Resume Kya Hota Hai – Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?

Rate this post

आज के लेख में हम जानेगे Resume Kya Hota Hai और Resume kaise banaen के बारे में। जब हम अपनी पढ़ाई को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद सबसे पहली बात हमारे दिमाग में एक अच्छी नौकरी करने की आती है फिर चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट और नौकरी को पाने के लिए या इंटरव्यू देने के लिए आपके पास आपका Bio data होना जरुरी है यानी के रिज्यूमे होना चाहिए। यदि आपने पहले नौकरी करी है तो आपको Resume के बारे में पता होगा लेकिन अगर आपने अभी शिक्षा पूरी की है तो शायद Resume बारे में आपको जायदा ज्ञान नहीं होगा इसलिए एक अच्छी नौकरी पाने के लिए अच्छा resume banaen जरुरी है।

Resume Kya Hota Hai
Resume Kya Hota Hai

Resume Kya Hota Hai – रिज्यूमे क्या होता है ?

Resume एक document होता है जो 1 या 2 पेज का ही होता है और इसमें आपकी basic details होती है जिसको पढ़ कर इंटरव्यू लेने वाला person आपके बारे में आसानी से जान जाता है कि आपका नाम, Address व qualification के बारी में। क्यूकि Resume में आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id होती है और आपने किस स्कूल या कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और आपकी academic व non academic शिक्षा के बारे में जानकारी होती है। Resume को हम अपनी नयी नौकरी के हिसाब से चेंज कर सकते हैं और इसमें कुछ add और डिलीट कर सकते हैं इसके आधार पर ही आपको नौकरी के लिए short list किया जाता है।

नोट :- फ़्रांस भाषा से Resume शब्द को लिया गया है जिसका अर्थ “सारांश” होता है रिज्यूमे का दूसरा नाम CV भी है !

Resume Ke Parkar – रिज्यूम के प्रकार 

शायद अपने इससे पहले अपने रिज्यूमे को किसी कंप्यूटर की दुकान से या अपने दोस्त से बनवाया होगा पर क्या आप जानते हैं resume Kitne Parkar ke Hote Hain ? नौकरी के हिसाब से रिज्यूमे अलग अलग प्रकार से बनते हैं वो कौन कौन से प्रकार हैं और इनके यूज़ के बारे में जानेंगे।

Resume 6 प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं :

  1. Chronological Resume
  2. Functional Resume
  3. Combination Resume
  4. Targeted Resume
  5. Infographic Resume
  6. Digital Resume

1. Chronological Resume :- यदि आपने पहले किसी कंपनी में काम किया है तो Chronological Resume फॉर्मेट आपके लिए बना है जिसमें कुछ चेंज करके अपने पद व आपने क्या काम किया है आपके काम से experience को दर्शाता है और अगर आपने किसी भी कंपनी में काम नहीं किया है या आप अभी फ्रेशर हैं तो Chronological Resume आपके लिए सही नहीं है।

2. Functional Resume :- Functional Resume को skill based भी कह सकते हैं क्यूकि इसमें आपकी skill व experience को लिखा जाता है और इसमें आप जिस नौकरी के लिए apply कर रहे हैं उससे जुड़े skill व experience को शेयर कर सकते हैं। Functional Resume का यूज़ कम अनुभव वाले कर सकते ह

3. Combination Resume :- Combination Resume का दूसरा नाम Hybrid रिज्यूमे भी है ये रिज्यूमे Chronological व Functional resume से मिलकर बनता हैं और इस रिज्यूमे फॉर्मेट को वो लोग यूज़ कर सकते हैं जिनके पास एक अच्छा अनुभव व अच्छी skills हैं।

4. Targeted Resume :- Target Resume को Tailored Resume भी कहते हैं इसमें आप अपने interviewer को दिखा सकते हो की आप उनकी कंपनी के लिए क्या क्या कर सकते हो। पर ये रिज्यूमे फॉर्मेट तभी यूज़ करे जब आप अपने आप को interviewer के सामने अच्छे से present कर सको।

5. Infographic Resume :- Infographic Resume जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है ग्राफ़िक का यूज़ करके इस तरह के रिज्यूमे को बनाया जाता है जिसमे आइकॉन, फॉन्ट स्टाइल , कलर आदि का इस्तेमाल करते हैं इस रिज्यूमे का उपयोग डिजाइनिंग फील्ड वाले कर सकते हैं जैसे के Graphic Designer व Social media influencer आदि।

6. Digital Resume :- Digital Resume को इंटरनेट की सहायता से डिज़ाइन किया जाता है इसका मतलब इसको Print out करने की जरूरत नहीं इसको सिर्फ इंटरनेट के दवारा ही दर्शा सकते हैं और इसका एक URL generate होता है जिसके साथ इसको एक्सेस किया जा सके जैसे के आपकी कोई सोशल मीडिया प्रोफाइल या वेबसाइट।

Resume Kaise Banaen – रिज्यूमे कैसे बनाए 

जैसा कि आपने उपर पढ़ा Resume kya hota है ऐसे भी अब जानेगे Resume Kaise Banaen के बारे में ! आज के technology वाले समय में resume बनाना आसान हो गया है फिर चाहे वो कंप्यूटर से रिज्यूमे बनाना हो या मोबाइल से। हालांकि मोबाइल से resume बनाना आसान है कंप्यूटर से क्यूकि मोबाइल में application की मदद ले कर आसानी से resume बना सकते हैं जिसमे बोहत सारे फॉर्मेट दिए होते हैं जिनमें सिर्फ edit करना है ओर resume तैयार हो जाता है।

Computer Par Resume Kaise Banaye

  • कंप्यूटर पर रिज्यूम बनाने के लिए आप Resume.com कि वेबसाइट से आसानी से रिज्यूमे बना सकते हो।
  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे।
  • अब सर्च बॉक्स में resume.com टाइप करे या फिर यहाँ क्लिक करे –> रिज्यूमे.कॉम।
  • इसके बाद पेज ओपन होगा जो इस प्रकार का दिखेगा।Resume Kya Hota Hai - Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?
  • अब लेफ्ट sight आपको create my resume दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • नया पेज ओपन होगा और continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।Resume Kya Hota Hai - Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?
  • दो ऑप्शन शो होंगे Sign In With Indeed व continue as Guest अगर आपके पास Indeed का अकाउंट है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करे नहीं तो दूसरे ऑप्शन पर।

Resume Kya Hota Hai - Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?

  • अब यहाँ अपनी सारी जानकारी डालें और इसके बाद राइट sight में डाउनलोड रिज्यूम का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक करें।Resume Kya Hota Hai - Resume Kaise Banaen 6 प्रकार के ?
  • इसके बाद आपका resume डाउनलोड हो जायेगा कुछ ही आसान स्टेप्स के साथ।

 

Conclusion of Resume Kya Hota Hai

आज के इस लेख में आपने जाना Resume Kya Hota Hai और इसके प्रकार के बारे में और आशा करता हूँ की आपको Resume से जुडी जानकरी अच्छी लगी होगी इसलिए इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर resume से रिलेटेड कोई ओर जानकारी चहिये तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

FAQ for Resume Kya Hota Hai


रिज्यूम में क्या क्या लिखा जाता है?

रिज्यूम में सबसे पहले लिखा होता है आपकी पर्सनल डिटेल्स, शिक्षा किस स्कूल या कॉलेज से की है, आपके दवारा किये गए काम का अनुभव, टेक्निकल स्किल्स आदि के बारे में लिखे ताकि interviewer को आपके बारे में आसानी से पता लग सके।

नौकरी के लिए रिज्यूम कैसे बनाएं?

नौकरी के लिए रिज्यूम बनाने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

* सबसे पहले जिस नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं उसकी जरुरत के हिसाब से अपनी प्रोफाइल को हाईलाइट करें।
* अपने अनुभव को रिज्यूमे में अच्छे तरीके से लिखें।
* हर चीज़ को अच्छे व सही ढंग से लिखे।
* रिज्यूमे लिखते समय कोई गलती ना हो।

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।