kare – वेब सीरीज में काम करने के लिए
वेब सीरीज में आप काम कर सकते है पर इसके लिए आपको कुछ कोर्स का होना जरुरी है इसका मतलब है Web Series Me Kam karne ke liye डिप्लोमा या courses जरुरी हैं। Web Series Me Kam karne ke liye डिप्लोमा या courses कि लिस्ट इस प्रकार है:
- Diploma in Film direction
- BSC in Film Making
- Diploma in Video Production
- PG Diploma in Film Direction
आज के इस आधुनिक युग में लोग वेब सीरीज को बोहत पसंद कर रहे हैं जिसको देखते हुए बड़े एक्टर भी वेब सीरीज में काम कर रहे हैं जैसे कि Ashram web series में Bobby Deol ने एक संत का रोल प्ले किया है। वेब सीरीज की डिमांड को देखते हुए जायदा से जायदा वेब सीरीज को बनाया जा रहा है films के मुकाबले में क्यूकि वेब सीरीज को बनने में कम समय लगता है।
इसलिए वेब सीरीज में काम करने के लिए actors की डिमांड बड़ रही है जिसके कारण नए युवाओ को वेब सीरीज में काम करने का मौका मिल रहा है और इससे बोहत सारा पैसा भी कमा रहे हैं जिसको देखते हुए नए युवा वेब सीरीज मे काम करने में interest ले रहे हैं ताकि वो भी इस पैशन से पैसे कमा सके व अपना future बना सके।
लेकिन वेब सीरीज में काम मिलना इतना आसान भी नहीं है जितना आप सोच रहे हैं इसके लिए आपके अंदर टैलेंट होना चाहिए जिसको दिखा कर आप वेब सीरीज में काम कर सकते हैं। अगर आपने decide कर ही लिया है वेब सीरीज में काम करने के लिए तो आपको सबसे पहले ये देखना है “मुझे किस फील्ड में जाना है” मतलब आपको एक्टिंग करनी है या डायरेक्शन, कैमरा व लाइट की फील्ड को चुनना है। ये decide होने के बाद आपको उस फील्ड से रिलेटेड ट्रेनिंग लेनी है।
Web Series के लिए सबसे अच्छा App
Web Series के लिए सबसे अच्छा App Zee5 एप्लीकेशन को माना गया है क्यूकि Zee5 एप्लीकेशन एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग app है जिसके साथ हम वेब सीरीज को देख सकते हैं यहाँ तक की आप इस आप से किसी भी भाषा में वेब सीरीज को देख सकते हैं।
पहले के समय में अगर कोई मूवी या सीरियल 18+ व adult होता था तो उसको हम अपनी फॅमिली के साथ बैठ कर नहीं देख सकते थे पर जब से मोबाइल आया है तो आप 18+ वीडियो या कंटेंट को देख सकते हैं। अपनी मनपसंद मूवी देखने के लिए पहले सिनेमा हाल मे जाना पड़ता था पर अब OTT प्लेटफॉर्म app के जरिये अपने घर बैठे फ्री या paid तरीके से देख सकते हैं।
Best Web Series in Hindi – Click And Watch
Conclusion of Web Series Kya Hota Hai
आज के इस लेख में अपने सीखा Web Series Kya Hota Hai और Web Series Kaise Dekhe बिलकुल फ्री में। इसके साथ ये भी जाना कि Upcoming Web Series कौन सी हैं व Top 10 web series के बारे में जाना जिसकी उपर लिस्ट दे रखी हैं जिसमें से आप अपनी पसंददीदा वेब सीरीज को देख सकते हैं। आशा करता हूँ आपको सारी जानकारी अच्छी लगी होगी इसलिए आप इस इनफार्मेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वो भी जान सके Top 10 web series कौन सी हैं और उनको फ्री में कैसे देखें।
FAQ for Web Series Kya Hota Hai
दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज कौन सी है?
वेब सीरीज से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
Can Yaman Series list in hindi ?
*Full Moon
*Early Bird
*Mr. Wrong
*Love Affairs
*Which of Us Did Not Love
*Love Out-of-Spite
*Viola come il mare
वेब सीरीज की कमाई कैसे होती है?
1. पे पर व्यू
2. सब्सक्रिप्शन
3. Advertisement
4 affiliate मार्किटिंग