Upstox Kya Hai: 1 क्लिक में जाने अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क कितना है ?

4/5 - (1 vote)

अगर आप अपनी लाइफ में Goal achieve करना चाहते हो तो आपको Upstox Kya Hai के बारे में जानना चाहिए अब आप मन में सोच रहे होंगे कि आखिर Upstox क्या है अगर आपको इसको बारे मे नहीं पता तो घबराने ही जरूरत नहीं है आज के इस लेख में हम Upstox के बारे में जानेगे विस्तार से और इसके बारे में जानने के बाद आप इससे बोहत सारे पैसे भी कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम Upstox के बारे में कुछ ऐसे पॉइंट्स को जानेंगे जिनसे आप अपने पैसे को सही mutual funds या IPO में लगा कर अपने financial हेल्थ को बढ़ा सकते हो। इसके साथ ये जानेगे Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? Upstox कैसे काम करता है एंड अपस्टॉक्स से पैसे कैसे निकाले? इसके बाद original Upstox app के बारे में समझेंगे !

Upstox Kya Hai
Upstox Kya Hai

Upstox Kya Hai – अपस्टॉक्स क्या है ?

Upstox एक investment app है या यह कहे की Upstox share market app है जिसके साथ आप शेयर बाजार, mutual funds व अन्य schemes में अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते है और ऐसा करके आप पैसे से पैसा कमा सकते है। Upstox को हम फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी कह सकते हैं क्यूकि इस app की सहायता से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं और बोहत अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं इसलिए इस आप को भारत की सबसे लोकप्रिय app माना गया है। अगर आप नौकरी कर रहे हो तो आपको इस app के बारे में जानना चाहिए ताकि आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके अच्छे return पा सको जिसके साथ आप अपनी financial स्थिति को ओर भी जायदा मजबूत बना सकते हो।

जैसा की आप जानते हैं Upstox एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है और यह Brokerage companies में प्रमुख मानी जाती है जिसके द्वारा पिछले कई सालों से अच्छी सर्विस प्रोवाइड करा रही है। इस एप्प के साथ आप ट्रेडिंग कर सकते हैं वो भी अपने मोबाइल से और कंपनी के शेयर को खरीद व बेच सकते हैं। अगर आज के आंकड़े देखे जाए तो भारत में लगभग इस एप्प को 50 लाख लोगो के द्वारा यूज़ किया जा रहा है ट्रेडिंग के लिए और इसके Google Play Store से 1 करोड़ से जायदा लोगो ने इनस्टॉल किया हुआ है जिसके कारण इसकी रेटिंग 4.3 नोट की गयी है।

Upstox Mobile App Review – अपस्टॉक्स मोबाइल एप्प रिव्यु !

एप्प का नाम Upstox : Trading Platform (Mutual Funds, Stocks) 
Upstox App Rating 4.6 * (स्टार)
Upstox App Size 12 MB
Upstox App Installed By User 1 करोड़ से जायदा 
Upstox App Installed करने के माध्यम  Google Play Store
अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क बिलकुल फ्री
Upstox App Customer Care Number +91-22-6130-9999
Upstox App is Safe or Not हाँ, बिलकुल Safe है 
Upstox App Launch Date साल 2009 में
Upstox App के मालिक का नाम Ravi Kumar
Upstox App Latest Version
मोबाइल वर्शन 3.26.1

जैसा के आपने ऊपर टेबल के माधयम से जाना Upstox के कुछ important पॉइंट्स को तो अब आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि upstox kaisa app hai ? हम आपको बताना चाहेंगे की upstox app ने अपने यूजर को 12 साल से एक अच्छी सुविधा दी है जिसके कारण इस एप्प के प्रति अच्छा Trust build हो गया है तभी तो इस एप्प के 1 करोड़ से जायदा यूजर बेस बन गया है।

अगर आप upstox app के old or new वर्शन की बात करे तो सबसे बेहतर कोन सा है वैसे तो upstox app के old or new दोनों better वर्शन है लेकिन old upstox app में और new upstox app में आपको सिर्फ फर्क इतना है new upstox app यानी Upstox Pro में आपको डायरेक्ट स्टॉक के बारे में जान सकते हैं जैसे Analysis, Trading chart, F&O एंड स्टॉक की currencies के बारे में जान सकते हैं सिर्फ कुछ ही क्लिक्स के साथ।

Upstox Old App Install प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Upstox लिखना है।
  • इसके बाद सबसे पहले आपको Upstox old के नाम से एप्प दिखेगा।
  • जैसा के इसके नाम से पता लग रहा है की ये upstox का old एप्प है।
  • इसका आइकॉन U की तरह दिखता है।
  • अब एप्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • कुछ समय प्रोसेसिंग के बाद आपका Upstox Old app इनस्टॉल हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इसको ओपन कर सकते हैं।

Upstox Pro App Install प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Upstox Pro लिखना है।
  • इसके बाद सबसे पहले आपको Upstox – Stocks & Demat Account के नाम से एप्प दिखेगा।
  • यह Upstox का नया app है।
  • इसका आइकॉन up की तरह दिखाई देगा।
  • अब एप्प पर क्लिक करें।
  • इस एप्प की रेटिंग 4.4 * है और इसकी एप्प का साइज 29 MB है।
  • इस एप्प को 50 लाख से जायदा लोगो ने इनस्टॉल कर रखा है।
  • इसके बाद आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • कुछ समय प्रोसेसिंग के बाद आपका Upstox Pro app इनस्टॉल हो जायेगा।
  • इसके बाद आप इसको ओपन कर सकते हैं।

Read More:- Graphic Design Kya Hota Hai – Graphic Designing Se 5,00,000 Lakh Kaise Kamaye?

Upstox Me Account Open Karne Ke Liye Documents – Upstox में अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी दस्तावेज !

जैसा के आप जान गए हैं Upstox app क्या है और अगर आप भी अपने पैसे को Invest करना चाहते है व इसके साथ ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपको Upstox पर पहले अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज की लिस्ट निचे दी गए ताकि जब आप अपना अकाउंट ओपन करे तो आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए आप निचे दिए गए दस्तावेज को जरूर पहले collect कर लें।

Voter ID Card 

Aadhaar Card

Driving License

Pan Card

Passbook के साथ Cancel check 

Upstox Me Demat Account Kaise khole – Upstox में demat अकाउंट कैसे खोले ?

शायद आपके दिमाग में ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा की अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क कितना लगेगा (upstox me demat account kholne ke charges kya hai) ? लेकिन में आपको बताना चाहूंगा की यदि आप Upstox Demat & Trading को ओपन करते हो इसका आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे और आप भी जानना चाहते हो कि Upstox Me Demat Account Kaise khole तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करके Upstox Demat & Trading अकाउंट को खोल सकते हो।

Step 1: आज के समय में आप upstox अकाउंट ओपन करने के लिए एप्प install करने के बाद आपको Upstox app को ओपन करना हैं। 
Step 2: इसके बाद ओपन करने बाद दो ऑप्शन दिखेंगे पहला Create new account और दूसरा Log in !
Step 3: अगर आपका पहले से Demat अकाउंट है तो आप log in कर सकते हैं अपनी id डाल कर।
Step 4: अगर नहीं तो आपको पहले ऑप्शन को चुनना है Create new account से।
Step 5: अब इसमें अपना मोबाइल नंबर या ईमेल id दर्ज करें या डाले।
Step 6: इसके बाद आपके पास OTP आएगा और आपके द्वारा डाली गयी डिटेल verify हो जाएगी।
Step 7: यह verify होने के बाद आपको Pan कार्ड डिटेल डालनी है।
Step 8: वैसे तो आपके मोबाइल नंबर से आपकी Pan कार्ड डिटेल उठा लेगा।
Step 9: लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अपना Pan card number डालना है और Date of Birth सेलेक्ट करना हैं।
Step 10: अब कुछ पर्सनल डिटेल्स आपसे मांगी जाएगी उनको भरना है जैसे आपका Marital Status, सालाना आय, Trading experience व आपके काम करने का पेशा।
Step 11: इसके बाद Term & condition का ऑप्शन को accept करना है।
Step 12: इसके बाद आपकी फोटो अपलोड होगी इसके लिए आपको अपनी सेल्फी लेनी है Upstox एप्प से।
Step 13: अब सेल्फी अपलोड हो जायगी और अब डिजिटल signature को अपलोड करें।
Step 14: इसके बाद अपने बैंक डिटेल्स को फील करें।
Step 15: इसके लिए आप manual डिटेल्स भर सकते हैं या UPI के साथ भी अपने बैंक अकाउंट को verify कर सकते हैं।
Step 16: अगर आप अपनी information को Digi locker में रखना चाहते हो तो allow करे।
Step 17: अगर नहीं तो deny पर क्लिक करें।
Step 18: अब अपने Pan Card को Upload करें और क्लिक brokerage प्लान को सेलेक्ट करें।

Note:- ऊपर दिए गए स्टेप्स के अनुसार आप जो भी अपनी डिटेल्स भरे बिलकुल सही भरे ताकि आपका अकाउंट reject न हो जाए और इन तरह आप steps by steps Upstox अकाउंट को ओपन कर सकते हो !

Upstox Se Paise Kaise Kamaye – Upstox से पैसे कैसे कमाए ?

Upstox से पैसे कमाने के लिए आप बोहत सारे तरीकों को यूज़ कर सकते हो जैसे Upstox app को अपने दोस्तों के साथ refer and earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। इसके साथ आप online trading के साथ Stocks को Buy व Sale करके, Mutual Fund में one टाइम या SIP के द्वारा invest करके, Gold खरीद कर अच्छा profit बना सकते हो।

Upstox App Refer and Earn:

सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का Upstox App को refer करके earn करना इसमें आपको Upstox App का referral link अपने दोस्तों को शेयर करना है जिसके कारण आपके दोस्त Upstox एप्प को इनस्टॉल करेंगे और आप इससे अपनी ऑनलाइन income बना सकते हो में इसको सबसे आसान तरीका मानता हूँ क्यूकि इसमें ना कोई इन्वेस्टमेंट करनी है न ही कुछ ओर करना है सिर्फ लिंक को शेयर करो और अपना प्रॉफिट कमाओ।

Upstox App के साथ Mutual Funds:

अगर आप mutual fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बने रहे इस लेख के साथ। Upstox से mutual fund में इन्वेस्ट करके आप पैसे कमा सकते हैं फिर चाहे वो one time investment हो या monthly पैसे देंगे इन्वेस्ट कर सकते हो इसका मतलब SIP के द्वारा आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करने में सक्षम हो सकते हो। mutual fund में invest करने में आपका चार्ज नहीं लगेगा अगर आप Upstox एप्प के साथ ऐसा करते हो और इन्वेस्ट करने के लिए minimum amount 500/- है जिसके साथ आप इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो।

अगर आप बेस्ट तरीके से फ़िल्टर लगा कर अच्छे mutual fund में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए और कुछ फंड्स को ऐड करना है। fund add करने के लिए आप ऐड फण्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करे और इसके बाद पेमेंट करने के लिए बोहत सारे तरीके हैं जैसे गूगल पे, UPI या net banking को यूज़ कर सकते हैं। अगर आप लंबे समय तक आपने पैसे को mutual funds में इन्वेस्ट करते हो तो आपको एक अच्छा return मिल सकता है अगर आपने बैंक में FD करवा रखी है तो FD से बेहतर return आपको mutual fund में मिलेंगे।

Upstox Calculator App – Upstox कैलकुलेटर एप्प 

  • Upstox कैलकुलेटर एप्प ओपन करने के लिए आप Upstox वेबसाइट को ओपन करे।
  • सबसे ऊपर आपको Invest ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद टूल्स ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको 4 तरह के कैलकुलेटर मिलेगे।

Upstox में 4 तरह के Calculator इस प्रकार हैं :

  1. MF Return Calculator
  2. SIP Calculator
  3. ELSS Calculator
  4. Brokerage Calculator

Upstox App is Better Old or New – Upstox की Old or New एप्प में कौन सी अच्छी है ?

अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर upstox सर्च करते हो तो आपके सामने 2 एप्प show होंगी पहली Upstox Old और दूसरी Upstox Pro के नाम से। इनको देख कर आपके मन में सवाल आता है की original upstox app कौन सी है ? अगर सिंपल शब्दों में समझा जाये तो upstox app fake or real कोनसी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है कोई फेक एप्प नहीं है दोनों original upstox app हैं जिनको आप इनस्टॉल करके अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और Trading लाइफ को स्टार्ट कर सकते हैं।

Upstox की Old or New एप्प में अंतर :

Upstox Old

Upstox New

User – 10 Million User – 05 Million
App Size – 12 MB App Size – 29 MB
Review – 3 Lakh Review – 1 Lakh
Rating – 4.6 * Rating – 4.4 *
Upstox old Interface – इसमें इंटरफ़ेस पुराना है।  Upstox old Interface -इसमें इंटरफ़ेस चेंज किया है जैसे शेयर में अगर हरा रंग है तो तेजी माना गया है और लाल रंग है तो गिरावट देखा गया है। 
Upstox old Feature – वैसे तो सभी फीचर सही हैं लेकिन upstox new के मुकाबले कम फीचर हैं।  Upstox New Feature – इसमें नए फीचर को डाला गया है जिसका नाम है Discover और इसके साथ आप एक साथ Mutual funds, Stocks, IPO व Gold price को चेक करके इन्वेस्ट कर सकते हो। 

जैसा के आप जानते हैं upstox trading app है फिर चाहे वो old हो या New app दोनों का काम आपके पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करना है इसका मतलब एक Trading प्लेटफॉर्म है और दोनों एक कंपनी के द्वारा बनायीं गयी एप्प हैं। अगर आप upstox new एप्प को visit करते हैं तो आपको नए फीचर देखने को मिल सकते हैं Upstox old एप्प के मुकाबले में क्यूकि कंपनी upstox एप्प को नई लुक व नए फीचर के साथ लांच किया है ताकि अपने यूजर को अच्छी सर्विस दे सके।

Upstox App vs Zerodha Me Difference !

                    Upstox App                                             Zerodha App
1. Broker Type  Discount Broker Discount Broker
2. Exchange BSE, NSE, MCX NSE, BSE, MCX and NCDEX
3. Branches  4 22
4. Years of Open 2012 2010
5. Trading Account Opening Charges Zero Rs. 200/-
6. Brokerage Charges 0.05% 0.03%
7. Charting Yes Yes
8. Referral Program Yes Yes
9. Rating 4.4*  4.2*
10. Active User 10 Million  10 Million
11. Investor Type Causal, Active, Trader Causal, Active, Trader
12. App Type Computer, Mobile Computer, Mobile

Upstox App Kaise Use Kare Video:

Conclusion of Upstox Kya Hai

आज के इस लेख मैं हमने Upstox Kya Hai और original upstox app कौन सी है, Upstox Mobile App Review के बारे में जाना। इसके साथ ये भी जाना Upstox Me Account Open Karne Ke Liye Documents, Upstox Me Demat Account Kaise khole, Upstox Se Paise Kaise Kamaye व् Upstox Calculator App, Upstox की Old or New एप्प में अंतर एंड Upstox App vs Zerodha Me Difference के बारे में विस्तार से जाना ताकि आपको एक अच्छी और सही जानकारी मिल सके। आशा करता हूँ की आपको Upstox app information पूरी मिली है। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी Upstox app से पैसे कमा सके और आमिर बन सके। अगर कोई डाउट रह गया हो Upstox Kya Hai को लेकर तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है।

FAQ of Upstox Kya Hai

Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

Upstox एक ट्रेडिंग एप्प है जिसके साथ आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं। इसके साथ आप शेयर बाजार में अपने पैसे invest कर सकते हो ताकि आपकी wealth अच्छी हो। अगर आप शेयर को खरीदते है और इसकी शेयर वैल्यू बढ़ने पर आप शेयर को बेच कर अच्छा profit कमा सकते हो।

मैं अपस्टॉक्स से कितना कमा सकता हूं?

जैसा के आप जानते हैं Upstox एक पार्टनर प्रोग्राम चलाता है जिसको ज्वाइन करके आप महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस ये सब आपके रेफरल किये गये लिंक पर कितने जन प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं depend करता है। इसमें आप सब ब्रोकर बन कर एक आर्डर के 20 रूपए तक कमा सकते हो।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।