MS Office Kya Hai: महीने के 20000 से 50000 कैसे कमाए ?

Rate this post

दोस्तों अगर आपको एक अच्छी जॉब की तलाश है तो आप MS Office Kya Hai को सीखे और इससे महीने के 20000 से 50000 कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पुरा पढ़े। वैसे तो आज के समय में एक अच्छी जॉब मिलना आसान है पर इसके लिए आपके पास बेहतर skills होने चाहिए और नहीं भी हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको MS Office के बारे में विस्तार से बतायंगे जिसे सिख कर आप एक अच्छी income बना सकते हो।

MS Office Kya Hai – MS Office क्या है in Hindi?

MS Office Kya Hai

क्या आपको पता है MS office क्या है और इसका एमएस ऑफिस में कितने सॉफ्टवेयर होते हैं? तो आइये जानते हैं “MS OFFICE” एक कंप्यूटर application है पर इसको आप अपने मोबाइल में भी यूज़ कर सकते हो और MS ऑफिस को माइक्रोसॉफ्ट के दवारा बनाया गया है जिसमे बोहत सारे सॉफ्टवेयर एक पैकेज में जोड़े गए हैं जिससे आपका ऑफिस वर्क आसान हो सके सिर्फ एक क्लिक में।

Note:- MS Office का पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होता है और MS office का जायदा यूज़ बिज़नेस और एजुकेशन sector मे किया जाता है।

MS office Me software – एमएस ऑफिस में सॉफ्टवेयर

MS office मे आने वाले software इस प्रकार हैं :

  • Microsoft Excel
  • Microsoft Word
  • Microsoft Power Point
  • Microsoft Outlook
  • Microsoft Access
  • Microsoft Publisher
  • Microsoft One Note

Microsoft Excel :- Microsoft Excel का दूसरा नाम MS Excel है simple भाषा में इसको Excel कहते हैं और Excel एक Spreadsheet प्रोग्राम है। डाटा को Excel शीट में टाइप करके डाला जाता है जिसको Tabulation Format बोलते है जैसे की पुराने समय में डाटा को Register पर नोट किया जाता था।

Microsoft Word :- Microsoft Word को आसान भाषा में MS word के नाम से जानते हैं और Microsoft Word एक Word Processor Program है इस प्रोग्राम से हम Resume को बना सकते हैं। अगर कोई टाइपिंग वर्क है वो भी जायदातर MS word में किया जाता है।

Microsoft Power Point :- Microsoft Power Point को Power Point भी बोला जाता है क्यूकि Power Point एक Presentation software है इस के साथ हम किसी काम की Presentation बना सकते हैं फिर चाहे वो प्रोफ़ेशनल हो या पर्सनल।

Microsoft Outlook :- एक ईमेल सॉफ्टवेयर है इसको Email Client के नाम से भी जानते हैं। MS आउटलुक में बोहत सारी सुविधा available है जैसे के Task Manager, Networking, Calendar, Content Manager और Web Browser है।

Microsoft Access :-  Microsoft Access का दूसरा नाम office excess या MS Access भी है और ये एक DBMS टाइप सॉफ्टवेयर है। इसका मतलब आप इसके दवारा Database को मैनेज कर सकते हो और बना भी सकते हैं। ये Graphical User Interface पर काम करता है जिसके साथ अगर कोई डेटा रिपोर्ट तैयार करनी है तो किसी प्रोग्रामिंग language की जरूरत नहीं पड़ती।

Mircrosoft Publisher :- Mircrosoft Publisher को हम एंट्री लेवल ग्राफिक डिज़ाइन प्रोग्राम के रूप में जाना सकते हैं और MS Word के सामान कार्य है। हाँ, ये बात अलग है कि डेटा रिपोर्ट बनाने में काम पर उसके layout को attractive बनाने के लिए जायदा उपयोग किया जाता है। इसमें ready-made टेम्पलेट डाले गए हैं जिसकी सहायता से हमारा काम आसान हो जाता है पेज के लेआउट को डिज़ाइन करने के लिए और जैसे की ब्रोशर, Barcode लेबल, calender आदि को शामिल किया गया है।

Microsoft One Note :- ये एक डिजिटल नोट है जिसमे हम अपने किसी भी डाटा को सेव करके रख सकते हैं जैसा की हम किसी नोटबुक में लिखते थे। इसके दवारा सेव किया गया नोट्स हम प्रिंटआउट भी कर सकते हैं और इसे संभालना बोहत आसान है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना तो बिलकुल आसान है। क्यूकि डिजिटली तरीके से हम इसको अपने मोबाइल में रख सकते हैं और कही भी excess कर सकते हैं।

MS ऑफिस के सारे सॉफ्टवेयर को सीखे Practically तरीके से !

How to earn 20000 to 50000 per month – महीने के 20000 से 50000 कैसे कमाए ?

अगर आप भी MS ऑफिस से पैसे कमाना चाहते हैं तो 2 तरीके हैं :

Online :- अगर आप एक स्टूडेंट हैं या अभी स्टडी कर रहे हैं तो आपने डेटा एंट्री के बारे में जरूर सुना होगा तो आप ऑनलाइन डेटा entry करके पैसे कमा सकते हो। जैसा की आपको पता है घर बैठे आपको डेटा एंट्री का काम मिल जाता है।

डेटा एंट्री का सिंपल सा मतलब ये है कंप्यूटर या लैपटॉप में डेटा को MS Excel या Ms Word में एंटर करना। डेटा से मतलब जैसे किसी का नाम, birth डेट, पिता का नाम या address से है। इस काम को करने के लिए आपको फ्रीलान्स वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जैसे की Upwork, Guru.com या Fiver हैं।

फ्रीलांस वेबसाइट पर प्रोफाइल कैसे बनाये ?

Offline :- ऑफलाइन काम करके पैसे कमाने के लिए आप कोई जॉब कर सकते हैं जिससे की आप एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं और जॉब ढूंढने के लिए आप अपने नज़दीकी किसी कंपनी या मार्किट में जा सकते हैं। इसके बाद आप इंटरव्यू क्लियर करके और अपनी skills को शो करके जॉब प्राप्त कर सकते है।

अगर आप ऑनलाइन internet पर सर्च करना चाहते हैं तो Naukri.com, Indeed.com पर सर्च कर सकते हैं प्रोफाइल बना कर। इसके साथ आप एक app डाउनलोड कर सकते हैं जो में खुद भी यूज़ करता हूँ जिसका नाम है वर्क इंडिया ! जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

इसे भी जाने:-
वोटर आईडी का एपिक नंबर कैसे निकाले 3 तरीके in Hindi
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के लिए क्या करें?
18 तरह के प्रिंटर कौन से हैं जाने ?
क्या 8 तरह की टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं?

Conclusion of MS Office Kya Hai

आज के इस लेख में हमने जाना की MS Office Kya Hai और इसे सिख कर पैसे कैसे कमाए ? आशा करता हूँ आपको जानकारी अच्छी लगी होगी इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर कोई ओर जानकारी चाहिए MS Office से रिलेटेड तो कमेंट करके पूछ सकते हो।

जायदा पूछे गए प्रश्न – MS Office Kya Hai

एमएस ऑफिस में कितने सॉफ्टवेयर होते हैं?

MS ऑफिस में 7 प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी लिस्ट निचे दी गयी है :

*Microsoft Excel
*Microsoft Word
*Microsoft PowerPoint
*Microsoft Outlook
*Microsoft Access
*Microsoft Publisher
*Microsoft One Note

Leave a Comment

आप न करे ये गलती – AC खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान ! Mukhyamantri Ladli Behna Yojana – अब हर महीने मिलेंगे 1000 रूपए सीधा बैंक खाते में ! 5G Network Se Kya Nuksaan Ho Sakta Hai – 5G नेटवर्क से क्या नुकसान हो सकता है? Who gave right to vote in India – भारत में वोट का अधिकार किसने दिया? सस्ते में विदेश यात्रा करना चाहते है तो बिना visa के Travel कर सकते हैं।