क्या आप जानते है लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाते हैं? अगर नहीं तो आज के इस लेख में हम जानेगे Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye वो भी बोहत आसान तरीकों से। जैसा की आप सब जानते हैं WhatsApp दुनिया में एक पॉपुलर व सबसे जायदा यूज़ करने वाली application है जिसको हम सब अपने मोबाइल में यूज़ करके अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारो से बात कर सकते हैं वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल के माध्यम से या मैसेज भेज कर।
मोबाइल के बाद हम WhatsApp को लैपटॉप या कंप्यूटर में चलाते हैं अगर आप नहीं जानते की WhatsApp Kaise Chalaye अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में तो इस लेख को continue पढ़ते रहे ताकि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके।
Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाये
अगर आंकड़ों की बात करे तो एक दिन में हम WhatsApp को 23 से 25 बार चलाते हैं और गूगल प्ले स्टोर में WhatsApp को 500 करोड़ से भी जायदा download किया जा चूका है और इस एप्लीकेशन की rating 4.1* है। Laptop Me WhatsApp को चलाने के लिए आप दो तरीके यूज़ कर सकते हैं आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में :
- Web WhatsApp
- कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp को download करके
- Bluestacks Emulater Software से
Web WhatsApp:- क्या आप जानते हैं Web WhatsApp kya hai? किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में web WhatsApp को यूज़ करके चला सकते हैं वो भी WhatsApp को download किये बिना। WhatsApp के पूरी दुनिया भर में पॉपुलर होने के बाद थर्ड पार्टी app जैसे कि GB WhatsApp, YOWhatsApp, FM WhatsApp, WhatsApp Plus आदि को developers ने बनाया जिसमे आपको जायदा फीचर देखने को मिलेंगे।
पर इन थर्ड पार्टी एप्प को हम सिर्फ अपने मोबाइल में ही चला सकते हैं कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं चला सकते लेकिन इसके विपरीत WhatsApp को हम अपने मोबाइल के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप में भी चला सकते हैं। Web WhatsApp के साथ Laptop Me WhatsApp chalana बिलकुल आसान हो जाता है अगर आप भी नौकरी कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प चलाने में निसमर्थ हैं तो laptop Me WhatsApp चला सकते हैं।
कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp को download करके :- दूसरा तरीका है कंप्यूटर या लैपटॉप में WhatsApp को download करके WhatsApp को चला सकते हैं इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में और आगे जानेगे की laptop me WhatsApp kaise download Kare के बारे में।
Bluestacks Emulater Software से :- अगर आपके लैपटॉप में Window 7 install है तो आपको Laptop Me WhatsApp Chalane Ke liya एक सॉफ्टवेयर को install करना होगा जिसका नाम Bluestacks Emulater है Bluestacks Emulater Softwear को कैसे install करना है तो लेख को निचे पढ़े।
Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – Web WhatsApp के साथ
Laptop Me WhatsApp Ko Chalane के लिए वेब व्हाट्सप्प की मदद से ऐसा कर पाना संभव है इसके लिए आपको निचे दिए गए निर्देश अनुसार चलना होगा :
Laptop में करे ऐसा
- laptop में web browser को open करे ।
- फिर गूगल पर सर्च करे Web WhatsApp को।
- सबसे पहले आपके पास WhatsApp Web दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- सीधा open करने के लिए https://web.whatsapp.com/ इस लिंक पर क्लिक करके Web WhatsApp को ओपन कर पाएंगे।
- इसके बाद आपको barcode show होगा।
अपने मोबाइल में ऐसा करे
- अपने मोबाइल में WhatsApp messenger को open करना है।
- Right की तरफ तीन डॉट दिखेंगे।
- उन डॉट पर क्लिक करना है और वहां पर आपको तीसरा ऑप्शन Linked devices दिखेगा उसको क्लिक करे।
- इसके बाद लिंक a डिवाइस दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब Laptop में जो barcode show हो रहा है उसको अपने मोबाइल से स्कैन करे।
- Loading Chats show होगा कुछ ही समय में WhatsApp open हो जायेगा।
Laptop Me WhatsApp ko download kaise Karen – लैपटॉप में व्हाट्सएप को डाउनलोड कैसे करें ?
- Laptop में web browser को open करे ।
- फिर गूगल पर सर्च करे WhatsApp download for window जैसे के WhatsApp download for window 11 को।
- Direct Open करे व्हाट्सप्प को https://www.whatsapp.com/download इस लिंक पर क्लिक करके।
- तीन Option दिखाई देंगे Android, iOS, Windows का।
- अब window वाले option पर क्लिक करेंगे और Option आयेगा Open Mircrosoft Store पर क्लिक करे।
- इसके बाद WhatsApp का icon show होगा व उसके निचे Get option पर क्लिक करे।
- अब WhatsApp डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा और कुछ ही समय में डाउनलोड हो जायेगा।
- Open बटन पर क्लिक करे अब Get Started पर क्लिक करे।
- इसके बाद barcode show होगा उसको scan करे और इसके बाद आपका WhatsApp Messenger Open हो जायेगा।
Laptop Me Bluestacks Emulater Software Kaise install Kare – लैपटॉप में ब्लूस्टैक्स एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल करें ?
Bluestacks Emulater Softwear को कैसे install करना है तो निचे दिए गए steps को फॉलो करें :
- अपने Laptop पर वेब ब्राउज़र को ओपन करे और गूगल ओपन करे।
- अब सर्च बार में टाइप करे Bluestacks एंड सबसे पहले आपको दिखेगा।
- अब Bluestacks पर क्लिक करे और वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- इसके बाद आपको डाउनलोड का option दिखेगा उस पर क्लिक करके Bluestacks install करे।
- Bluestacks Softwear install होने के बाद WhatsApp को सर्च करके उसको install कर लें।
Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye – Video Clips
ये भी जाने:-
वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?
क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?
निष्कर्ष – Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye
आज के इस लेख में आपने जाना Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye और इसके 3 पॉपुलर तरीकों के बारे में। इसके साथ ये भी जाना Laptop Me WhatsApp ko download kaise Karen और install कैसे करे। आशा करता हूँ आपको इस लेख से अच्छी जानकारी मिली और आसानी से Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye के बारे में पूरी जानकारी मिली। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।