क्या आप भी जानना चाहते हैं email address kya hota hai और email id या email account कैसे बनाना है तो इस लेख को पढ़ें। आज के इस टेक्नोलॉजी वाले समय में सभी के पास मोबाइल जरूर होता है जिसमे हम बोहत सारी एप्लीकेशन को यूज़ करते हैं फिर चाहे वो म्यूजिक सुनना हो या वीडियो को देख कर मजे करना और अपने मोबाइल में गूगल की एप्लीकेशन को चलाने के लिए ईमेल का उपयोग करना पड़ता है पर ऐसा कर पाना तब संभव है जब आपका Gmail account होगा तो आइये जानते हैं ईमेल के बारे में विस्तार से।
Email Address Kya Hota Hai – ई मेल एड्रेस मतलब क्या होता है?
Email का दूसरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है लेकिन ईमेल को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है जिसके माध्यम से हम ईमेल को अपने फ़ोन या लैपटॉप में चला पाते हैं अगर बिलकुल आसान भाषा में समझा जाए तो ईमेल एक तरह से डाकघर में आये चिठ्ठी की तरह है बस इसमें अंतर सिर्फ इतना होता है डाकघर में आयी चिठ्ठी को डाकिया देने आता है और ईमेल को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑनलाइन भेजा जाता है।
मतलब ये कि ईमेल करने के लिए आपको पहले जीमेल पर अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके साथ अपने किसी भी फ्रेंड्स या कुलिक को आप ईमेल कर सकते है वो भी सिर्फ कुछ ही सेकंड में और कंप्यूटर में Gmail.com वेबसाइट को ओपन करके अपनी ईमेल id बना सकते हैं और इसके साथ अगर आपको अपने मोबाइल में ईमेल id चलानी है तो जीमेल की एप्प को इनस्टॉल करे वैसे तो हर स्मार्टफोन में जीमेल एप्प को already इनस्टॉल किया होता है पर अगर ऐसा नहीं होता है तो आप Google Play Store से जीमेल एप्प को इनस्टॉल कर सकते हो।
अब जानते हैं की email address kya hota hai के बारे में जैसा की आप जान गए हैं Email kya hota hai इसी प्रकार ईमेल में id और पासवर्ड बनाना पड़ता है जिसको हम email address कहते हैं example के लिए Technology@Gmail.com ऐसा एक यूनिक ईमेल एड्रेस बनता है गूगल के दवारा आपको नाम भी suggest किये जाते हैं जब आप अपना जीमेल अकाउंट बनाते हैं।
Email Id Kaise Banti Hai
Email Id Kaise Banti Hai के बारे में practically तरीके से जानने के लिए इस वीडियो को फॉलो करें !
Email Ke Parkar
शायद आप जानते होंगे की email kitne prakar ke hote hain और वो कौन कौन से webmail हैं ? अगर नहीं जानते तो आपको पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे Gmail, Yahoo mail तो सबसे फेमस वेब मेल provider हैं और इसके साथ ही Outlook हो गयी व Zoho mail, Rediff mail होती हैं। जिनकी वेबसाइट को ओपन करके हम अपनी ईमेल id को बोहत आसान तरीके से कुछ ही समय में बना सकते है और इस ईमेल के दवारा हम मेल कर सकते हैं फिर चाहे वो पर्सनल हो या Official किसी भी तरह की मेल अपनी email id से कर सकते हैं।
Conclusion of Email Address Kya Hota Hai
आज के इस लेख में हमने जाना Email Address Kya Hota Hai और Email Id Kaise Banti Hai व Email Ke Parkar Kitne Hain के बारे में हिंदी में जानकारी प्राप्त हुयी आशा करता हूँ आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे। अगर आपके मन में कोई डाउट होता हैं Email Address Kya Hota Hai को लेकर या अधिक जानकारी के लिए आप comment बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं @technologyinhindi लिख कर।
FAQ for Email Address Kya Hota Hai
ईमेल एड्रेस में क्या लिखा जाता है?
ईमेल एड्रेस में आपका यूजर नाम होता है जिसके साथ कोई आपको मेल करता है तो इसके लिए उस person या कंपनी के पास आपका ईमेल एड्रेस होना जरुरी है तभी वो आपको मेल कर सकता हैं। जैसे अगर हमे किसी को चिठ्ठी भेजनी होती थी तो उसका पता लिखते थे और उसका नाम लिखते थे। अगर आसान शब्दों में यह एक पता होता है।
ईमेल एड्रेस कैसे बनाया जाता है?
अगर आप अपना ईमेल एड्रेस बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप चुन सकते हैं जीमेल या आउटलुक को जो सबसे आसान तरीका है ईमेल एड्रेस बनाने का वह है जीमेल के द्वारा। इसमें आप सबसे आसान तरीके से जीमेल एड्रेस बना सकते हो इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
*Gmail.com ओपन करे और इसके बाद create new अकाउंट पर क्लिक करे।
*इसके बाद पूछी गयी सारी जानकारी को भरे और सबमिट करदे।
*सिर्फ 2 मिनट्स में आपका ईमेल एड्रेस बन जायेगा।